संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत 


शहडोल

भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 को लॉन्च किया गया है। संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया। उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं तथा जिओ टैली के माध्यम से संपत्ति सर्च की जाती है इससे हर प्रॉपर्टी की जिओ टेली कर दी गई है जिससे प्रॉपर्टी को छुपाया नहीं जा सकता। खसरा नंबर डालने पर जिओ टेली के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाती है, अन्य व्यक्ति के आने से रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

 खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, लिया सैम्पल


शहडोल

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर. के. सोनी कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी आर एन जाटव  द्वारा आज बुढार स्थित अंकुर स्वीट्स, श्याममिष्ठान, जोधपुर मिष्ठान,  आदर्श स्वीट्स , अभिनंदन स्वीट्स आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा मिठाइयों के सेंपल जाँच हेतु लिये गये, जिन्हें जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पांच घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त


शहडोल

खाद्य विभाग शहडोल के संयुक्त जांच दल द्वारा शहडोल नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों के जांच दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर की व्यावसायिक दुरूपयोग के संबंध में यम्मी एण्ड स्पाईसी होटल पाली रोड शहडोल के कारखाने की जांच की गई जिसमें 05 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्त किया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिले में ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget