अवैध धान परिवहन तस्करों के विरुद्ध दो वाहनों पर कार्यवाही


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड रीवा शहडोल एच.आर. लारिया के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता दल द्वारा जिले के बरबसपुर अनूपपुर के पास वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2605 (पिकअप) में केशवाही (शहडोल) से अनूपपुर के लिए 60 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाया गया जिस पर अनूपपुर मंडी में 8312 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया। इसी प्रकार मुंडा (जैतहरी) के पास वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2775 (पिकअप) में वेंकटनगर से छत्तीसगढ़ के लिए 68 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाया गया जिस पर जैतहरी मंडी में 8753 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया। उक्त दोनों वाहनों के कार्यवाही पर कुल 17065 रुपए की जुर्माने की राशि वसूली गई। 

समाचार 01 फ़ोटो 01

शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से फिरोज ने बनाये अवैध संबंध, थाना में हुई शिकायत

*युवती से लिए 12 लाख रूपए, अब दे रहा जान से मारने की धमकी*

अनूपपुर

ग्राम चोडी थाना भालूमाडा निवासी एक युवती ने महिला थाना अनूपपुर को शिकायती पत्र देते हुये फिरोज खान पिता शाकिर खान निवासी वार्ड नं. 12 थाना भालूमाडा द्वारा शादी का झांसा देकर करीब 8 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम करने और अब शादी से इंकार करने पर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र मे पीड़िता ने लेख किया है कि प्रार्थिया आदिवासी गोड सामाज की हूँ। वर्ष 2017 में फिरोज खान पिता शाकिर खान निवासी वार्ड नं. 12 भालूमाडा से मेरी मुलाकात हुई थी इसके बाद हम दोनो आपस में बात करने लगे और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने पर 12 मई 2018 को फिरोज खान ने मुझसे शादी का झांसा देकर बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा। इसके बाद मुझे अपने घर भालूमाडा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम किया। फिरोज खान लगातार भालूमाडा में अपने घर ले जाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम करता रहा है। मेरे पिता जी कालरी से रिटायरमेन्ट हुये थे। पिताजी का देहान्त होने के बाद उनके रिटायरमेन्ट का पैसा मेरी माँ के सेन्ट्रल बैंक शाखा राजनगर के खाते में जमा थी। मैने अपने माँ के सेन्ट्रल बैंक शाखा राजनगर के खाता में जमा पैसा अपने स्टेट बैंक शाखा कोतमा कालरी भालूमाडा के खाता एवं सेन्ट्रल बैंक कोतमा के खाता में ट्रासफर करवा ली थी। मेरी माँ को कैंसर की बीमारी थी और वर्ष 2023 में मेरी माँ का देहान्त हो गया है। वर्ष 2019 में फिरोज खान मुझे शादी का झांसा देकर बोला कि मैं तुमसे शादी करके तुम्हे अपने घर में रखंूगा तो मेरे घर वाले तुम्हे नहीं रखने देगे इसलिये हम दोनो भालूमाड़ा से बाहर गौरेला जाकर साथ मे रह कर वही काम धंधा करेंगे। इसके बाद फिरोज खान मुझे शादी का झांसा देकर अपने साथ गौरेला लेकर गया और मेरे बैंक खाते से मुझसे पैसा निकलवाकर गौरेला मे घर बनवाकर मुझे अपने साथ पत्री बना कर रखा रहा और वह मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बना कर गलत काम करता रहा। फिरोज खान बीच बीच मे धंधा करने के लिये मुझसे मेरे बैंक खाता से पैसा निकलवाकर खर्चा करता रहा। फिरोज खान में वर्ष 2018 से 2024 फरवरी के बीच मुझसे शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ भालूमाड़ा एवं गौरेला में शारीरिक संबंध बनाकर लगातार गलत काम करता रहा और इसी बीच मेरे बैंक खाता से उसने 12 लाख रुपये मुझसे निकलवाकर मेरा पैसा ले लिया है। मै जब भी फिरोज खान को अपने साथ शादी करने को कहती थी तो वह कहता था कि काम धन्धा जम जाने दो इसके बाद तुमसे शादी कर लूंगा तथा शादी करने के लिये टालमटोल करता रहा। 05 मार्च 2024 को जब मै फिरोज खान को शादी करने के लिये बार बार कहने लगी तो उसने मुझे कहा कि मैं तुमसे शादी नही करूंगा तथा वह मुझे अश्लील एवं जातिगत गालियां देकर भगा दिया और बोला कि तुम्हे जहाँ जाना है वहाँ चली जाओ यदि मेरे विरुद्ध थाना में रिपोर्ट करोगी तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। फिरोज खान 12 मई 2018 से 05 मार्च 2024 तक मुझे शादी का झांसा देकर अपने साथ रखे रहा है और मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाकर गलत काम किया है तथा मेरे खाते से 12 लाख रुपये निकलवाकर ले लिया है। अब फिरोज खान मुझसे शादी नहीं कर रहा है और मेरे 12 लाख रुपये भी वापस नहीं कर रहा है। फिरोज खान द्वारा जान से मारने की मुझे दी गई धमकी के डर एवं भय के कारण अभी तक रिपोर्ट नहीं की थी। 08 नवंबर 2024 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट कर रही हूँ कार्यवाही की जाये।  शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा 376, 376 (2)एन, 294, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

स्कूल निर्माण में फंसे 13 लाख, ठेकेदारों का नहीं हुआ भुगतान कार्य अधूरा, कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर 

जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धुर्वासिन में अतिरिक्त 6 कक्षों के निर्माण कार्य में वित्तीय अड़चनों के चलते पिछले चार वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। ठेकेदार बुद्धसेन केवट और अमित पाटनी को इस कार्य का वर्क ऑर्डर मिला था, जिसमें 13 लाख रुपये की राशि अभी तक भुगतान नहीं की गई है, जबकि यह राशि मार्च 2020 में ही बकाया हो चुकी थी।

59.5 लाख रुपये की स्वीकृत राशि वाले इस प्रोजेक्ट का कार्य सितंबर 2019 में प्रारंभ किया गया था। ठेकेदारों ने डोर लेवल तक का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था, लेकिन भुगतान में देरी के कारण कार्य रुक गया। ठेकेदार बुद्धसेन केवट का कहना है कि उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर के सहायक आयुक्त से कई बार अनुरोध किया, मगर हर बार उन्हें यही कहा गया कि राशि लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के खाता नंबर न होने के कारण भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग को लौटा दी गई है।

ठेकेदारों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन देकर अपनी समस्या रखी, लेकिन विभाग से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। भुगतान में देरी से आर्थिक संकट झेल रहे ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया नहीं मिलेगा, निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सकेगा।

ठेकेदारों ने कलेक्टर से अपील की है कि भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि लंबित 13 लाख रुपये का भुगतान हो सके और वर्षों से रुका निर्माण कार्य पूरा कराई जाए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अज्ञात वाहन की ठोकर से पति की हुई मौत, घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर 

अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में राजेंद्रग्राम की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 जी 0128 से अनूपपुर आ रहे 45 वर्षीय पवन मिश्रा पिता गोविंद प्रसाद मिश्रा की अज्ञात बड़े वाहन के चालक द्वारा पीछे से ठोकर मारने पर पवन मिश्रा को गंभीर चोट आने से स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठी 42 वर्षीय पत्नी अनीता को भी हल्की छोटे आयी घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव वाहन से अस्पताल भेजा, तथा घायल पत्नी अनीता को जिला अस्पताल भेज कर उपचार कराया, इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर की पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक पवन मिश्रा के शव का पंचनामा करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन की पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

क्षेत्रीय निदेशक सुशीला कुलवंत CSIIT एक्सीलेंस अवार्ड से हुई सम्मानित 

अनूपपुर

डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए-नए उपलब्धि हासिल करता जा रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर में संचालित डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती सुशीला कुलवंत को फोर्थ सीएसआईआईटी एक्सीलेंस अवार्ड 2024  से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में देकर सम्मानित किया।

श्रीमती सुशीला कुलवंत का शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान रहा अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए आदिवासी बाल क्षेत्र में आकर विद्यालय की नींव रखी जो कि आज अनूपपुर में सीबीएसई स्कूल संचालित है। इन्होंने अपनी मेहनत, खून पसीने से सींचकर विद्यालय को इस मुकाम तक पहुँचाया है। जिसकी पहचान जिले में अलग से होती है। शिक्षा के क्षेत्र में इनका काफी योगदान रहा है। डीवीएम स्कूल में शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सुशीला कुलवंत जिन जिन विद्यालयो में पदस्थ रही है वहाँ के छात्र व छात्राएं हमेशा विद्यालय का नाम रौशन करते आ रहे हैं। शिक्षा के हर विषय में एक अच्छी सोच रखने वाली कुलवंत कौर जब दिल्ली से विद्यालय विद्यालय अनूपपुर पहुंची तो शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत व सम्मान किया। सम्मान मिलने पर पूरे जिले से लोगो ने शुभकामनाएं दी है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

एसईसीएल व नीलकंठ कंपनी से प्रभावित किसान, मजदूरों की समस्याओं पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

*धरना, प्रदर्शन कर जीएम ऑफिस का किया घेराव, मांगे पूरी नही हुई तो होगा चका जाम*

अनूपपुर

जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत अमाडांड खुली खदान में माइनिंग का कार्य कर रही नीलकंठ कंपनी द्वारा कम्पनी में कार्यरत श्रमिकों को कोल इंडिया की हाई पावर व ज्वाइंट कमेटी के अनुसार वेतन, अन्य सुविधायें, स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान न किए जाने तथा माइनिंग क्षेत्र के प्रभावित किसानों की समस्या के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में एस ई सी एल जी एम ऑफिस जमुना कोतमा क्षेत्र का घेराव कर जी एम जमुना कोतमा क्षेत्र को ठेका श्रमिकों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ठेका कंपनी नीलकंठ में प्रभावित भूमि स्वामित्व व ग्रामीण किसान परिवार से बेरोजगार लोगो को इनके योग्यता अनुसार 80 प्रतिशत रोजगार दिया जाये। ठेका कंपनी नीलकंठ गाईनिंग लिमिटेड में कार्यरत सभी श्रमिको को कोल इण्डिया हाई पावर व ज्वाईंट कमेटी के नियमानुसार वेतन भत्ता (एच पी सी रेट) व अन्य सुविधाये प्रदान की जाये। ठेका कंपनी के सभी श्रमिको को हाजरी बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा लिया जाये। ठेका कंपनी में काम करने वाले सभी श्रमिको को प्रत्येक माह की पेमेंट स्लिप प्रदान किया जाये, जिससे कि उनको अपना प्रतिदिन का बेसिक पेमेंट पता चल जाये। समी ठेका मजदूरो को पेमेंट प्रतिमाह 10 तारीख के अंदर दिया जाये, यदि 10 तारीख के अंदर पेमेंट नहीं दिया जाता है तो 11 वे तारीख को ड्राईवर और ऑपरेटर अपना काम बंद कर देंगे, इससे एसईसीएल व नीलकंठ कंपनी को जो भी क्षति पहुंचेगी उसकी जवाबदारी ठेका कंपनी नीलकंठ की होगी। ठेकेदार कंपनी द्वारा ड्राईवर आपरेटर सुपर वाईजर हेल्पर सिक्योरटी गार्ड को छोटी-छोटी गलती के कारण ड्यूटी से निकाल दिया जाता है या उनकी नौकरी ही खा ली जाती है, तो ठेकेदार कंपनी से अपील है कि ऐसा न किया जाये, बल्कि इस पे ध्यान दिया जाये। ठेकेदार कंपनी के द्वारा शासकीय अवकाश के दिन ड्यूटी कराने पर डबल हाजरी व रेस्ट करने पर सिंगल हाजरी दिया जाये। ठेका कंपनी नीलकंठ में बाहर सो बुलाकर वर्कर से पैसे लेकर कंपनी में भर्ती किया जा रहा है, और यहां के ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगो के लिये नीलकंठ कंपनी में जाते हैं तो उन्हे 01 सप्ताह बाद आना 15 दिन बाद आना वादे पर वादा देकर वापस घर भेज दिया जाता है, और उनको भर्ती में नहीं लिया जाता। ठेकेदार कंपनी नीलकंठ में जो बाहर से आये हुये आपरेटर को कंपनी द्वारा एचपीसी रेट लगभग 1400/- रूपये दिया जाता है और जो कुछ ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग कंपनी में कार्यरत है, उन्हें 500/- रुपए की दर से भुगतान किया जाता है, ऐसा कर उनके साथ हो रहे शोषण को बंद किया जाना चाहिये। उदाहरण हेतराम चौधरी, प्रकाश पाण्डेय, दीपक पांडेय के द्वारा दिनांक 21/06/24 को गाली-गलौज कर कंपनी द्वारा उनकी ड्यूटी बंद कर दिया जाता है, क्योंकि ये चुकान गांव से था, फिर दुबारा बाहर से आये डाईवर से यही बर्ताव कर उसकी ड्यूटी बंद कर दी जाती है। ठेका कंपनी के द्वारा पेमेंट क्षेत्रीय लोगो को कम देने पर पूछा गया तो ग्रामीणो के डाईवरो को उन्हें नौकरी से निकाल देने और झूठे आरोप लगाकर एस ई सी एल का इतना नुकसान किया है कहकर नौकरी से निकाल दिया जाता है। ठेका कंपनी नीलकंठ के द्वारा जो भी क्षेत्रीय ग्रामीणो को 500 से 700 के रेट से पेमेंट किया गया है, और शेष जो भी बचा है, उसे एरियस के रूप में भुगतान किया जाना चाहिये। ठेका कंपनी नीलकंठ के द्वारा जो एसईसीएल के नियमानुसार संडे पर ड्यूटी करने पर डबल हाजरी व रेस्ट करने पर सिंगल हाजरी का प्रावधान है. उसी नियम के तहत दिया जाना चाहिये। ठेका कंपनी नीलकंठ जो कि शालाना बोनस बनता है, व वर्कर के ड्यूटी के हिसाब से दिया जाना चाहिये। ठेका कंपनी नीलकंठ के द्वारा जो भी एस ई सी एल के नियम के अनुसार जो भी 01 वर्ष में सीक लीव सी एल बिल बनता है, उसे अपने वर्कर को प्रदान करे। 

निवेदन करते हुए लेख किया कि हमारी समस्त मांगों सभी बिन्दुओं पर एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने की कृपा करें। अन्यथा हमे धरना प्रदर्शन घेराव चक्काजाम आंदोलन का रास्ता अपनाने मे विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आपकी यानि एसईसीएल एवं नीलकंठ कंपनी की होगी। 

समाचार 06 फ़ोटो 06

विश्व विज्ञान दिवस पर युवा टीम कन्या विद्यालय परिसर में आयोजित किया विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता

उमरिया

विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की शक्ति युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय परिसर उमरिया में विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और विज्ञान के प्रति उनमें रुचि पैदा करने के लिए प्रतियोगिता कराई गयी।प्रतियोगिता में बड़ी उत्साह के साथ छात्रों में भाग लिया।नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन के जीवन पर आधारित एक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। पीपीटी फार्मेट पर आधारित इस प्रश्नोत्तरी में पूछे गए सवालों का छात्राओं ने जवाब दिया।

विद्यालय प्राचार्य ललन सिंह मरकाम ने बताया कि भारत के महान वैज्ञानिक सीवी रमन के जीवन उसकी खोज रमन प्रभाव के बारे में बताया तथा छात्राें को भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढने, वैज्ञानिक सोच वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।

वालंटियर हिमांशु तिवारी ने बच्चों को बताया कि विश्व विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। विज्ञान के बिना विकास की कल्पना भी हम नहीं कर सकते।विद्यार्थियों को भी विज्ञान का महत्व समझाते हुए कहा कि हमारे जीवन का पूर्ण संचालन विज्ञान की पद्धति से चलता है, जिसे जानना वर्तमान में अति आवश्यक है। हमारी सोच और समझ में आज की आधुनिक तकनीक की झलक नजर आ जानी चाहिए। इस दौरान शिक्षक लाल जी साहू, वालंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, मुस्कान महोबिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अभाविप ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष नवनीत शर्मा द्वारा मांग की गई कि, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में ना तो पेयजल व्यवस्था है शीघ्र वॉटर कूलर एवं प्रसाधन की व्यवस्था की जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस के गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्थित किया जाय एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाए, विश्वविद्यालय में चलाई जा रही बसों की संख्या बढ़ाई जय तथा विश्वविद्यालय के खेल विभाग में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बाहर खेलने जाने वाले छात्रों को खेल भत्ता दिया जाय, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में नवीन शिक्षा नीति की पुस्तके उपलब्ध नहीं हैं, शीघ्र पुस्तक मंगवाई जाय, एवं शहडोल कैम्पस में भी पुस्तकालय का संचालन किया जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में वाईफाई लगवाए जाएं, विश्वविद्यालय में अकादमिक कैलेंडर का पूर्णतः पालन कराया जाय, एवं छात्र छात्राओं को आईडी कार्ड शीघ्र प्रदान किया जाय, विश्वविद्यालय के मैदान और पानी टंकी की सफ़ाई कराई जाए, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में कैंटीन प्रारंभ किया जाय, विश्वविद्यालय के शहडोल कैम्पस में आईटी सेल एवं परीक्षा विभाग का काउंटर प्रारंभ किया जाय विश्वविद्यालय के नवलपुर कैम्पस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, उक्त ज्ञापन में अभाविप की समस्त मागों को सात दिन में पूर्ण करने का आग्रह किया गया, एवं मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवाओं ने जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया खुशियों से भरा पैकेट व मिट्टी के दीप

उमरिया

देवउठनी एकादशी व  तुलसी विवाह के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खुशियों से भरा पैकेट उपहार स्वरूप भेंट किया गया। पैकेट में नए गर्म कपड़े, लाइ व बताशा, मिठाई, दिया, बाती, तेल व आदि प्रदान किया गया।4 साल से इनकी ये अनूठी सेवा जारी है जो इस बार भी गरीबों के यहां आनंद का उजियारा लाई है। युवाओ उद्देश्य यही है कि वे प्रमुख त्योहार देवउठनीएकादशी व तुलसी विवाह पर बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच खुशियां बांट सके।अपनी खुशियों के लिए तो सभी दिन-रात लगे रहते हैं, लेकिन इन युवाओं की सोच कुछ अलग हटकर है। टीम का नेतृत्व कर रहे हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा टीम उमरिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी  प्रयास सेवा को आयोजित किया। जिसमें जन सहयोग के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर एवं उन तक पहुंच कर उन्हें खुशियों से भरा पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। पैकेट मिलते ही वृद्ध लोगों के चेहरे में मुस्कान झलक उठी। इस दौरान युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, मुस्कान महोबिया,फराना बानो, लक्ष्मी महोबिया,स्वाति कोल,सुरभि बैगा व सभी उपस्थित रहे।


स्कूल निर्माण में फंसे 13 लाख, ठेकेदारों का नहीं हुआ भुगतान कार्य अधूरा, कलेक्टर से हुई शिकायत 


अनूपपुर 

जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धुर्वासिन में अतिरिक्त 6 कक्षों के निर्माण कार्य में वित्तीय अड़चनों के चलते पिछले चार वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। ठेकेदार बुद्धसेन केवट और अमित पाटनी को इस कार्य का वर्क ऑर्डर मिला था, जिसमें 13 लाख रुपये की राशि अभी तक भुगतान नहीं की गई है, जबकि यह राशि मार्च 2020 में ही बकाया हो चुकी थी।

59.5 लाख रुपये की स्वीकृत राशि वाले इस प्रोजेक्ट का कार्य सितंबर 2019 में प्रारंभ किया गया था। ठेकेदारों ने डोर लेवल तक का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था, लेकिन भुगतान में देरी के कारण कार्य रुक गया। ठेकेदार बुद्धसेन केवट का कहना है कि उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर के सहायक आयुक्त से कई बार अनुरोध किया, मगर हर बार उन्हें यही कहा गया कि राशि लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के खाता नंबर न होने के कारण भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग को लौटा दी गई है।

ठेकेदारों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन देकर अपनी समस्या रखी, लेकिन विभाग से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। भुगतान में देरी से आर्थिक संकट झेल रहे ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया नहीं मिलेगा, निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सकेगा।

ठेकेदारों ने कलेक्टर से अपील की है कि भोपाल स्थित जनजातीय कार्य विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि लंबित 13 लाख रुपये का भुगतान हो सके और वर्षों से रुका निर्माण कार्य पूरा कराई जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget