6 मवेशी से लोड पीकप वाहन को पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी तरफ से  एक पीकप वाहन में मवेशी लोड कर परिवहन करते कोतमा की ओर आने वाली है, इसकी सूचना पर पुलिस स्टाफ ने निगवानी रोड़ पर जाकर रेड कार्यवाही की गई पीकप वाहन क्रमांक यूपी 12 -CT- 1746 के चालक व उसके साथी पुलिस के वाहन को देखकर रात्रि अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, उक्त पीकप वाहन में 06 नग मवेशी लोड होना पाया गया, मवेशी एवं उक्त पीकप वाहन को कुल कीमती 14 लाख 50 हजार जप्त की गई, मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस में रखवाया गया है, उक्त वाहन के चालक के विरूद्ध मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 (क) 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 घ,ड़,च  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है चालक के  होने पर और परिवहन करने वाले संलिप्त तस्करों के नाम विवेचना दौरान आने पर खुलासा किया जायेगा।

 बाघ का आतंक, तीन लोगों पर हमला कर किया घायल, वन विभाग की लापरवाही

*जिले के जैतपुर गोहपारू क्षेत्र की घटना, मुनादी होती तो नही होती घटना*


शहड़ोल

जैतपुर और गोहपारू वन परिक्षेत्र से लगे हुए जंगल में बाघ ने 24 घंटों में तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। रविवार की तड़के ही शौच के लिए जंगल गए वृद्ध पर बाघ ने हमला बोल दिया, जिससे वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल शहडोल भेजा गया है। इसी तरह शाम जंगल में मवेशी चरा रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया था। तीसरी घटना भागा गांव में हुई है। यहां खेत से घर आते वक्त एक युवक पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।

लोगों ने बताया कि शाम जब महिला पर बाघ ने हमला किया तो मामले की जानकारी गोहपारू वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर तीसरी घटना हो गई है। अगर समय पर बाघ पर निगरानी बन गई होती और गांव में मुनादी करवाई गई होती तो शायद नई घटना नहीं हो पाती।

गोहपारू वन परिक्षेत्र में दो बाघों का मूमेंट पिछले कई दिनों से बना हुआ है। वन परिक्षेत्रा अधिकारी के अनुसार पहली घटना लफदा बीट में हुई है। यहां एक महिला मवेशी चरा रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे, जहां महिला का उपचार चल रह था। महिला को मामूली चोटे आई हैं। बताया गया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है।

दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल किया है। यह घटना भी गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पहली घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मुनादी कराने में काफी देरी की, जिसकी वजह से दूसरी घटना हुई है।

जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरौड़ी जंगल में शौच के लिए गए अधेड़ पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। बताया गया कि धरम सिंह सुबह सुबह घर से जंगल शौच के लिए गए थे। तभी रास्ते में उनका सामना बाघ से हो गया। वो कुछ समझ पाता तब तक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। धरमसिंह ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तब जा कर आसपास मौजूद लोग वहां दौड़े। तब तक बाघ वहां से निकल गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचवाया गया है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार को मामले की जानकारी जब लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरी टीम को घायल से मुलाकात करने के लिए भेजा। रेंजर ने बताया कि जंगल में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से अपील है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाए, क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों का मूमेंट बना हुआ है। जिसमें बाघ, भालू तेंदुए की लोकेशन जंगल में वन विभाग की टीम को मिली है। रेंजर का कहना है कि लोगों के साथ बैठक कर उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि तड़के और शाम जंगल ना जाए। वन विभाग की टीम लगातार जानवरों के मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं।और लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।

मनोज तिवारी व रिंकू यादव के खिलाफ मारपीट गाली गलौज का मामला दर्ज

*सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के साथ आए दोनों होती मारपीट गाली गलौज गाड़ी में तोड़फोड़*


शहडोल

जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं विगत दिनों पटवारी प्रसन्न सिंह एवं ऐ एस आई महेंद्र बागरी के शहीद के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई माइनिंग विभाग और पुलिस के व्दारा न किये जाने के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी रेत नाका सुखाड़ में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाड़ियों को छति पहुंचाई गई घटना दिनांक 17,10,2024,को सहकार ग्लोबल कंपनी कैम्प बोडडिहा में अवैध रेत खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से मनोज तिवारी एवं रिंकू यादव ले जा रहे थे

जिसे कंपनी के कर्मचारियों ने रोका तो कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर खड़ी ब्लोरो वाहन का कांच फोड़ दिया गया और कर्मचारी मंगल सिंह जादौन को काफी चोटे आई है इस घटना की शिकायत ब्योहारी थाने दर्ज कराई गई है जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,351,3,324/4,3/5 में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हम आपको बता दें कि ब्योहारी रेत चोरी के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी को करोड़ों रुपए के राजस्व की छति हो रही है जिस पर रोक लगाने की सहकार ग्लोबल कंपनी ने की है अब देखने वाली बात होगी कि ब्योहारी के अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं के ऊपर कब तक कारवाई होती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget