पुलिस पर हमला करने वालों 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

जिले के धनपुरी पुलिस ने संग्राम सिंह दफाई में जुआ एक्ट के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई। जुआड़ियो में से एक व्यक्ति बासु सिंह पकड़ा गया। बासु सिंह के परिजनों के द्वारा फरियादी व पुलिसवालों को अश्लील माँ बहन की गालियां देने लगे एवं भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर बासू सिंह व उसके परिजनों के द्वारा पत्थर से पुलिस कर्मियों को मारने लगे जिससे फरियादी व पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई। जिसकि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उक्त अपराध मे नोटिस तामिल करने पुलिस टीम गयी तो उक्त सभी आरोपियों द्वारा पुलिस टीम का रास्ता रोककर झगडा वाद विवाद किय गया एवं जनकनंदिनी के द्वारा बेस बास के बल्ला से शासकीय वाहन मे मारकर उसे क्षतिग्रस्त किया गया। जिससे सहायक उप निरीक्षक अंजना अहिरवार को चोटे आई। जिस पर थाना धनपुरी में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों क्रमशः विक्रम सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 30 वर्ष, बासू प्रताप सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 22 वर्ष, जनकनंदनी सिंह पति स्व.विजय सिंह उम्र 48 वर्ष, जयनंदनी उर्फ वर्षा सिंह पिता स्व. विजय सिंह उम्र 28 वर्ष, साक्षी सिंह पिता स्व.विजय सिंह उम्र 26 वर्ष एवं नूतन कोल पिता श्यामकरण कोल उम्र 46 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं. 17/20 संग्राम सिंह दफाई धनपुरी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश कर माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।

देवउठनी एकादशी पर संतो ने 11 हजार दीप जलाकर मनाया दीपोत्सव पर्व

*अमरकंटक के नर्मदा तट के रामघाट पर की गई महाआरती*


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में प्रथम बार संतो द्वारा ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जिसके मुख्य यजमान कलेक्टर हर्षल पंचोली परिवार सहित शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किया।

दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, यजमान द्वारा दीप प्रज्वलित, काशी के ब्राम्हणों द्वारा महाआरती की गई। संत मंडल अध्यक्ष द्वारा आशीर्वचन, आतिशबाजी की गई। समाप्तिी उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। अमरकंटक संत मंडल के पदाधिकारियों ने देव उठनी एकादशी पर्व पर नर्मदा तट के रामघाट के दोनो तटों दीप जलाकर दीपदान कर महाआरती की गई। दोनो तटो पर लाइटिंग, झालर से पूरा तट के साथ सड़क और घाटों पर भव्य लाइटिंग से रोशनी प्रकाशित रहीं।

नर्मदा के दोनो तटो पर व्यवस्था कायम रखने हेतु टोलियां बनाकर सेवा कार्य पर तैनात किया गया। घाटों को रंगोली से सजाया गया। सैकड़ों वालेंटियरों ने खास टीशर्ट पहने नजर आएं। जो ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित करने में मदद की गई। संत मंडल के आह्वान पर जनमानस समय पर पहुंच कर दीपोत्सव पर्व, मां नर्मदा की महाआरती में सम्मिलित कर जीवन पवित्र और पुण्यदायी बनाया।

*चलाया स्वच्छता अभियान*

पवित्र अमरकंटक, निर्मल नर्मदा का संदेश जन जन तक पहुंचे अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय देवउठनी एकादशी पूर्व सोमवार को अमरकंटक के सभी संत महात्मा और भक्तजन सोमवार को प्रातः 8 बजे से नर्मदा तट रामघाट उत्तर और दक्षिण तटो पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ अमरकंटक का संदेश देते हुए स्वच्छ बनाए रखने में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन की गई।

कार्यक्रम में अमरकंटक संत मंडल के संरक्षक स्वामी नर्मदानंद  महाराज, स्वामी हिमांद्री मुनि महाराज, स्वामी जगदीशानंद महाराज, संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास महाराज, उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य महाराज, सचिव स्वामी लवलीन महाराज, स्वामी राजेश , स्वामी रामानंद , प्रवीण ब्रम्हचारी , स्वामी अखिलेश्वर दास , फलाहारी आश्रम से उपाध्याय, मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे, मारकंडेय आश्रम से शास्त्री रामनरेश, शिव खैरवार, उमाशंकर पांडेय, श्रवण उपाध्याय के साथ अन्य लोग शामिल रहे।

अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी ने गला दबा, पानी मे डुबाकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*प्रत्यक्षदर्शी ने दी पुलिस को जानकारी, पांच माह बाद उठा पर्दा*


शहडोल

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ना नदी में करीब साढ़े पांच माह पहले मिली लाश के मामले का खुलासा हो गया है, युवक की नदी में डूबने से नहीं बल्कि उसे गला दबाकर पानी में डुबोकर मौत के घाट उसके ही साथी द्वारा उतारा गया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा उस समय घटना स्थल में मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के बाद करीब साढ़े पांच माह बाद ह्त्या की इस वारदात से पर्दा उठा और आरोपी पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी निवासी निवासी राम नागर पिता मुन्नालाल नागर 30 वर्ष अपने परिचित भानू प्रताप सोनवानी पिता मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पास शहडोल एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 मई 2024 को नहाने के लिए मुड़ना नदी गया था। जहां से वह घर नहीं लौटा। काफी देर बाद उसकी लाश नदी किनारे पड़ी हुई मिली थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी।

इस दौरान बीते दिवस एक व्यक्ति कोतवाली पुलिस के पास पहुँचा, उसने बाताया कि घटना दिनांक को मैं भी मुड़ना नदी गया था। जहां आरोपी भानू सोनवानी एवं मृतक राम नागर के बीच पैसों की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी भानू प्रताप ने रामसागर का गला दबाकर उसका सिर पानी में डुबो दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। घटना के बाद आरोपी ने मुझे भी काफी डराया धमकाया था और कहा था कि अगर मैंने किसी को यह बात बताई तो वह मुझे भी इसी तरह मार डालेगा। जिसके बाद मै काफी भयभीत हो गया था।

इस बीच मुझे अंदर ही अंदर वह बात याद आती रही, मुझे बार बार घटना की याद आ रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मै उस बात को जाकर पुलिस को बताऊ ताकि आरोपी पकड़ा जा सके । मेरी अंतरात्मा बार बार मुझे इसके लिए विवश कर रही थी। जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी द्वारा इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। पहले से मामले की जांच में जुटी पुलिस को ज़रा सी भनक लगते ही वह सक्रीय हो उठी। जिसके बाद कुछ ही समय में आरोपी भानू सोनवानी पिटा मंगलदास सोनवानी 50 वर्ष निवासी बिजली आफिस के पास शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget