ट्रैक्टर ट्राली के हुक में फंसने से बैलगाड़ी से जा रहे वृद्ध की मौत


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत को कोदैली गांव में शनिवार की दोपहर बैलगाड़ी से धान की फसल ले कर घर जा रहे एक वृद्ध की सामने से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली के हुक में फंस जाने से घसीटने पर स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम को कोदैली निवासी 58 वर्षीय कांशीराम यादव पिता खन्तू यादव जो अपने नाती के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे बैलगाड़ी लेकर अपने खेत जाकर खेत में कटे रखे धान की फसल को लेकर वापस घर/खलिहान आ रहा था तभी रास्ते में सामने की ओर से आ रहा मिट्टी ले कर बिना नंबर का ट्रैक्टर जिसे श्रीकांत तिवारी निवासी कुदैली ही चला रहा था के ट्राली के हुक में कांशीराम की गर्दन फंसकर घसिट गया जिससे काशीराम यादव की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन,सहा,उपनिरीक्षक आशीष सिंह,प्रधान आरक्षक शेख रशीद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पी,एम,हेतु जिला अस्पताल भेजा तथा ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त कर कार्यवाही की।

33 के व्ही के मेंटिनेंस कार्य के कारण 8 घंटे बिजली रहेगी बन्द


अनूपपुर

जिले के कोतमा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि सहायक अभियंता म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड उपसंभाग कोतमा अंतर्गत 132 के.व्ही कोतमा में 33 के.व्ही मेन बस बार एवं नई 33 के.व्ही जे.एम.सी. एवं आर.डी.एस.एस. फीडर के जम्फर कार्य एवं खराब कन्डकटर को बदलने संबंधी कार्य 17 नवम्बर को सम्पादित किया जायेगा। जिस कारण उपसंभाग कोतमा अतंर्गत उपकेन्द्र कोतमा, निगवानी, परासी, पसान, कदमटोला, बिजुरी, आमाडांड, क्योंटार से निकलने वाले समस्त 33/11 के.व्ही लाइनो का एवं 33 के. व्ही राजनगर, 33 के.व्ही बिजुरी, 33 कोतमा ओल्ड, 33 के.व्ही कोतमा न्यू, 33 के. व्ही कोलमाइन्स एवं 33 के.व्ही निगवानी फीडर का विद्युत प्रवाह प्रातः 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।

ज्ञातव्य हो कि कोतमा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कोतमा क्षेत्र हसदेव क्षेत्र मिलाकर लगभग 10 कोल माइंस है जिनकी विद्युत सप्लाई भी बाधित रहेगी । जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 5 खदानें एवं हसदेव क्षेत्र अंतर्गत पांच खदानें संचालित है जिनका भी विद्युत सप्लाई अवरोध होने के कारण प्रोडक्शन बाधित रहेगी।

समाचार 01 फ़ोटो 01

ट्रैक्टर ट्राली के हुक में फंसने से बैलगाड़ी से जा रहे वृद्ध की मौत

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत को कोदैली गांव में शनिवार की दोपहर बैलगाड़ी से धान की फसल ले कर घर जा रहे एक वृद्ध की सामने से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली के हुक में फंस जाने से घसीटने पर स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम को कोदैली निवासी 58 वर्षीय कांशीराम यादव पिता खन्तू यादव जो अपने नाती के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे बैलगाड़ी लेकर अपने खेत जाकर खेत में कटे रखे धान की फसल को लेकर वापस घर/खलिहान आ रहा था तभी रास्ते में सामने की ओर से आ रहा मिट्टी ले कर बिना नंबर का ट्रैक्टर जिसे श्रीकांत तिवारी निवासी कुदैली ही चला रहा था के ट्राली के हुक में कांशीराम की गर्दन फंसकर घसिट गया जिससे काशीराम यादव की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन,सहा,उपनिरीक्षक आशीष सिंह,प्रधान आरक्षक शेख रशीद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पी,एम,हेतु जिला अस्पताल भेजा तथा ट्रैक्टर को मय ट्रॉली सहित जप्त कर कार्यवाही की।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सड़क हादसे में एक की हुई मौत, 6 घायल, 2 मेडिकल कॉलेज रेफर

अनूपपुर 

जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रीवा अमरकंटक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक नेशनल मार्ग के नोनघटी घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भिजवाया गया। दीपांशु साहू उम्र 10 वर्ष और राजू साहू उम्र 30 वर्ष को पुष्पराजगढ़ से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी रायपुर के रहने वाले हैं। जो मैहर से दर्शन कर वापस अपने घर रायपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

वर्दी पहनकर खुलेआम छलकाए जाम, खाकी वर्दी पर लगा दाग, क्या यही है देशभक्ति जनसेवा

*यह दाग क्या टाइड से नही धुलेंगे? जिम्मेदारों ने मूंद रखी है आंख, खुलेआम छलक रहे हैं जाम*

अनूपपुर

पुलिस थानों में एक स्लोगन लिखा होता हैं देशभक्ति जनसेवा मगर यह स्लोगन कितना सही है यह सभी को पता है। थाने में बैठे पुलिसकर्मी इस स्लोगन की धज्जियां उड़ाने की कोई कसर नही छोड़ते हैं। खुलेआम बैठकर शराब पी रहे है और शराब का व्यवसाय करने वालो को खुली छूट देकर रखे हैं। सोशल मीडिया में एक पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर बैठकर शराब पीने की महफ़िल लगाकर बैठा है। यह पुलिसवाला कौन है, इस वायरल  फोटो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नही कर रहे हैं। मगर इस तरह वर्दी मर्यादा को तार तार करना कहा तक उचित है। इस पुलिस कर्मी ने जो वर्दी पर काला दाग लगाया है वह टाइड या सर्फ एक्सल से भी नही धुल पायेगा। एक तो पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सबसे पहले जिम्मेदार होता है और नागरिकों को सही तरीके से कानून का पालन करने के साथ ही शांति व्यवस्था और अपराधों में लगाम लगाने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन इन दिनों अनूपपुर जिले की पुलिस के कारनामे अब खुलेआम देखने को मिल रहे हैं आलम यह है कि जिला मुख्यालय के कई ऐसे होटल और दुकान है जहां पर पुलिस स्वयं बैठकर वर्दी पहने खुलेआम जाम छलकते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि जिला मुख्यालय से सटे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-मोटे दुकान संचालित हैं और उन दुकानों में इन दिनों लगातार अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। वही शराब बिक्री को पुलिस द्वारा लगातार संरक्षण भी दिया जा रहा है। कोतवाली पुलिस और चचाई पुलिस के कुछ विशेष वर्दीधारी तो ऐसे लोगो को अभय दान देकर रखे हैं और उन्हें दुकानों से शराब लेकर खुलेआम जाम छलक रहे हैं।

*पुलिस पर उठ रहे सवाल*

इन दिनों पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं आलम यह है कि पुलिस अपने आसपास के क्षेत्र में जाकर अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने के साथ ही वहां पर बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। ड्यूटी टाइम पर पुलिस गुमटियों में बैठकर जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। पुलिस की इस तरह की हरकतों के कारण अब अवैध शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है यदि पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब विक्रेता आ जाता है तो वह सुरक्षित रहता है अन्यथा उसके ऊपर कार्यवाही की जाती है।

*खुलेआम शराब की बिक्री*

जिला मुख्यालय के आसपास जैतहरी मुख्य मार्ग कोतमा मुख्य मार्ग चचाई मुख्य मार्ग समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है और वहीं पर बैठकर शराब पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है बल्कि थाना पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी इन ठिकानों पर अपनी सेटिंग जमाये हुए हैं वहीं कुछ तो ऐसे हैं कि कमीशन लेने के साथ ही वहीं पर बैठकर शराब भी पीते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की गतिविधि पर कोतवाली पुलिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर जिम्मेदार इस तरह की गतिविधि पर चुप्पी क्यों साध रखे हैं।

*देशभक्ति जनसेवा के नाम पर दाग*

पुलिस कानून और शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए होता है लेकिन अगर पुलिस ही कानून की धज्जियां उड़ाने लग जाये तो फिर कानून व्यवस्था कैसे चलेगी। जिले में आलम यह है कि चचाई पुलिस और पुलिस वर्दी पहने हुए खुलेआम जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। चचाई थाना और कोतवाली अनुपपुर में पदस्थ पुलिसकर्मी खुलेआम शराब पी रहे हैं और वर्दी पर दाग लगा रहे हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अत्यंत पवित्र और शुभ है मैकल पर्वत यात्रा -- उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला

*कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर अमरकंटक से छः दिवसीय  मैकल पर्वत परिक्रमा प्रारंभ*

अनूपपुर

मैकल पर्वत की शुभ यात्रा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयत्नों में सहभागी होगा। मां नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति भारतवर्ष के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माता नर्मदा जी की उद्गम नगरी अमरकंटक में माई की बगिया से मैकल पर्वत परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। 21 नवंबर तक  लगभग 70 किलोमीटर मैकल पर्वत की परिक्रमा यात्रा प्रथम‌ दिवस अमरकंटक के गणेश धूना माई की बगिया से प्रारंभ होकर अमरकंटक, कबीर चबूतरा हो कर जगतपुर पहुंची। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री विंध्य रत्न पं राजेन्द्र शुक्ला परिक्रमा वासियों और संतों से मिलने जगतपुर पहुंचे। उन्होंने यहाँ श्रद्धालुओं के साथ माता नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर आरती की। 

*कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित*

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ विभाग प्रचार राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, गौ संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे साथ हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।परिक्रमावासियों, श्रद्धालुओं,गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आयोजकों द्वारा मैकल पर्वत की पवित्र आध्यात्मिक यात्रा सनातन परंपरा को बढाने वाली है। उन्होंने कहा कि यह सब नर्मदा मैया के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से हो रहा है।उल्लेखनीय है कि मैकल पर्वत परिक्रमा को  लेकर श्रद्धालु आमजन समाजसेवी पवित्र अमरकंटक के सभी समुदाय के लोगों एवं परिक्रमा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा में उपस्थित सतपुड़ा पर्वत श्रेणी का मैकल पर्वत पूर्वी विस्तार है। अनूपपुर जिले के अमरकंटक के मां नर्मदा मैकल परिक्रमा समिति भारतवर्ष,गणेश धुना आश्रम के तत्वावधान में पर्वत राज मैकल अमरकंटक की लगभग 70 किलोमीटर लंबी पैदल परिक्रमा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना और संकल्प के साथ कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर शुक्रवार को गणेश धूना आश्रम अमरकंटक से हुआ। इस  छः दिवसीय की पैदल यात्रा का समापन 21 नवंबर गुरुवार को गणेश धुना अमरकंटक में होगा। 

उल्लेखनीय है कि मां नर्मदा मैकल पर्वत राज परिक्रमा  माँ नर्मदा के आशीर्वाद और परमपूज्य सीताराम जी महाराज के नेतृत्व और संत भगवान दास महाराज के अगुवाई में किया जा रहा है। रात्रि विश्राम से पूर्व भजन संकीर्तन मां नर्मदा के तटवर्ती घाट स्थित ग्राम जगतपुर कंरजिया में देर रात तक चलता रहा।। 16 नवंबर को यह यात्रा प्रारंभ होकर जोगी कुंड नर्मदा घाट करंजिया में विश्राम करेगी। तथा 17 नवंबर को यहां से यात्रा प्रारंभ होकर जलेश्वर महादेव तीर्थ में विश्राम भोजन एवं संकीर्तन करेगी। जलेश्वर महादेव तीर्थ से 18 नवंबर को बालभोग के साथ परिक्रमा पुनः प्रारंभ होगी तथा रात्रि विश्राम एवं भोजन पकरिया में होगा। 19 नवंबर को ग्राम पकरिया से यात्रा माई के मंडप तक रहेगी तथा माई के मंडप से 20 नवंबर को यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम आमाडोब मैं रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। ग्राम आमाडोब से 21 नवंबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होकर गणेश धूना अमरकंटक माई की बगिया में परिक्रमा का समापन होगा तथा यहां पर कन्या पूजन कन्या भोजन, हवन पूजन भंडारा आयोजित होगा।  अमरकंटक पर्वत परिक्रमा यात्रा के संयोजक महंत भगवान दास है जो कि गणेश धुना माई की बगिया अमरकंटक के मंहत है वही पर यात्रा के संरक्षक 1008 श्री मां नर्मदा सीताराम महाराज हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

धोखाधड़ी का पुनः शिकार हुआ किसान, मजदूर एवं महिलाओं की हक़ की शान्ति पूर्ण आंदोलन

*समस्याओं का निराकरण के लिए टकटकी लगाए किसान मजदूर एवं महिलाएं*

अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के आह्वान पर विगत दिवस 16 अक्टूबर से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज एवं कानूनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । इस दरम्यान 22 एवं 23 अक्टूबर को 35-40 किलोमीटर की दूरी तमाम प्रकार के कठिनाइयों भरा पदयात्रा कर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार के नाम से संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था ।

27 अक्टूबर को जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी आर एन ठाकुर धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियो को आश्वासन दिया था कि 28 अक्टूबर को त्रिपक्षी वार्ता आयोजित कर समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा । जिससे सैकड़ो के तादाद में उत्साहित किसान,मजदूर एवं महिलाएं 28 अक्टूबर को इंतजार करते रहे कि अब उसके दुःख की घड़ी का आखिरी समय नजदीक आ गया है,किंतु त्रिपक्षी वार्ता आयोजित नहीं करवाया गया और ना ही समस्याओं का समाधान करवाया गया । 

 उल्लेखनीय है कि किसान मजदूर एवं महिलाएं लगातार पुनर्वास नीति को लागू करवाए जाने तथा श्रम कानून से संबंधित सुविधाएं दिलाए जाने की मांग करते रहे हैं किंतु मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन एवं प्रशासन के मिली भगत से किसान , मजदूर तथा महिलाओं को अपनी जायज एवं कानूनी हकों से वंचित होना पड़ रहा है । एक बार पुनः किसान मजदूर एवं महिलाओं की उम्मीद तब बनी जब जिला प्रशासन के अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी के द्वारा 4 नवंबर को पत्र जारी कर 14 नवंबर को त्रिपक्षी वार्ता आयोजित कर समस्याओं का निराकरण करवाए जाने हेतु लिखित पत्राचार किया था। किंतु पुनः सैकड़ो के तादाद में अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए टकटकी निगाह लगाए किसान मजदूर एवं महिलाएं,अपने आप को ठगा महसूस किया जब त्रिपक्षी वार्ता के लिए मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन  नहीं आए । सवाल उठता है कि किसान मजदूर एवं महिलाएं अपनी समस्याओं का निराकरण करवाए जाने के लिए जाए तो जाए कहां , और उसकी जायज एवं कानूनी हकों के रक्षा कौन करेगा  , कहां से होगी किसान मजदूर एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, आखिर औद्योगिक विवादों को बढ़ावा देने में  क्या फायदा होगा, इन तमाम प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहें हैं। 

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी, संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर दिनांक 26 नवंबर को जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रदर्शन करेगी एवं 15 दिसम्बर के बाद एक बार पुनः जैतहरी से पदयात्रा कर संभागायुक्त कार्यालय संभाग शहडोल के समक्ष डेरा डालो घेरा-डालो आंदोलन चलाने का संकल्प लिया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के खिलाफ़ संघर्ष तेज करो -हरिद्वार सिंह

*एटक के सम्मेलन में कामरेड उग्रभान मिश्रा अध्यक्ष व कामरेड रिषी तिवारी सचिव बने*

अनूपपुर

जमुना कोतमा क्षेत्र का सम्मेलन केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं कामरेड हरिद्वार सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सम्मेलन के प्रारम्भ मे कामरेड हरिद्वार सिंह ने झंडातोलन कर शहीद बेदी पर पुष्प चढाकर प्रारम्भ किया हाल में एटक के लड़ाकू साथि कामरेड रामकुमार को एक मीनट मौन होकर श्रद्धांजलि दी गयी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि एटक ने 105 बर्ष पुरे कर है मज़दूर आंदोलन क दम पर 44 श्रम कानून बने सार्वजनिक क्षेत्र का निर्माण हुआ करोड़ों लोगों को रोज़गार मिले बुढ़ापे के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच बनाया गया आज देश में पूँजीपतियों का राज है ऐसी परिस्थिति में मज़दूरों को सड़कों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है देश के तमाम किसान संगठनों ने सरकार से दो दो हाथ करने का फ़ैसला किया है इसी संदर्भ में देश दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं 103 किसान संगठनों ने मिलकर 26 नवम्बर 2024 को आंदोलन पर जाने का फ़ैसला किया है हमें आंदोलन में बढ़ चढ कर हिस्सा लेना है आंदोलन के लिए एक मज़बूत संगठन की जरुरत है आज के क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधि गण इसका बिशेष ध्यान रखेंगे केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने कहा कि नियमित मज़दूरों के साथ साथ ठेका मज़दूरों को गोलबंद करना चाहिए सम्मेलन को उपमहासचिव कामरेड नागेंद्र सिंह हसदेव क्षेत्र के सचिव कामरेड कन्हैया सिंह चिरीमीरी क्षेत्र के सचिव कामरेड लिंगराज नायक भटगाँव क्षेत्र के सचिव कामरेड मनोज पांडेय बिश्रामपुर क्षेत्र के सचिव कामरेड पंकज गर्ग सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड रावेंद्द शुक्ला ने भी संबोधित किया संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया सम्मेलन मे 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में 14 जमुना कोतमा क्षेत्र के साथियों ने बहस में भाग लिया तत्पश्चात्  सर्वसम्मति से कामरेड उग्रभान मिश्रा अध्यक्ष कामरेड राजकुमार शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड रिषी तिवारी को क्षेत्रीय सचिव कामरेड पंचू यादव कोषाध्यक्ष कामरेड मुबारक को संगठन सचिव के पद पर रखा गया कामरेड मुरली को उपाध्यक्ष सभी शाखाओं के अध्यक्ष को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं शाखा सचिवों को क्षेत्रीय संयुक्त सचिव चुना गया है अगली बैठक में युनिटों से नाम लेकर कमेटी पूर्ण की जायेगी सम्मेलन में कामरेड राजकुमार शर्मा ने सभी आगन्तुकों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया भोजनों परान्त सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त हुआ।

समाचार 07 फ़ोटो 07

तीन माह में 7.64 लाख साइबर फ्राड के मामले में पुलिस ने फरियादियों को वापस कराए रुपए

शहडोल 

जिले में साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इन्हें प्राथमिकता से लेते हुए तीन माह में साइबर फ्रॉड के मामलों में 7 लाख से अधिक की रकम वापस करवाई है। रकम वापस होने पर शहडोल पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है।

दरअसल, लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल लगातार साइबर अपराधों की रोकथाम और पीड़ित व्यक्तियों के खातों से गायब हुई राशि को रिकवर कराने के भरसक प्रयास कर रही है। साथ ही, पुलिस विभाग स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है। 

बताया गया कि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पुलिस ने साइबर फ्रॉड के अलग-अलग मामलों में पीड़ितों के 7,64,515 रुपए रिकवर कर उन्हें वापस किए। इनमें पहला मामला धनपुरी निवासी नीलेश कुमार मिश्र का था, जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया गया। लिंक खोलने पर उनके क्रेडिट कार्ड से 59,900 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। साइबर सेल ने संबंधित बैंक और नोडल से संपर्क कर राशि होल्ड कराई और पूरी रकम वापस कराई।

इसी तरह मेडिकल कॉलेज निवासी हर्षिता शर्मा ने शिकायत की थी कि एक अज्ञात नंबर से कॉल कर उसे परिचित बताया गया और धोखे में रखकर ऑनलाइन माध्यम से 45,000 रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड की राशि होल्ड कराई गई और संबंधित बैंक एवं नोडल से संपर्क कर संपूर्ण राशि वापस दिलाई गई।

ऐसे कई मामलों में पुलिस ने गंभीरता से काम करते हुए साइबर फ्रॉड में गई रकम को वापस करवाया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में यह कार्रवाई निरंतर जारी है। साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा, केशव धाकड़ और पूरी साइबर टीम इस कार्रवाई में शामिल है।

साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे रकम ऐंठते हैं। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। अगर किसी के साथ फ्रॉड हो जाए, तो बिना देरी किए इसकी सूचना संबंधित थाने या साइबर सेल में दें। पुलिस लगातार प्रयास करती है कि लोगों की रकम वापस मिल जाए।

समाचार 08 फ़ोटो 08

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से मवेशी चरा रहे अधेड़ की मौत, दो मवेशियों ने भी तोड़ा दम

शहड़ोल

जिले के देवलौंद थाना अंतर्गत मवेशी चरा रहे अधेड़ को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना में दो मवेशियों की भी मौत होने के बाद लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया है। घटना देवलौंद के जगमल गांव में शनिवार की दोपहर 12 बजे की है।

बताया गया की त्रिभुवन पिता रामशरण उम्र 55 वर्ष निवासी जगमल अपने मवेशियों को लेकर सड़क किनारे लगे जंगल में चरा रहा था। तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे कुचल दिया। वाहन की चपेट में आने से अधेड़ एवं उसके दो मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े जब तक वाहन छोड़कर बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।

अधेड़ एवं मवेशियों की मौत से नाराज लोगों ने सड़क पर बैठकर मार्ग को जाम कर दिया। यह मार्ग समधिन से बुढ़वा गांव को जोड़ता है। घटना की जानकारी कुछ लोगों ने थाना पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद देवलौंद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझकर लोगों को सड़क से हटवाया गया। उसके बाद मार्ग को शुरू करवाया गया है। ग्रामीणों की मांग थी कि वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इसी मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया था। थाना प्रभारी डी के दहिया ने बताया कि मौके से बोलेरो वाहन को जब्त किया है। चालक की तलाश पुलिस कर रही है, दुर्घटना में अधेड़ एवं दो मवेशियों की मौत हुई है। पुलिस मामले पर जांच कर रही है। बोलेरो वाहन के नंबर से पुलिस चालक एवं वाहन मालिक का पता लग रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget