भैंसानटोला में दस साल से मुफ्त बिजली आपूर्ति, ट्रांसफॉर्मर से गांव तक बिजली, खंभो से गायब है केबल

*ठेकेदार खंभे तो लगा दिये लेकिन बिना केबल खींचे ही चला गायब*


अनूपपुर

यदि आपको लगता है कि केवल सरकार ही मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है तो आप फिर से विचार कर लें। क्योंकि अनूपपुर जिले में विद्युत विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से एक गाँव की आधी आबादी को पिछले दस साल से मुफ्त बिजली मिल रही है। इस गाँव के चंद लोगों ने विधिवत कनेक्शन ले रखा है और वो बिजली का बिल पटाते हैं । लेकिन बाकी लोगों ने विभाग की मिली भगत से स्वयं से तार खींच कर ( कटिया लगाकर ) घरों को रोशन कर रखा है।

सुविज्ञ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अन्तर्गत पुष्पराजगढ के ग्राम करपा के सरईपतेरा एक वार्ड भैंसानटोला में ट्रांसफॉर्मर से लेकर आबादी तक बिजली के खंभे तो लगे हैं लेकिन 10 साल से आज तक इनमें बिजली का तार नहीं लगाया गया है। इसके कारण यहाँ के सभी घरों में व्यक्तिगत तार खींच कर ( कटिया लगाकर  ) लोगों द्वारा बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इस गाँव के कुछ जागरूक ग्रामीणों की शिकायत है कि कई बार खंभों में तार लगवाने की मांग की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बतलाया गया है कि ठेकेदार खंभे तो लगा दिये लेकिन बिना केबल खींचे ही चला गया। हो सकता है कि कार्य पूर्णता दर्शा कर अंतिम भुगतान भी कर दिया गया हो। यह तो जांच उपरांत ही पता चलेगा। आरोप है कि स्थानीय विद्युत कर्मचारी हर महीने अवैध वसूली कर रहे हैं। यहां दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है।

16 अक्टूबर को जैतहरी के लहसुना में आयोजित संभागीय शिविर में कमिश्नर श्रीमन शुक्ला, कलेक्टर हर्षल पंचोली ,विधायक फुंदेलाल मार्को के साथ विद्युत विभाग का स्टाल भी लगाया गया था। वहाँ इसकी सूचना देने की कोशिश की गयी। वहाँ उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने यह कहते हुए सूचना स्वीकार नहीं की कि यह पुष्पराजगढ या करपा का शिविर नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर और डीई एमपीईबी को इसकी पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।

स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन का हुआ भव्य शुभारंभ, हजारों की संख्या में जुटे लोग

*जनजाति कलाकारों ने अपनी कला से किया मंत्र मुग्ध जरूरतमंदों को दिया कंबल*


अनूपपुर

प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा जिले में जनजाति बालिका शिक्षा हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले समाजसेवी स्व. डॉ. प्रबीर सरकार की स्मृति में अमरकंटक के निकट ग्राम लालपुर में माता-पिता विहीन तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन का निर्माण किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन शरद पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न हुआ। भवन का उद्घाटन रामकृष्ण मठ अमरकंटक के अध्यक्ष स्वामी योगस्थानंद महाराज, रामकृष्ण कुटीर के सचिव स्वामी विश्वात्मानंद महाराज तथा लोक नृत्य कला में पद्मश्री से सम्मानित अर्जुन सिंह धुर्वे के कर कमल से संपन्न हुआ।

*जनजाति कलाकारों ने अपनी कला से किया मंत्र मुग्ध*

उद्घाटन समारोह में विभिन्न जनजाति लोक कलाकारों ने अपनी लोक कलाओं, लोक नृत्य तथा लोकगीत की प्रस्तुति दिया। बैगाचक क्षेत्र की प्रसिद्ध लोक गायिका तथा पुस्तक लेखिका श्रीमती भगवती राठौड़िया द्वारा रीना गीत के माध्यम से सेवा तथा शिक्षा का संदेश दिया गया, ग्राम भाटीबहरा के बैगा कलाकारों द्वारा शैला तथा करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई, ग्राम दर्रापानी के लोक कलाकारों द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया, गुरुकुल शिक्षा निकेतन विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न नृत्य की प्रस्तुति की गई तथा ग्राम उमर गोहान के भजन समिति द्वारा देवी गीत तथा रामायण गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | प्रनयुस के स्वयंसेवकों ने भी कविता पाठ, गीत तथा नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया।

*निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं प्रनयुस के सदस्य*

कार्यक्रम में उपस्थित बैगा लोक नृत्य में पद्मश्री से सम्मानित श्री अर्जुन सिंह धुर्वे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां एक ओर युवा आधुनिकता की चकाचौंध में तथा व्यक्तिगत स्वार्थ में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर इस संस्था के सदस्यों को देखने से पता चलता है कि यह निस्वार्थ भाव से समाज हित तथा राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए इन्होंने मानव सेवा माधव सेवा के मंत्र को आत्मसात किया है, श्री धुर्वे ने संस्था के सभी सदस्यों को अपना शुभाशीष और आशीर्वाद प्रदान किया।

*प्रनयुस का कार्य है साधुवाद का पत्र*

कार्यक्रम में उपस्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो आलोक श्रोतिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत 11 वर्षों से प्रणाम नर्मदा युवा संघ सेवा के क्षेत्र में अनवरत कार्य कर रहा है, संस्था के द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन जरूरतमंद बच्चों को की शिक्षा में सहायता के लिए एक सराहनीय कदम है, प्रनयुस का प्रत्येक कार्य साधुवाद का पात्र है।

*जरूरतमंदों को किया गया कंबल का वितरण*

उद्घाटन समारोह में श्री रामकृष्ण मठ अमरकंटक द्वारा 120 जरूरतमंद जनजातीय परिवारों को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरण किया गया, श्री रामकृष्ण मठ निरंतर जनजाति क्षेत्र में राहत तथा बचाव के विभिन्न आयोजन करती आ रही है तथा प्रणाम नर्मदा युवा संघ भी अपने कपड़ा बैंक प्रकल्प  के माध्यम से इस तरह का आयोजन करता आया है, ताकि अमरकंटक के भीषण ठंड में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

*दीपयज्ञ का हुआ आयोजन*

कार्यक्रम का समापन संध्या काल में दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ, यह दीपयज्ञ गायत्री परिवार के विधि विधान द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन को दीपकों से सजाकर अंतर तथा बाह् दोनों स्वरूपों को वैदिक विधि द्वारा ज्योतिर्मय किया गया।

*कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित*

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय से प्रो रंजू हाशमी साहू, प्रो नीति जैन, डॉ मनोहर, डॉ विनय, डॉ कृष्णमणि भगवती, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्रो सीमा तिवारी अपने 30 छात्राओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इसके साथ ही ग्राम के सरपंच, जनपद सदस्य, मीडिया कर्मी, प्रनयुस के सदस्य, स्वयंसेवक तथा 1100 से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

जनसंपर्क आयुक्त व पोस्ट आफिस के मुखिया पर प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी- राधावल्लभ शारदा 

*राज्य व केंद्र सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ*


भोपाल

आई पी सी की धारा 420 ,120 बी सहित अन्य धाराओं में अपराधी शलभ के विकलांगता के आवेदन पर 3 वर्ष की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माना पाने वाले अभी हाईकोर्ट की मेहरबानी से जमानत पर हैं।

420 व्यक्ति ने श्रमजीवी पत्रकार समाचार पत्र का फर्जी आर एन आई प्रमाण पत्र बना कर डाक विभाग से भी 420 की और लगभग 5000 प्रतियों पर डाक टिकट में लाभ लिया छान बीन के बाद प्रकरण की जांच राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने जितनी राशि बताई उतनी वसूल कर ली। क्या जुर्म की सजा किये गये आर्थिक धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज होना चाहिए या नहीं परंतु डाक विभाग के अधिकारियों ने किस लालच में एफआईआर दर्ज नहीं कराई यह तो विभाग के मुखिया ही अच्छी तरह से बता सकते हैं।

दूसरा मामला जनसंपर्क विभाग का है जांच में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने 9 लाख रुपए के विज्ञापन फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिए। जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष सिंह सहित पूरे विभाग के अधिकारियों को मालूम है कि राशि की वसूली करना है।

राधावल्लभ शारदा द्वारा पत्र लिखे विभाग के अधिकारियों ने उनके द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से सूचना दी कि विभाग में राधावल्लभ शारदा द्वारा भेजे गए पत्र उपलब्ध नहीं है जबकि सभी दस्तावेज जन सम्पर्क विभाग के जबावदार अधिकारी वाधवा को जाकर दिये। अभी तक इन दोनों मामलों में चुप था क्योंकि बुरा काम करने वाले का बुरा होता है।

जिस तरह कोबरा सांप को कोई छेड़ देता है तो वह उस व्यक्ति को छोड़ता नहीं है, इस 420 धोखे बाज ने मुझे छेड़ा है तो छोड़ूंगा नहीं, एक हाथ कटा हुआ है क्या पत्रकारों को इस पर रिसर्च करना चाहिए।

 दो दिन बाद पुनः सूचना के अधिकार में 9 लाख रुपए की वसूली की जानकारी लूंगा, उसके जबाब के बाद दोनों विभागों के मुखिया के खिलाफ याने जनसंपर्क आयुक्त और पोस्ट आफिस के मुखिया के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवाया जाना है, क्योंकि यह आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है, मतलब राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया और नुकसान की भरपाई के साथ पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget