छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व यौन शोषण का लगाया आरोप, मामला पंजीबद्ध

*प्राचार्य के दायित्व से किया मुक्त, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे अटैच*


अनूपपुर

स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रहीं अश्लील हरकत व छेड़छाड़ तथा उन्हे जबरन अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 21 अक्टूबर को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2, एक्स, व्हीए) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

*यह है मामला*

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करते थे।

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण विद्यालय में पढने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जायेंगी।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार


उमरिया

जिले के थाना मानपुर अंतर्गत 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर 9 अक्टूबर 2024 को 4 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 381/24 धारा 70 (2), 137(2), 87 BNS एवं 5G/6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले में प्रत्येक पहलुओं पर समीक्षा करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। मानपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 3 आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अतिम फरार मुख्य आरोपी की पता तलाश जारी रखी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के छिपे होने के जिले एवं जिले के बाहर संभावित सभी स्थानो पर आरोपी को खोजा परंतु आरोपी बचने में कामयाब होता रहा। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात जारी रखे गये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंतिम फरार मुख्य आरोपी अभिषेक कुशवाहा को जिला भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

छात्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने घंटी बजाकर किया विरोध प्रदर्शन


उमरिया

एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के निर्देशानुसार एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई उमरिया ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार, सरकार की शिक्षा नीति और ‘छात्र विरोधी’ कदमों के विरोध में घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। ‘छात्र अधिकार’ दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे और हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर शुल्क वृद्धि और ‘शिक्षा के निजीकरण’ के खिलाफ नारे लिखे हुए थे

छात्रों के सम्मान में एन एस यू आई मैदान में, सोई हुई सरकार जगाओ घंटी बजाओ घंटी बजाओ के नारे के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। एन एस यू आई की मांगे पेपर लीक पर कड़ा कानून, सबको शिक्षा सबको प्रवेश, दोषियों को सजा एवं 10 करोड़ रुपए का जुर्माना, छात्रवृत्ति को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में जोड़ना, छात्र संघ चुनाव आदि।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया कि आज पूरे देश प्रदेश में सबसे बड़ा चिंता का विषय शिक्षा है जिस तरीके से भाजपा सरकार मनमाने रवैये को अपनाते हुए पेपर लीक, फीस वृद्धि में भ्रष्टाचार कर छात्र छात्राओं का गला घोंटने का कार्य कर रही है वह गंभीर एवं आलोचना के पात्र है। छात्र छात्राओं को एक ओर भ्रष्टाचार तो दूसरी ओर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, वही भाजपा सरकार छात्र छात्राओं को रोजगार देने में नाकाम हो रही है, जिसके विरोध में आज एन एस यू आई उमरिया के द्वारा भाजपा की सोई सरकार को जगाने के लिए घंटी बजाकर विरोध जताया गया है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget