सामतपुर तालाब में लगे फुब्बारा का केबिल तार चोर रंगे हाथ गिरफ्तार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय वार्ड़ नं. 02 अनूपपुर के पार्षद संजय चौधरी एवं संजू राठौर के द्वारा सामतपुर तालाब में नगर पालिका अनूपपुर के द्वारा सौंदर्य सौंदर्यीकरण हेतु लगाये गये फुब्बारा के केबिल तार को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर निकालते देखा गया जो प्रभारी सी.एम.ओ. डी.एन. मिश्रा के द्वारा सूचना टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को दी जिस पर प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, आरक्षक अमित यादव, दीपक बुन्देला के द्वारा सामतपुर तालाब पहुंचकर फुब्बारा के केबिल तार चोरी करने वाले आरोपी राजेश कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा उम्र करीब 28 साल निवासी भूरा पेट्रोल पम्प के सामने,  अमलाई,  जिला शहडोल को चोरी किये गये केबिल तार कीमती 50 हजार रूपये के साथ रंगे हाथो पकड़ा जाकर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 459/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर जिले में हुई अन्य चोरियों एवं चोरी का माल खरीदने वालो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सूदखोर परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर चेक बुक, एटीएम, आधार, पेन कार्ड किया जब्त


अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत लखन केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 61 वर्ष निवासी जमुनिहा थाना बिजुरी का उपस्थित होकर शिकायत किया कि वह कॉलरी का रिटायर कर्मचारी है। 2-3 वर्ष पूर्व अचानक रुपयों की आवश्यकता पडने पर उसने परवेज अख्तर अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ से ब्याज मे 25 हजार रुपये उधार लिये थे जिसके बाद वह उक्त सूदखोर के जाल मे फॅस गया, जिसने फरियादी का पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल धोखा देकर अपने कब्जे मे रख लिया, फरियादी अपनी दैनिक आवश्यकताओ के लिये भी उक्त सूदखोर पर आश्रित हो गया, जून 2024 मे रिटायरमेंट के बाद उसके खाते में रिटायरमेंट के करीब 30 लाख रुपये आये थे जिसमें से 28,48,000/-रुपये आरोपी परवेज अख्तर अंसारी ने फरियादी से ब्याज और मूलधन के रुप में हडप लिया विरोध करने पर उसे चेक बाउंस और बलात्कार जैसे मामले मे फसाने एवं पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी, घटना विवरण पर से आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र. 249/24 धारा 420, 384, 386, 406 ताहि एवं 3,4 कर्जा एक्ट का थाना बिजुरी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन मे बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी परवेज अख्तर अंसारी पिता स्व. मोहम्मद हदीश अंसारी निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा मे पेश किया गया है आरोपी के कब्जे से फरियादी लखन केवट की पासबुक,चेकबुक,पेनकार्ड,आधार कार्ड, एटीएम व मोबाइल और फरियादी के हस्ताक्षर किये हुए खाली चेक बरामद हुये है जिन्हे साक्ष्य हेतु जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है।

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के सेमरिया तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल नंबर एमपी 18 जेड बी- 2160  से दो लड़के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए कोतमा तरफ आ रहे हैं मौके से हमराह स्टाफ ग्राम पिपरिया के पास छापा मार कार्रवाई कर पल्सर मोटरसाइकिल में बैठे दो व्यक्ति तारन दास मेहरा पिता होरिल मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी बुढानपुर एवं  कुलदीप कुमार चतुर्वेदी पिता कृष्णकांत चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी कोतमा वार्ड नंबर 5 पुरानी बस्ती निवासी के पास से तलाशी के दौरान 42 पुड़िया अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। आरोपियों द्वारा बताया गया कि नसरीन नामक महिला निवासी निपानिया शहडोल से खरीदकर ला रहे है। आरोपियों के पास से 42 पुड़िया कुल वजन 8 ग्राम एवं पल्सर मोटरसाइकिल कुल कीमत 136800/- जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget