अज्ञात वाहन की ठोकर से पति की हुई मौत, घायल पत्नी अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर 

अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में राजेंद्रग्राम की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 जी 0128 से अनूपपुर आ रहे 45 वर्षीय पवन मिश्रा पिता गोविंद प्रसाद मिश्रा की अज्ञात बड़े वाहन के चालक द्वारा पीछे से ठोकर मारने पर पवन मिश्रा को गंभीर चोट आने से स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठी 42 वर्षीय पत्नी अनीता को भी हल्की छोटे आयी घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव वाहन से अस्पताल भेजा, तथा घायल पत्नी अनीता को जिला अस्पताल भेज कर उपचार कराया, इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर की पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक पवन मिश्रा के शव का पंचनामा करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन की पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है।

कर्मयोगी संतोष गंगेले को कई प्रान्तों की सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मानित

*3 हजार विद्यालय, 25 लाख विद्यार्थियों के बीच 17 वर्षों से मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे समाजसेवी*


छतरपुर

भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सनातन धर्म के विचार प्रसाद और भविष्यवाणी के विद्वान कथा व्यास आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर के रूप में भारत की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए तन मन धन से कम कर रहे हैं उन्होंने बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड को सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए अपने सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम से अपने संत महात्माओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया और उन्होंने संदेश दिया है कि है समाज और राष्ट्र के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे कर्मयोगी व्यक्ति का समाज में सम्मान होना जरूरी है। 

मध्य भारत के अयोध्या के महान संत बधाई भवन के पीठाधीश्वर कथा व्यास महंत राजीव लोचन दास महाराज चित्रकूट धाम मुख्य द्वार के पीठाधीश्वर रामस्वरूप आनंद महाराज तुलसी पीठ चित्रकूट धाम के पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य  के परम रामचंद्र दास महाराज दीनबंधु महाराज एवं वृंदावन केसरी देवकीनंदन अरविंद शास्त्री जैसे महान संतों का सामाजिक काम करने के लिए व्यास पीठ से आने को बार सम्मान मिल चुका है ।

*आखिर कौन है संतोष गंगेले कर्मयोगी*

मध्यप्रदेश छतरपुर जिले के कस्बा नौगांव से 2 किलोमीटर दूर छोटा सा ग्राम वीरपुरा पोस्ट नौगांव बुंदेलखंड के रहने वाले 67 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद भी समाज और राष्ट्र को संस्कृति और संस्कार बचाने 17 वर्षों से मोटरसाइकिल से कर रहे हैं ।   बुंदेलखंड की सामाजिक समरसता की यात्रा,कर्मयोगी संतोष गंगेले को कई संस्थाओं ने किया सम्मानित यह बात बहुत ही आश्चर्य जनक और अटपटी लगती है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा 67 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद भी भीषण कड़ाके की ठंड बरसात और गर्मियों में समाज और राष्ट्र सेवा के लिए तन मन धन से समर्पित एक वरिष्ठ नागरिक जो वर्ष 1980 से प्रिंट मीडिया पत्रकारिता और सामाजिक संस्थाओं से जोड़कर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए 43 वर्षों से कम कर रहे हैं 42 वर्ष की पत्रकारिता के दौरान उन्होंने कभी किसी भी सामाजिक संस्थाओं और विभागों व्यापारियों राजनेताओं से  विज्ञापन के नाम पर एक पैसा नहीं लिया है । पत्रकारिता को स्वच्छ सुंदर ईमानदार बनने के लिए कभी किसी से पत्रकारिता के नाम पर ₹1 वसूली ब्लैकमेल नहीं किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका नाम पूरे बुंदेलखंड में गर्व से लिया जाता है । उन्होंने अपने जीवन में ऐसे महापुरुष पंडित माखनलाल चतुर्वेदी पंडित बनारसी दास चतुर्वेदी महावीर प्रसाद द्विवेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी बारीन्द्र कुमार घोष,  गणेश शंकर विद्यार्थी राजा राममोहन राय एवं बाल गंगाधर तिलक जैसे महान साहित्यकार पत्रकारों की जीवनी पढ़कर उन्होंने पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में जीवन समर्पण कर दिया ।वर्ष 1984 में तहसील कार्यालय में अधिकृत लेखक के साथ-साथ,  बुंदेलखंड क्षेत्र कस्बा के पत्रकार संघ के अध्यक्ष बनने पर एक विशाल कार्यक्रम नौगांव नगर पालिका प्रांगण में शंकर लाल मेहरोत्रा डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान के सहयोग से जिला सत्र न्यायाधीश एम एस कुरैशी के मुख्य अतिथि में शपथ संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उन्होंने शपथ ली थी कि वह संपूर्ण जीवन में पत्रकारिता को कलंकित नहीं होने देंगे और समाज और राष्ट्र की सेवा करेंगे।

जिसका वह आज वर्ष 2024 तक पूर्ण रूप से अपने शपथ संकल्प को निभाते चले आ रहे हैं। अनेक सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से जोड़ने के बाद उन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने कुछ विषय चुने हैंः उन्होंने सबसे पहले समाज में व्याप्त कुरीतियों छुआछूत को समाप्त करने सामाजिक समरसता पर काम किया। क्षेत्र में शिक्षा के अधंकार को दूर करने के लिए शिक्षाप्रद विषय के साथ प्रत्येक विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति संस्कार जागने के लिए उन्होंने शपथ लेकर के अपनी जन्म भूमि ग्राम वीरपुर पोस्ट नौगांव जिला छतरपुर से राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2007 के अवसर पर जनमानस के बीच शपथ लेकर मोटर का साइकिल से बुंदेलखंड क्षेत्र में अलग जगाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता समरसता समाज नशा मुक्ति अभियान तथा वाहन दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियम पालन करने का, मतदाताओं को मत का प्रभाव और महत्व समझाते हुए मतदाताओं को जगाने  संकल्प लिया। समाज में  होने वाली बहू बेटियों की अकाल मृत्यु आत्महत्या जैसे संगीत अपराध को को रोकने के लिए दहेज जैसे सामाजिक कलंक अभिशाप सामाजिक अपराध को दूर करने के लिए उन्होंने अपना विवाह स्वयं समान गरीब परिवार में बिना देश किया था और अपने बेटे और बेटियों का विवाह बिना दहेज करके समाज को एक उदाहरण प्रस्तुत किया जिसका छतरपुर जिला प्रशासन सहित राजनेताओं ने खुलकर उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया गया। भारत सरकार द्वारा समय-समय पर होने वाले पंचायत नगर पालिका विधानसभा लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान तथा मतदाताओं को मत के प्रति जागरूक करने और प्रजातंत्र की रक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से समूचे क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले जनपदों में विचार प्रसार किया वर्ष 2020 में जब कोविड-19 भारत देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बीमारी को लेकर के भारत सरकार और प्रदेश सरकार लगातार जनमानस की जीवन बचाने के लिए लगी हुई थी तब बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना सतना दतिया एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र के महोबा बांदा हमीरपुर ललितपुर झांसी इन क्षेत्रों में कोविड-19 जन जागरण अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे थे। गरीबों भूखे प्रयासों की मदद पीड़ित परेशानों के लिए दावों की व्यवस्था करने में पीछे नहीं रहे। शासन प्रशासन द्वारा अनेकों बार उनको चेतावनी दी गई और समझाइए कि आपकी उम्र बहुत ज्यादा हैं आप घर पर रहे लेकिन उन्होंने इस महामारी से निडरता के साथ समाज और राष्ट्र सेवा के लिए संकल्प लेकर निकले और लोगों की मदद की भोजन पानी की व्यवस्था कराई मास्क वितरण कार्य किया। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सेनीटाइज और शासन की औषधियां लोगों तक पहुंचने में मदद की। देश राष्ट्र और मानवता के लिए काम करने के लिए उनकी धर्मपत्नी रंजना देवी गंगेले एवं पुत्र राजदीप गंगेले रजिस्ट्री कार्यालय में लेखक के रूप में कार्य करते हैं एवं छोटा बेटा रत्नदीप गंगेले पूर्ण सहयोग करते हैं ।

इस सामाजिक कार्य के लिए उन्हें हिंदुस्तान के पांच राज्यों से 100 से अधिक सम्मान प्रमाण पत्र ,कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी बुंदेलखंड के हृदय स्थली नौगांव बुंदेलखंड से छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी उत्तर प्रदेश के महोबा हमीरपुर झांसी ललितपुर 8 जिलों में मोटरसाइकिल से लगातार कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए माइक लेकर निजी धन खर्च करके जन जागरुक करते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आवाहन पर  कोरोना महामारी अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारियों पुलिस कर्मचारियों स्वच्छता मीडिया बंधुओं एवं समाजसेवियों का लगातार पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए उनके मनोबल बढ़ाने में लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। लगातार भारत देश में विभिन्न राज्यों में अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

एन आर बी फाउंडेशन एवं भव्य इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन निदेशक डॉक्टर निशा माथुर के जयपुर में आयोजित कार्यक्रमों से अंतरराष्ट्रीय सम्मान फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता श्री राजा बुंदेला के द्वारा खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय सम्मान, पंडित बालमुकुंद उपाध्याय एवं आदर्श युवा समिति आदर्श संस्कारशाला मथुरा वृंदावन द्वारा राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ अरविंद त्यागी द्वारा हिंदी भवन दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया ।

कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा सम्मान राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास दिल्ली के अध्यक्ष डॉटर राकेश मिश्रा जी सचिव आशा रावत जो कि कस्बा गांव के रहने वाले हैं उन्होंने सर्वप्रथम उनके सामाजिक कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा करके उन्हें सम्मान दिया है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी मध्य प्रदेश प्रभारी केडी सोनाकिया डीएसपी विश्व ब्राह्मण महासभा परिषद दिल्ली क्राइम कंट्रोल समिति राष्ट्रीय दिल्ली भारत विकास संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गर्ग अनोखी आवाज नई दिल्ली नोएडा राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका आज का प्रहरी संतोष दुबे नोएडा उत्तर प्रदेश दैनिक जबलपुर दर्पण के संपादक अनिल सेन द्वारा कर्मवीर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इसी प्रकार अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल युवा संगठन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा जोधपुर राजस्थान मीडिया हाउस इंदौर के संपादक रवि यादव अगर सोच समाचार पत्र सीहोर भोपाल के संपादक आशीष गुप्ता युवा अधिकार मिशन सुखी खबर न्यू दिल्ली के संपादक एवं पुलिस वाला पत्रिका न्यूज चैनल भोपाल अखंड भारत न्यूज न्यू दिल्ली अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद गाजियाबाद तथा खबर 29 भोपाल के संपादक द्वारा पुणे कोरोना वायरस कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है। स्थानीय और क्षेत्रीय सामाजिक संस्थाओं समाजसेवियों द्वारा उन्हें लगातार समाज सेवा करने के लिए जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है। महोबा जनपद मुख्यालय में संपन्न हुए प्रांतीय स्तर के दो पत्रकार सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया। समाजसेवी कर्म योगी संतोष गंगेले ने प्रदेश भ्रमण पर निकल कर जगह-जगह संगठन के कमेटियां गठित ही। पहला गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश का सम्मेलन सी फॉर होटल छतरपुर में 26 अक्टूबर 2013 को आलोक चतुर्वेदी के सहयोग से हुआ। जिसमे 21 सामाजिक नागरिको ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो,अधिकारियों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। दूसरा सम्मेलन 23 फरबरी 2014 जीरापुर राजगढ़ में हुआ। प्रांतीय सम्मलेन 26 अक्टूबर 2014 को गाँधी भवन भोपाल में आयोजित हुआ। तीसरा सम्मेलन 25 अक्टूबर 2015 को विदिशा में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के मंत्री रामपाल सिंह ने इस अवसर पर बेव साईट का शुभारंभ किया तथा प्रदेश के एक समाजसेवा के लिए सम्मानित किया। सागर, विदिशा, सिहोर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नलखेड़ा, खिलचीपुर,सिरोंज विदिशा गंजबासोदा, हरदा,बंडा, मुंगावली अशोकनगर,चंदेरी,टीकमगढ़, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, राजगढ़ ब्यावरा,पचोर, मंडीदीप भोपाल में 10 दिसम्बर 2015 को आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के पत्रकारों और आम जन की समस्याओ को लेकर प्रदेश सरकार को सैकड़ो पत्र लिख कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। श्री गंगेले का बुंदेलखंड पत्रकार गौरव सम्मान 1 जुलाई 2014 को आजाद भवन दिल्ली में सम्मानित किया गया. 31 मई 2015 को चंद्र लेख होटल मथुरा में प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। 7 मार्च 2015 को विदिशा जिला कलेक्टर ने सर्किट हॉउस में समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। 5 सितंबर 2015 को गंजबासोदा विदिशा में सम्मानित किया। 12 सितम्बर 2015 को इंदौर में सम्मानित किया गया। 13 दिसम्बर 2015 को मानस भवन जबलपुर में समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। राजस्थान के बसवा जिला दौसा में राष्ट्रीय पत्रकार 9 जनवरी 2017 को पत्रकारिता और देश सेवा के लिए भारत सरकार के राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सम्मानित किया तथा समाजसेवा के लिए धन्यवाद पत्र भेजा। 30 मई 2018 को उत्तर प्रदेश पत्रकार संघ द्वारा महोबा में पत्रकारिता एवं समाज सेवा सम्मान सम्मानित किया गया साथ ही छतरपुर जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अनेक स्थानों पर सम्मानित किया। 1 सितम्बर 2019 को मथुरा उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षाविद सेमिनार में आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया। स्थानित, जिला और प्रदेश, उत्तर प्रदेश में सैकड़ो स्थानीय सम्मानों से सम्मानित होने के बाद 19 जनवरी 2020 को जयपुर राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया गया टीकमगढ़ में प्रांतीय सम्मेलन में पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी पत्रकार सम्मान समारोह से सम्मान किया गया कानपुर उत्तर प्रदेश में चंद्रगुप्त मौर्य राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने का भी अवसर मिला अनेको बार आकाशवाणी छतरपुर से बार्ता प्रसारित हो चुकी है।प्रदेश के अनेक जिला व तहसील स्तर पर सम्मान मिला। छतरपुर जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ अध्यक्ष राम कृपाल चैरसिया व बुंदेलखंड बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रताप सिंह ख्नन्हे राजा, ने संतोष गंगेले के सामाजिक कार्यो व जीवन की सराहना की है। नगर पालिका परिषद् नौगांव सामाजिक कार्य करने और ईमानदारी से पत्रकारिता के लिए नागरिक अभिनंदन कर चुकी है। 17 फरबरी 2016 को सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन कर भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए पहल की जिसकी प्रशासन व जन प्रतिनिधियो ने सराहना की है। मध्य प्रदेश सरकार जन सम्पर्क विभाग से राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार नियुक्त किये जा चुके है। ग्रामीण क्षेत्रो में पीड़ित परेशानो की मदद करते है। अपने जीवन में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार के स्वर्गवासी सभी सदस्यो के नाम से बृक्षारोपड किया गया है। उनके गृह निवास व कार्यालय में उन्होंने बृक्षारोपड किया है। सामाजिक समरसता के आने उदहारण उनके जीवन के मिल सकते है। वर्ष 2023 के अंत में छतरपुर जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका पेंशनर एसोसिएशन संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी के बीच ऑडिटोरियम हाल छतरपुर में मंच पर सम्मानित किया गया और मीडिया हाउस के द्वारा उनको बुंदेलखंड के कर्म योगी के रूप में सम्मानित किया गया है लगातार देश की अनेक सामाजिक संगठन उनको सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करते हैं लेकिन वह उम्र दराज और वरिष्ठ नागरिक होने के नाते बाहर की यात्रा नहीं कर रहे हैं। पिछले 42 वर्षों के सामाजिक क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ उन्होंने वर्ष 2004 से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जोड़ने के बाद क्षेत्र की समस्याओं को जनता की आवाज बनकर काम किया और वर्ष 2011 से फेसबुक के माध्यम से संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र की आवाज उठाते रहे वर्ष 2017 से व्हाट्सएप ईमेल जीमेल आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्होंने शासन प्रशासन के बीच दूरी का काम करके जनमानस में अपनी पहचान बनाई इस काम के लिए देश के 100 से अधिक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं और स्थानीय तथा जिला राज्य स्तर पर सामाजिक संस्थाओं से उनको अनेकों सम्मान प्राप्त हुए हैं !बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए हैं उनकी सभी समीक्षा विभिन्न राज्यों में की जा रही है और उन्हें समय-समय पर दिल्ली हरियाणा राजस्थान मुंबई उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश प्रति के कई महानगरों में आमंत्रित किया जाता है और मंच पर सम्मानित किया जा रहा है लेकिन शासकीय तौर पर और शासन प्रशासन तथा भारत सरकार द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा अभी तक न करना यह अन्याय और एक तरह से मानवता का हनन है उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ भारत सरकार की जो सर्व कमेटियां गठित की गई है वह उनके कार्यों की समीक्षा नहीं कर रही है जिससे वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति प्राप्त नहीं कर सके ।भारत सरकार को पद्म विभूषण सम्मान देना चाहिए। भारत देश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संत धार्मिक तीर्थ स्थल गढा़गंज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा उनको सिद्ध पीठ स्थल पर संत महात्माओं के बीच राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। भारत के 50 से अधिक कथा व्यास श्रीमद् भागवत कथा मंचों से उनको उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित होने का अवसर मिला। एनआरबी फाउंडेशन एवं भव्य फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन जयपुर में डॉक्टर निशा माथुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिया गया । पंडित बालमुकुंद उपाध्याय की पूर्ण स्मृति में आदर्श युवा समिति आदर्श संस्कारशाला के संचालक पंडित श्री अतुल उपाध्याय सुमन गोस्वामी दीपक गोस्वामी द्वारा 1 सितंबर 2019 को आदर्श शिक्षा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से मथुरा वृंदावन में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री रितंभरा दीदी के कार्यक्रमों से समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को सम्मानित होने का अवसर मिला । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 111 अन्य समाजसेवियों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करने के लिए भी मंच पर सम्मानित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय रामलीला एसोसिएश के संचालक डॉक्टर वेद प्रकाश टंडन दिल्ली द्वारा 14 सितंबर 2024 को पद्म विभूषण से सम्मानित मानस मर्मज्ञ रमभद्राचार्य जी के परम शिष्य या रामचंद्र दास द्वारा तुलसी पीठ चित्रकूट में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया । नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा धीरेंद्र शिवहरे नौगांव द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जा चुका है। वर्ष 2007 से लगातार बुंदेलखंड क्षेत्र में अपनी मोटरसाइकिल से यात्रा करते हैं तथा विद्यार्थियों छात्राओं को एवं गरीब निर्धन और आशाएं लोगों के बीच भारतीय संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन और आत्मविश्वास जगाने के लिए 15 से ₹25000 मासिक खर्च करते हैं प्रतिदिन 100 से 200 किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा करके हजारों विद्यार्थियों से व्यक्तिगत संपर्क करते हैं अभी तक उनकी मोटरसाइकिल लाखों किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है और 15 वर्षों में लाखों घर से अधिक  समाज और राष्ट्र क्षेत्र में विद्यार्थियों के जीवन के भविष्य बनाने में खर्च कर चुके हैं हजारों शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर लाखों बच्चों से संपर्क करके उन्होंने भारत की संस्कृति सनातन धर्म और नैतिक शिक्षा की लग जागी है हजारों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण काम किया है। भारत के प्रधानमंत्री एवं भारत के राष्ट्रपति महोदय को उनके कार्यों की समीक्षा करके उन्हें ऐसा उच्च शिक्षा का पद भारतीय संस्कृति संस्कार बचाने के लिए देना चाहिए जिससे कि वह समाज के उदाहरण बन सके एवं उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से राष्ट्रपति भवन में सम्मान करना चाहिए।

हिंदूवादी, गौ जन कल्याण संघठन की ललिता नेहा तिवारी बनी शहर अध्यक्ष


सिंगरौली

भोपाल हिंदूवादी संघठन गौ जन कल्याण संघ गौ रक्षादल संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी नें ललिता नेहा तिवारी क़ो सिंगरौली शहर अध्यक्ष नियुक्त किया राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी नें बताया हैं की मै कहीं वर्षो से देखता आ रहा हूँ नेहा तिवारी के अच्छे कार्य अपने हंसमुख मिलसार स्वभाव से तिवारी समाज का नाम रोशन किया बेहसहारा,पीड़ित महिलाओ क़ो कानूनी मदद दिलाकर एक अनूठी पहल कर पीड़ित महिलाओ के चेहरों पर मुश्कान लाई हैं नवनियुक्त अध्यक्ष ललिता नेहा तिवारी कहती हैं की जिसके अंदर जनसेवा करने का जूनून होता हैं व किसी की मदद का मोहताज नहीं होता व अपने हीं बल पर एक अनूठी पहल कर पीड़ित के चेहरों पर मुश्कान लाकर उनका आशीर्वाद प्यार पाता हैं जौ हर कोई व्यक्ति क़ो नहीं मिलता हैं महाँकाल राजा के आशीर्वाद से मै भिक्षा मागने वाले बच्चों क़ो शिक्षा से जोड़नें का कार्य करूंगी व बेहसहारा परिवार क़ो कानूनी मदद दिलाऊँगी जिससे पीड़ित महिलाओ का होशला बढ़ेगा व मुझे मन मे एक अलग ख़ुशी मिलेंगी।

नवनियुक्त सिंगरौली अध्यक्ष ललिता नेहा तिवारी  ने हिंदूवादी गौ जन कल्याण संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सोलंकी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझ पर जो विश्वास किया है उस विश्वास पर खरा उतरुंगी एवं संगठन के विस्तार एवं  बेहसहारा परिवार की कानूनी मदद व गौ रक्षा धर्म रक्षा नारी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहूंगी मेरा प्रयास मेंरी जिम्मेदारी क़ो मै निस्वार्थ भाव से निभाऊंगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget