समाचार 01 फोटो 01
रामकथा के कलश यात्रा में 21 सौ महिलाएं रामकलश लेकर होगी शामिल
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा 19 से 27 नवंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को श्री राम सेवा समिति के आयोजको ने प्रेस वार्ता में दी।
आयोजको ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शायः 6 बजे कहेंगे। रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर से कलश यात्रा होगी जिसमे 21 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास कलश यात्रा प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे। नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को मिलेगा। पहले दिन श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन गमन व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
आपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन व बिक्री करने वाले दो ठिकाने पर की गई कार्यवाही
*2.15 लाख का 22 किलो गांजा जप्त, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनूपपुर
जिले के कोतमा पुलिस द्वारा थाना स्तर पर दो टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई , मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरौध का संतोष यादव अपने घर बाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु छुपा कर रखा है, सूचना की तस्दीक हेतु मौके से दबिश दी गई , तलाशी के दौरान घर के पीछे एक काले रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया जिसमें कुल 20 पैकेट वजन 20.697 किलो ग्राम होना पाया गया, जिसके संबंध में आरोपी संतोष यादव पिता स्व. धन्ना यादव उम्र 45 साल निवासी खमरौध से पूछताछ की गई तो बताया कि ग्राम खोडरी के राजकुमार उर्फ चरखा पिता दिल भरण जायसवाल उम्र 32 साल एवं सूरज तिवारी पिता रामेश्वर तिवारी उम्र 29 साल दोनों निवासी खोडरी के द्वारा बिक्री हेतु लाकर रखना बताया मौके से 20 किलो 697 ग्राम मादक पदार्थ गंज कुल कीमती 2 लाख मौके से जप्त की गई, आरोपी संतोष यादव को अभिरक्षा में लेकर मामले के अन्य आरोपी राजकुमार उर्फ चरखा एवं सूरज तिवारी की पता तलाश खोडरी में किया दस्तयाब होने पर पूछतांछ किया गया जो आरोपी संतोष यादव को बिक्री हेतु देना बताएं हैं, सूरज तिवारी द्वारा सुमित जायसवाल निवासी खोडरी की पिकअप से ले जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा देना बताया है उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध सदर का घटना पारित करना पाए जाने पर उक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, तथा आरोपी संतोष यादव निवासी खमरौध ,राजकुमार उर्फ चरखा सूरज तिवारी अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया ह।
दूसरी टीम के द्वार मुखबिर की सूचना पर एल आई सी ऑफिस के पीछे कोतमा में अवैध मादक पदार्थ गांजा राजेंद्र अहिरवार पिता सुकलू निवासी एल आई सी ऑफिस के पीछे कोतमा के द्वारा बिक्री किया जा रहा है सूचना पर मौके से रेड कार्रवाई की गई तो राजेंद्र अहिरवार के पास से 1.490 किलोग्राम गांजा कीमती 15000/-पाया गया उक्त संबंध में पूछतांछ करने पर बताया कि ग्राम खमरौध के संतोष यादव पिता स्व. धन्ना यादव के पास से बिक्री हेतु लेकर आना बताया है उक्त मादक पदार्थ गांजा आरोपी राजेंद्र से जप्त कर आरोपी राजेंद्र यादव राजेंद्र अहिरवार पिता सुकलू निवासी कोतमा एवं अपराध क्रमांक 452/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोप संतोष यादव पिता धन्ना यादव निवासी खमरौध को भी मामले में गिरफ्तारी की गई है उक्त आरोपियों के द्वारा घटना करना पाए जाने पर आरोपी राजेंद्र अहिरवार एवं संतोष यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
वनमाली सृजन केंद्र का आज शुभारंभ, वनमाली पत्रिका के अंक का विमोचन होगा
*निबंध लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण के प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र होगा वितरण*
अनूपपुर
बनमली सृजन केंद्र अनूपपुर का कल भव्य शुभारंभ होने जा रहा है इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय तुलसी महाविद्यालय से सेवा निवृत्त प्राचार्य परमानंद तिवारी एवं शासकीय तुलसी महाविद्यालय से हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ दीपक गुप्ता होंगे। इस अवसर पर काव्य पाठ के साथ साथ "हिंदी हमें जोड़ती है" विषय पर व्याख्यान होंगे। यह केंद्र कल से अपना कार्य प्रारंभ करते हुए आंचलिक प्रतिभाओं(रचनाकारों) को उभारने और प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मंच प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर वनमाली पत्रिका के सितंबर अक्टूबर अंक का विमोचन होगा। कार्यक्रम के पूर्व की गतिविधियों के तहत अनेक स्कूलों में निबंध लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। बताते चलें वनमाली सृजन पीठ वनमाली की लेखन यात्रा से प्रेरित है, जो साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया एक मानद उपक्रम है। ग्रामीण रचनाकारों को शहरी रचनाकारों के समान ही अवसर मिलना चाहिए, इस मूल अवधारणा पर आधारित यह उपक्रम सभाएँ, चर्चाएँ और अन्य साहित्यिक प्रवचन आयोजित करता है। वनमाली सृजन पीठ, हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के विस्तार के लिए लेखनरत साहित्यकारों को प्रतिष्ठित वनमाली राष्ट्रीय सम्मान, की परंपरा डाली है. इसमें वन्माली कथा शीर्ष सम्मान, राष्ट्रीय कथा सम्मान, प्रवासी भारतीय कथा सम्मान, तथा वनमाली विज्ञान कथा सम्मान एवं मध्य प्रदेश कथा सम्मान और युवा कथा सम्मान सहित पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया जाता है. संपूर्ण भारतवर्ष में वनमाली सृजन पीठ की स्थापना की गई है सृजन पीठ मुख्यालय के माध्यम से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास के नये आयाम तय किए हैं. सुदूर ग्राम्यांचल एवं कस्बों के कला, साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों की गतिविधियों को बढ़ावा देने में निरंतर सक्रिय वनमाली सृजन केन्द्रो की स्थापना जिले एवं आंचलिक स्तर पर की गई है. जिसमें आंचलिक प्रतिभाओं को उभारने और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें प्रस्तुत करने की कोशिश की जाती है. सभी सृजन केंद्रों की आपसी गतिविधियों को साझा करने के लिए “वनमाली वार्ता पत्रिका” का प्रकाशन ऑनलाइन किया जा रहा है. वनमाली सृजन पीठ भोपाल ने अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव का आयोजन कर वैश्विक स्तर पर एक स्वर्णिम मुकाम बनाया है
कथा साहित्य के अतिरिक्त ‘वनमाली’ का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के अग्रगण्य शिक्षाविदों में थे। गांधी के आव्हान पर कई वर्षों तक प्रौढ़ शिक्षा के काम में लगे रहे। फिर शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं उपसंचालक के रूप में उन्होंने बिलासपुर, खंडवा और भोपाल में कार्य किया और इस बीच अपनी पुस्तकों के माध्यम से, शालाओं और शिक्षण विधियों में नवाचार के कारण और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद् की समिति के सदस्य के रूप में शिक्षा जगत में उन्होंने महत्वपूर्ण जगह बना ली थी। 1962 में डाॅ. राधाकृष्णन के हाथों उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित किया गया। वनमाली का जन्म 1 अगस्त 1912 को आगरा में हुआ। उन्होंने अपना पूरा जीवन मध्यप्रदेश में ही गुजारा और 30 अप्रैल 1976 को भोपाल में उनका निधन हुआ। उनका पहला कथा संग्रह ‘जिल्दसाज’ उनकी मृत्यु के बाद 1983 में तथा ‘प्रतिनिधि कहानियाँ’ के नाम से दूसरा संग्रह 1995 में प्रकाशित हुआ था। वर्ष 2008 में वनमाली समग्र का पहला खण्ड तथा वर्ष 2011 में संतोष चौबे के संपादन में ‘वनमाली स्मृति’ तथा ‘वनमाली सृजन’ शीर्षक से दो खण्ड और भी प्रकाशित हुए हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
नीलकंठ के ओवरलोड ट्रकों से किया जा रहा वायु प्रदूषण, ग्राम वासी परेशान
अनूपपुर
जिले की ऊर्जा धानी कहे जाने वाली जमुना कोतमा क्षेत्र की जीवनदायिनी आमाडाड खुली खदान परियोजना जो जमुना कोतमा क्षेत्र की टारगेट को नवागत महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही टारगेट को हासिल करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए लगातार उत्पादन एवं उत्पादकता पर दिनों दिन वृद्धि कर रही है।
*नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां*
एसईसीएल द्वारा उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एन आई एम एल कंपनी को उत्पादन के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग तथा क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए एसईसीएल द्वारा अनुबंध किया गया! नीलकंठ कंपनी राष्ट्रीय स्तर की कंपनी होने के साथ-साथ नई तकनीकी की मशीनरी के साथ क्षेत्र में काम करने के लिए आई l इस कंपनी के आने से स्थानीय बेरोजगार युवकों में रोजगार की एक आस जगी किंतु कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा लेन देन कर युवकों को नौकरी देने का भी प्रकरण आया।
*ओवरलोड हो रहा परिवहन*
आमाडंड खुली खदान परियोजना से गोविंदा साइडिंग तक परिवहन करने का भी काम नीलकंठ कंपनी को दिया गया है जिसमें कंपनी के ट्रिपर द्वारा परिवहन का कार्य किया जाता है जिसमें 30 टन पासिंग अप्रूव्ड है उसमें 35 से 38 टन लोड कर कोयला साइडिंग लाया जाता है जिसके चलते पयारी, निमहा गांव सहित नपा क्षेत्र कोतमा और भालूमाड़ा निवासी भी पूरी तरह से वायु प्रदूषण की धुंध में क्षेत्रवासी परेशान है साथ ही गंभीर स्वास्थ्य की बीमारियों से ग्रसित होने का भय बना रहता है। इस विषय में जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी चर्चा के दौरान बताया कि उत्पादन एवं उत्पादकता के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है और उसके लिए हम तत्काल फोग मशीन लगाकर पानी का छिड़काव तथा स्वीप मशीन के माध्यम से सड़क की धूल उठाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और जल्द ही पर्यावरण को लेकर हम कार्य करेंगे!
समाचार 05
शैलेंद्र विश्वकर्मा को पितृ शोक,पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त
अनूपपुर
जिले में ईटीवी भारत की संवाददाता शैलेंद्र विश्वकर्मा के पिता लालमणि विश्वकर्मा का हृदय गति रुक जाने से रीवा में देव गवन हो गया! वे अपने पीछे चार पुत्र एवं नाती पोतों से भरा परिवार छोड़कर चले गए दिवंगत लालमणि विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार निवास स्थान ग्राम कुशियारा के मोक्ष धाम में किया गया । इस दुख की बेला में जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ ने संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना कि उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी,चैतन्य मिश्रा,अमित शुक्ल, संतोष मिश्रा, भगवानदास मिश्रा, सुरेश शर्मा,अभय पाठक,राजेश सिंह,अरुण त्रिपाठी,आनंद पांडे,रमाकांत शुक्ला, विनोद पांडे .आर सी मिश्रा,अमीन वारसी,दिवाकर विश्वकर्मा,मृगेंद्र सिंह,चंदन केवट,पुनीत सेन,अभिषेक द्विवेदी,प्रदीप मिश्रा,रामभुवन गौतम,धर्मेंद्र तिवारी,हिमांशु पासी,दुर्गा प्रसाद यादव,श्याम तिवारी,संस्कार गौतम,नीरज द्विवेदी,मुख्तार अहमद,दिनेश केवट,बबलू पंडित,सुशील पांडे,सुनील साहू,प्रकाश सिंह परिहार,चंद्रिका चंद्रा,रवि ओझा,ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
समाचार 06 फ़ोटो 06,07
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का है मूल अधिकार- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शहड़ोल
राज्यपाल मंगूलाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में जनजातीय कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। पीएम जन मन योजना और सिकलसेल उन्मूलन मिशन, जनजाति कल्याण का महाभियान है। इस महाभियान में राज्य सरकार द्वारा जनजाति कल्याण के बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। अनेक विभागों के माध्यम से अति पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में लाने के कारगर प्रयास लगातार जारी है।।
राज्यपाल ने कहा कि सिकलसेल उन्मूलन मिशन का संकल्प मध्यप्रदेश की धरती से लिया जाना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सिकलसेल उन्मूलन की दिशा में जाँच और जागरूकता के कार्य सघन स्तर पर किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 82 लाख लोगों की सिकलसेल स्क्रीनिंग पूर्ण हो गई है। राज्यपाल ने शहडोल ज़िले के सिकल सेल जाँच कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सिकल सेल कार्ड वितरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*जनजातीय समाज का है मूल अधिकार*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार है। इसे अंग्रेज उनसे छीनना चाहते थे। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार, अनाचार के खिलाफ जनजातीय समाज को खड़ा किया और अंग्रेजों के खिलाफ दो स्तरों पर लड़ाई लड़ी। एक और उन्होंने जनजातीय समाज के मूल अधिकार की रक्षा की और दूसरी ओर ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ कर हमारे जनजातीय भाइयों को ईसाई बनाने के कुत्सित प्रयासों को ध्वस्त किया। आज हम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें हृदय से स्मरण और नमन करते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को देश के समक्ष लाने का अभियान चलाया है। उन्होंने प्रतिवर्ष देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय मध्य प्रदेश में ही लिया। आज पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही है। भगवान बिरसा मुंडा का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शक है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनजाति गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। आज महान जनजाति नायक श्री बादल घोई और श्री शंकर शाह रघुनाथ शाह के संग्रहालय का लोकार्पण किया जा रहा है। टंट्या मामा भील मालवा क्षेत्र के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। प्रदेश में खरगोन के नए विश्वविद्यालय का नाम क्रांतिवीर टंट्या मामा विश्वविद्यालय रखा जा रहा है। महू के पास रेलवे स्टेशन का भी नामकरण उनके नाम पर किया गया है। प्रदेश में कोदो, कुटकी को प्रोत्साहित करने के लिए रानी दुर्गावती योजना चलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजाति समाज के विकास और कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। नदी जोड़ो अभियान का लाभ पूरे देश को मिलेगा। बाणसागर परियोजना का पानी अब शहडोल जिले को भी मिलेगा। शहडोल में स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा। सरकारी सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल होता है और पास में हवाई पट्टी है तो उसे उपचार के लिए हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया जाएगा।
*भूमिपूजन एवं लोकार्पण*
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान 229.66 करोड़ रूपये की लागत से 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किये। जिसमें 68.15 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 161.51 करोड़ रुपये की लागत के 43 विकास कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम गुटुम्ब, शैला नृत्य, करमा जैसे अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग, आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्या निकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनजातीय समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के नागरिक मौजूद रहे। विधायक मनीषा सिंह ने आभार माना।
समाचार 09 फोटी 09
मनाई बिरसा मुंडा जयंती, छात्रों ने बनाई आकर्षक रंगोली, किया आदिवासी लोक नृत्य
उमरिया
जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र उमरिया(म.प्र) माय भारत के जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह व लेखापाल मनीष चौहान के मार्गदर्शन पर वालंटियर के द्वारा शा. उत्कृष्ट जनजातीय कन्या छात्रावास आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत छात्रावास में रंगोली और आदिवासी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन ने छात्राओं में कला और रचनात्मकता को नई दिशा दी। 100 से अधिक छात्रों की भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।15 नवंबर को आदिवासी समाज के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस पाली थाना निरीक्षक मदनलाल मारवी ने अपने संबोधन में कहा कि, कला सिर्फ अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज के बदलाव का भी सशक्त उपकरण है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। बल्कि, जनजातीय नायकों के प्रति सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना था।
छात्रावास अधिक्षिका अर्चना सिंह ने बताया कि 25 साल की उम्र में अपने देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले भगवान बिरसा मुंडा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के जनजातीय और क्रांति के वीर योद्धा के रूप में हमेशा पूरा देश याद करेगा। वालंटियर हिमांशु तिवारी ने उपस्थित छात्राओं को बताया की राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस का महत्व केवल बिरसा मुंडा जी के योगदान को याद करने तक सीमित नहीं है। यह जनजातीय समाज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का जश्न मनाने का भी दिन है। जनजातीय समाज ने भारत के इतिहास में अहम भूमिका निभाई है। यह गौरव दिवस उनकी सांस्कृतिक धरोहर, संघर्षों और उपलब्धियों का सम्मान करता है। यह अवसर सभी भारतीयों को यह याद दिलाने का भी है कि जनजातीय समाज भारत की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण व अभिन्न हिस्सा है और उनके योगदान को हमें सदैव संजोकर रखना चाहिए।
समाचार 08
रोजगार की तलाश में घर से निकला युवक गम्भीर हालत में मिला
उमरिया
उमरिया स्टेशन से 100 मीटर दूर मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा निवासी ब्रजेश पिता सोभे सिंह उम्र 23 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हालत में मिला है,रेल कर्मियों की जानकारी पर मौके पर 108 पहुंची है और घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है।घायल युवक की हालत देख प्राथमिक दृष्ट्या ट्रेन हादसा प्रतीत होता है,पर बताया जाता है कि घायल युवक मारपीट होने की बात कह रहा है,जिन कारणों से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।सूत्रों की माने तो घायल युवक रोजगार की तलाश में अपने दो से तीन साथियों के साथ किसी दूसरे प्रदेश जाने अपने ग्राम पटेहरा से निकला था,परन्तु दूसरे दिन सुबह को गम्भीर रूप से घायल हालात में मिलना सन्देह खड़ा करता है,बताया यह भी जाता है कि जिन साथियों के साथ घायल युवक घर से निकला था,उनमें से कोई भी साथी घायल युवक के पास नही है।फिलहाल इस मामले में युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ युवक इलाजरत है।