सब स्टेशन में मेंटिंनेंस का कार्य होने के कारण 2 घंटे बिजलीं रहेगी बंद


अनूपपुर

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र कोतमा के सब स्टेशन में मेंटिंनेंस का कार्य एवं उपकरणों में डेंटिंग पेंटिंग का कार्य किया जाना है । जिसके कारण बुधवार को सुबह 6:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक 2 घंटे कोतमा नगर पालिका क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की है।

 समाचार 01 फ़ोटो 01

छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व यौन शोषण का लगाया आरोप, मामला पंजीबद्ध

*प्राचार्य के दायित्व से किया मुक्त, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे अटैच*

अनूपपुर

स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रहीं अश्लील हरकत व छेड़छाड़ तथा उन्हे जबरन अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 21 अक्टूबर को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2, एक्स, व्हीए) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

*यह है मामला*

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करते थे।

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण विद्यालय में पढने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जायेंगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

22 नग अवैध जानवर ट्रक से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर

जिले के थाना करण पठार में एक सफेद रंग का ट्रक जिसका नम्बर UP 96 T 6738 जो ग्राम फरहदा से अवैध रूप से ट्रक में भैस पडवा क्रूरता पूर्वक लोड कर सरई, शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश बुचड खाना लेकर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने पडरिया शहडोल स्टेट हाईवे ग्राम अमदरी के पास पहुंचकर ट्रक का इन्तजार कर रहे थे, कि कुछ देर बाद तुलरा तरफ से एक सफेद रंग की ट्रक काफी तेजी से आती दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी एवं वाहन तथा स्टापर की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक का चालक अपनी ट्रक को पुलिस को देखकर हाईवे से नीचे अमदरी रोड में उतार दिया तथा ट्रक को अमदरी रोड चरकूमर तिराहे के पास रोड में खडा करके अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ट्रक चालक एवं जानवर भैस, पडवा लोड करने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए, ट्रक के अंदर देखने पर भैस व पडवा ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक के बाडी मे रस्सी से बांधे पाये गये, ट्रक के अँदर 17 नग भैंस तथा 5 नग पडवा कुल 22 नग लोड  पाये गये। ट्रक क्रमांक UP 96 T 6738  कीमती 15 लाख रूपये तथा ट्रक में लोड  22 नग भैंस कीमत 05 लाख रूपये, कुल कीमती 20 लाख रूपयेका जप्त किया गया। चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध पशु क्रूरता अधि. 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा जप्त सुदा भैस पडवा को काजी हाऊस न होने से सुपुर्दगी में राजकुमार यादव निवासी डुबसरा को सुपुर्दगी में दिया  तथा जप्त सुदा भैस पडा का मेडिकल परीक्षण कराये जाने हेतु बिटनरी सर्जन बेनीबारी को तहरीर भेजी गयी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पूर्व पार्षद ने पुलिया निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन, आमरण अनशन की दी चेतावनी

अनूपपुर

अनूपपुर नगरपालिका वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी. एन. मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वार्ड में पुलिस कॉलोनी जाने वाले रास्ते में मीरा बर्मन के घर के पास मेरे द्वारा लगभग 19 वर्ष पूर्व सड़क के नीचे एक छोटा सा नाला बनाया गया था,जिससे पूरे शहर के गंदे पानी का निस्तारण होता था,किंतु अब धीरे धीरे शहर बड़ा हो गया और नाला और भी सकरा हो गया साथ ही टूट फूट के कारण बरसात के दिनों में पानी नाला के ऊपर से बहता है,तथा उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है।जिस पर पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा जल्द से जल्द उक्त नाला में पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी और जन प्रतिनिधियों से की गई है,और यदि कार्य समय पर नहीं होता है तो आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगरपालिका की होगी।

समाचार 04 फ़ोटो 04

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के स्मृति में सामतपुर का सामुदायिक भवन बना कांजी हौज

अनूपपुर

भगवा पार्टी अनूपपुर के जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्रकान्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में बनाए गए राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में निर्मित सामुदायिक भवन का उपयोग कांजी हौज नंबर के रूप में हो रहा हैं,जबकि सामुदायिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर बकायदा गेट लगाकर व्यवस्थित कराया गया है,क्योंकि हर वर्ष राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के स्मृति में होने वाला कार्यक्रम उक्त सामुदायिक भवन में ही आयोजित किया किया जाता है,साथ ही सामुदायिक भवन प्रांगण में ही झंडारोहण का कार्यक्रम भी सम्पन्न होता है,इसके अलावा शादी विवाह के अवसर पर यह सामुदायिक भवन लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित होने के बावजूद सामुदायिक भवन के बाउंड्रीवाल के अंदर पशुओं को बांधने के साथ ही पशुओं को चारा भूसा खिलाया जा रहा हैं।बताया गया कि नगरपालिका अंतर्गत वार्डवासियों को उनके घरों में जगह कम होने के कारण शादी ब्याह और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु होने वाली असुविधा से बचने हेतु बनाए गए सामुदायिक भवन से लोग काफी लाभान्वित होते है,शादी विवाह एवं उत्सव के दिनों में भवन का महत्व और भी बढ़ जाता है।लेकिन ऐसे में लोग उत्सवों में भवन के उपयोग से वंचित रह जाते है।

वही दूसरी ओर अनूपपुर नगरपालिका द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लिए जाने की नितान्त आवश्यकता है,क्योंकि नगरपालिका परिषद अनूपपुर द्वारा ही निर्मित उक्त सामुदायिक भवन के आज अतिक्रमण के चपेट में होने के बावजूद भी उसे मुक्त कराने हेतु नगरपालिका द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है,जिससे लोगों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे है साथ ही उक्त कृत्य से वार्डवासियों में नाराजगी और असंतोष भी व्याप्त है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

नवयुवती का पीछा कर परेशान करने, घर में घुसने पर आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

अनूपपुर

रेल्वे विभाग अनूपपुर में कार्यरत 27 वर्षीय नवयुवती के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि विगत कुछ दिनों से सुरेन्द्र शिवहरे निवासी अनूपपुर डियुटी से आते जाते वक्त बुरी नियत से पीछा करता था, रात करीब 03.00 बजे जब नवयुवती अपने घर में सो रही थी तो अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाजें आने पर खिड़की से देखी तो सुरेन्द्र शिवहरे घर का गेट कूदकर प्रथम मंजिल में आकर दरवाजा खटखटा रहा था जो हल्ला करने पर आस पास के लोग जाग गये और सुरेन्द्र शिवहरे मौके पर से भाग गया एवं घर के दरवाजे पर एक लेडिस छोटे पर्स में टाफियां एवं आपत्तिजनक पत्र रखकर चला गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन द्वारा तत्काल नवयुवती की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457/24 धारा 78,331(4) बी.एन.एस. दर्ज किया जाकर सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रसीद, राजेश कंवर द्वारा आरोपी सुरेन्द्र कुमार शिवहरे पिता गया प्रसाद शिवहरे उम्र 42 वर्ष निवासी खेडिया पेटोल पंप सामने अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेज दिया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

छात्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने घंटी बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

उमरिया

एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के निर्देशानुसार एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई उमरिया ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार, सरकार की शिक्षा नीति और ‘छात्र विरोधी’ कदमों के विरोध में घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। ‘छात्र अधिकार’ दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे और हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर शुल्क वृद्धि और ‘शिक्षा के निजीकरण’ के खिलाफ नारे लिखे हुए थे

छात्रों के सम्मान में एन एस यू आई मैदान में, सोई हुई सरकार जगाओ घंटी बजाओ घंटी बजाओ के नारे के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। एन एस यू आई की मांगे पेपर लीक पर कड़ा कानून, सबको शिक्षा सबको प्रवेश, दोषियों को सजा एवं 10 करोड़ रुपए का जुर्माना, छात्रवृत्ति को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में जोड़ना, छात्र संघ चुनाव आदि।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि आज पूरे देश प्रदेश में सबसे बड़ा चिंता का विषय शिक्षा है जिस तरीके से भाजपा सरकार मनमाने रवैये को अपनाते हुए पेपर लीक, फीस वृद्धि में भ्रष्टाचार कर छात्र छात्राओं का गला घोंटने का कार्य कर रही है वह गंभीर एवं आलोचना के पात्र है। छात्र छात्राओं को एक ओर भ्रष्टाचार तो दूसरी ओर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, वही भाजपा सरकार छात्र छात्राओं को रोजगार देने में नाकाम हो रही है, जिसके विरोध में आज एन एस यू आई उमरिया के द्वारा भाजपा की सोई सरकार को जगाने के लिए घंटी बजाकर विरोध जताया गया है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

पं. रामसुदर्शन मिश्रा के पुण्य स्मृति में महादेव का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

*देवों के देव भूतभावन शिवजी के बारात में उमड़ा भक्तों का सैलाब*

अनूपपुर

पत्रकार संतोष मिश्रा के पूज्य पिता स्वर्गीय पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के वार्षिक श्राद्ध एवं पुण्य स्मृति में उनके पैतृक निवास ग्राम बेलिया बड़ी में भूतभावन भगवान महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न हो गया बताया गया है कि पवित्र मुहूर्त में पंडित दयाराम गौतम एवं काशी से पधारे विद्वान पंडित सौरभ पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवों के देव महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रा के पैतृक गांव स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में शिवजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह भगवान शिव जी की आरती उतारी गई और शोभायात्रा में चल रहे भक्तों का स्वागत किया गया । बताया गया है कि शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद भगवान चिंताहरण महादेव मंदिर वापस पहुंची जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसके बाद भगवान महादेव का बारात निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए जगह जगह बारातियों का स्वागत किया गया श्री दुर्गा मंदिर में भगवान का जनवासा था जहां पर स्वागत के बाद भगवान शिव माता गौरी से विवाह के लिए चिंताहरण महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर उनका परछन करने के बाद द्वारचार किया गया जिसके बाद जगत पिता महादेव जी का जगत जननी माता पार्वती जी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ इस दौरान माताओं ने पांव पखार कर दहेज व दान देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया । भूतभावन भगवान महादेव एवं माता पार्वती जी के विवाह के बाद विधि विधान से विद्वानों ने भगवान का महाभिषेक कराने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराई ततपश्चात हवन किया गया और अगले दिन पंडित रामसुदर्शन मिश्रा जी का वार्षिक श्राद्ध करने के बाद ब्राह्मण भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार संतोष मिश्रा के शुभचिंतकों ने शामिल हो कर सहयोग किया भगवान महादेव के शोभायात्रा एवं बारात में यजमान संतोष मिश्रा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मिश्रा, माता श्रीमती उमा मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, संजय मिश्रा, राजीव मिश्रा श्यामकिशोर मिश्रा, सहित भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

*बुढ़ानपुर से निकली शोभायात्रा*

भगवान महादेव की शोभायात्रा बुढ़ानपुर अन्नपूर्णा मंदिर से बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई सबसे पहले भूतभावन भगवान शिवजी का श्रंगार किया गया और पूजन अर्चन के बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो कोतमा स्थिति ठाकुर बाबा धाम बंजारी बाबा एवं बगैहा टोला में पूजन अर्चन करने के बाद चिंताहरण मंदिर पहुंची जिसके बाद भगवान शिव जी की आरती करने के बाद भव्य कलश यात्रा शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भगवान के भक्त नाचते गाते हुए नगर भ्रमण कर शिव मंदिर तालाब पहुंचे जहां पर वरुण देव का पूजन करने के साथ जल लेकर मंदिर वापस आये जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । पत्रकार संतोष मिश्रा एवं उनके परिजनों ने उनके स्वर्गीय पिता पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के स्मृति में होने वाले महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा, वार्षिक श्राद्ध एवं भंडारे में शामिल होकर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

समाचार 08 फोटो 08

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

उमरिया

जिले के थाना मानपुर अंतर्गत 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर 9 अक्टूबर 2024 को 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 381/24 धारा 70 (2), 137(2), 87 BNS एवं 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में प्रत्येक पहलुओं पर समीक्षा करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। मानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 3 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अतिम फरार मुख्य आरोपी की पता तलाश जारी रखी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के छिपे होने के जिले एवं जिले के बाहर संभावित सभी स्थानो पर आरोपी को खोजा परंतु आरोपी बचने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात जारी रखे गये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंतिम फरार मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा को जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो मोटरसाइकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ियों का खुलासा किए हैं ! कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल आरोपी अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव पिता जवाहर लाल राय यादव, निवासी वार्ड नंबर 01, कोनी रीवा रोड शहडोल, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल, अपने कब्जे में रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां उपस्थित आरोपी अंकित राय यादव को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHA 11 ENB9F 23367) को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरी मोटरसाइकिल शासकीय कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी की थी और इसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद पिता जलील खान को ₹10,000 में बेचा था। जिसके आधार पर मोहम्मद नावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी अंकित राय यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की और इसे बिक्री के लिए छिपाकर रखा था। आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर, मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पं. रामसुदर्शन मिश्रा के पुण्य स्मृति में महादेव का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

*देवों के देव भूतभावन शिवजी के बारात में उमड़ा भक्तों का सैलाब*


अनूपपुर

पत्रकार संतोष मिश्रा के पूज्य पिता स्वर्गीय पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के वार्षिक श्राद्ध एवं पुण्य स्मृति में उनके पैतृक निवास ग्राम बेलिया बड़ी में भूतभावन भगवान महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न संपन्न हो गया बताया गया है कि पवित्र मुहूर्त में पंडित दयाराम गौतम एवं काशी से पधारे विद्वान पंडित सौरभ पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवों के देव महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मिश्रा के पैतृक गांव स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में शिवजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह भगवान शिव जी की आरती उतारी गई और शोभायात्रा में चल रहे भक्तों का स्वागत किया गया । बताया गया है कि शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद भगवान चिंताहरण महादेव मंदिर वापस पहुंची जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसके बाद भगवान महादेव का बारात निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए जगह जगह बारातियों का स्वागत किया गया श्री दुर्गा मंदिर में भगवान का जनवासा था जहां पर स्वागत के बाद भगवान शिव माता गौरी से विवाह के लिए चिंताहरण महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर उनका परछन करने के बाद द्वारचार किया गया जिसके बाद जगत पिता महादेव जी का जगत जननी माता पार्वती जी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ इस दौरान माताओं ने पांव पखार कर दहेज व दान देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया । भूतभावन भगवान महादेव एवं माता पार्वती जी के विवाह के बाद विधि विधान से विद्वानों ने भगवान का महाभिषेक कराने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराई ततपश्चात हवन किया गया और अगले दिन पंडित रामसुदर्शन मिश्रा जी का वार्षिक श्राद्ध करने के बाद ब्राह्मण भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार संतोष मिश्रा के शुभचिंतकों ने शामिल हो कर सहयोग किया भगवान महादेव के शोभायात्रा एवं बारात में यजमान संतोष मिश्रा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मिश्रा, माता श्रीमती उमा मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, संजय मिश्रा, राजीव मिश्रा श्यामकिशोर मिश्रा, भतीजे प्रकाश, सुभाष, सोनू, अनुज नीलेश व राजेश मिश्रा पुत्री गरिमा आशुतोष मिश्रा, पुत्र गौरव, सौरभ, पवन व अंश के साथ सभी परिजनों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। देवों के देव महादेव के बारात में आचार्य पंडित दयाराम गौतम, काशी से पधारे आचार्य पंडित सौरभ पांडेय, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ठाकुर महेंद्र सिंह चौहान, दैनिक समय के प्रबंध संपादक पंडित हरेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, ठाकुर मानसिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा, समाजसेवी पवन गोयनका, वरिष्ठ कांग्रेस व श्रमिक नेता जेपी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, वरिष्ठ नेता राजकुमार शुक्ला, युवा कांग्रेस नेता शहडोल अनुपम गौतम, पार्षद नगर पालिका परिषद शहडोल सुफियान भाई, ठाकुर ज्ञान सिंह, रवि प्रधान, एनएसयूआई  जिलाध्यक्ष एड. रफी अहमद, वरिष्ठ नेता मयंक त्रिपाठी, जिला दवा विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राजेश जैन, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष यादव, धीरेंद्र जैन नाहर, कमलेश शर्मा, ठाकुर बाल्मीक सिंह गौतम, नागेश शर्मा, रामसुफल पांडेय, रामेश्वर पांडेय, रमेश कुमार पांडेय, संजय मिश्रा, बलराम पाण्डेय, शिव नारायण पांडेय, गुरुजी, अख्तरअली, रियाज अंसारी, संदीप पयासी सैंडी, राम सुहावन गुप्ता, महिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती रोज मेरी मसीह, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद नदीम सोनू, श्रीमक नेता रामाश्रय यादव, ऋषभ चन्देरिया, संजय जैन पत्रकार रमाकांत शुक्ला, भगवान दास मिश्रा, चंदन केवट, पुनीत सेन, धर्मेंद्रकांत तिवारी, रामचरण मिश्रा, श्याम तिवारी, विनोद पांडेय, मोह० यूनुस, महेश मिश्रा, राजकुमार राजू लखीना, एड.राजेश शर्मा लालू, एड शैलेंद्र सिंह, एड. अमरेंद्र सिंह परिहार, मयंक जैन, राजेन्द्र सराफ गुड्डू हसन मुराद सहित भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

*बुढ़ानपुर से निकली शोभायात्रा*

भगवान महादेव की शोभायात्रा बुढ़ानपुर अन्नपूर्णा मंदिर से बड़ी भव्यता के साथ निकाली गई सबसे पहले भूतभावन भगवान शिवजी का श्रंगार किया गया और पूजन अर्चन के बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो कोतमा स्थिति ठाकुर बाबा धाम बंजारी बाबा एवं बगैहा टोला में पूजन अर्चन करने के बाद चिंताहरण मंदिर पहुंची जिसके बाद भगवान शिव जी की आरती करने के बाद भव्य कलश यात्रा शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भगवान के भक्त नाचते गाते हुए नगर भ्रमण कर शिव मंदिर तालाब पहुंचे जहां पर वरुण देव का पूजन करने के साथ जल लेकर मंदिर वापस आये जहां पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । पत्रकार संतोष मिश्रा एवं उनके परिजनों ने उनके स्वर्गीय पिता पंडित रामसुदर्शन मिश्रा के स्मृति में होने वाले महादेव जी की प्राण प्रतिष्ठा, वार्षिक श्राद्ध एवं भंडारे में शामिल होकर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget