पुलिस ने 25 लाख के 175 मोबाईल रिकवर कर मोबाईल स्वामियों को सौपा


 अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सीधे प्राप्त होने वाली एवं थाना/चौकी में लंबित मोबाईल गुम संबंधी विगत 05 वर्षों शिकायतों को एकत्र कर ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी हेतु भेजा गया था। जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेश के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख रुपये रिकवर कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था। रिकवर किये गए मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में सुपुर्द किया गया। जिससें मोबाईल स्वामी के चेहरे में खुषी की लहर देखी गयी और उनका पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई। 

पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार  


अनूपपुर

हेतराम सिंह गोड़ पिता सुंदर सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लेदरा थाना कोतमा द्वारा सूचना दिया था कि, उसका पुत्र अर्जुन सिंह गोंड उम्र 16 वर्ष सुबह भोर में नित्य क्रिया के लिए तालाब तरफ गया हुआ था, जिसकी लाश शाम को झाड़ी में मिली, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली जानवर मारने के लिए नंगी जी.आई.तार 11 हजार वोल्टेज में करंट लगाकर रखे थे, जिसमें  अर्जुन सिंह की  करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 70/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया तथा उक्त दिनांक को ही गांव की अमृत लाल यादव की बच्ची भी नित्य क्रिया के लिए गई थी जिसे भी करंट लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था। शिकायत मिलने पर मर्ग एवं शिकायत की जांच दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली जानवर को करने के लिए नंगी जी.आई. तार लगाकर करंट फैलाया गया जिसमें अज्ञात आरोपी यह जानते हुए लगाया था कि उक्त तार के करंट में आने से किसी की भी मृत्यु हो सकती है। करंट से अर्जुन सिंह की मृत्यु होना एवं अमृतलाल की बच्ची घायल होना पाया गया है जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 428/24 धारा 105 ,125 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटनास्थल के आसपास के गांव के संदेहियों से लगातार पूछताछ किया गया जिसमें मानसिंह पिता भूखन सिंह उम्र 40 वर्ष, कृपाल सिंह पिता भंवर सिंह उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी लेदरा, राम जी सिंह पिता ददुवल सिंह उम्र 45 वर्ष,  श्री सिंह उर्फ अश्वनी सिंह पिता बलधारी सिंह उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी जमुनिहा थाना कोतमा के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त नंगी जी.आई.तार एवं तार फैलाने के लिए उपयोग में लाई गई लकड़ी डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।    

33 एवं 11 केव्ही लाईनों में अति आवश्यक मेंटिनेंस होने पर बिजलीं रहेगी बंद


अनूपपुर

जिले के कोतमा वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाली समस्त 33 एवं 11 के व्ही लाईनो का अति आवश्यक प्री मानसून मेंटेनेंस का दिनांक 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाना है । जिसके कारण 33/11 के व्ही उपकेन्द्र कोतमा से निकलने बाली समस्त लाईनो का विद्युतप्रवाह सुबह 07:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बंद रहेगा। सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि

कार्य के अनुसार समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है । भालूमाड़ा 33/11 के व्ही से परासी सब स्टेशन तक निकलने वाली लाईन मे भालूमाड़ा जमुना गोविंदा आवासीय कालोनी मे

18 अक्टूबर को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे कोतमा

19 अक्टूबर को 132/33 के व्ही सब स्टेशन कोतमा अंतर्गत 33 के व्ही न्यू फीडर अंतर्गत कोतमा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र

20 अक्टूबर को 33/11 के व्ही सब स्टेशन निगवा फीडर अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के सभी उपभोक्ता

 21 अक्टूबर को 33 के व्ही जमुना कोल माइंस फीडर अंतर्गत आमाडांड व एस ई सी यल जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी एच टी उपभोक्ता व आवासीय कालोनी जमुना भालूमाड़ा गोबिंदा क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ता

22 अक्टूबर को कोतमा सब स्टेशन अंतर्गत बेलिया फीडर अंतर्गत बेलिया पिपरिया देवगवां चटहाटोला जमुनिहा लोढ़ी सडृडी बिजहा राजाकछार बरगवां अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र 22 अक्टूबर को निगवानी फीडर अंतर्गत निगवानी सारंगढ़ चाका रेउसा मुसवाझोरखी गोडारू पचखुरा खोडरी जर्राटोला छुलहा अंतर्गत समस क्षेत्र 

23 अक्टूबर को 11 के व्ही बदरा फीडर अंतर्गत पैरीचुआ से गोहंड्रा मनमारी 23 अक्टूबर को गढ़ी फीडर अंतर्गत गढ़ी विचारपुर बसखली बसखला मौहरी चपानी उरतान लामा टोला 24 अक्टूबर को चुम्मा फीडर अंतर्गत धुम्मा चटहाटोला बदरा‌‌ सकोला एवं 24 अक्टूबर को ही धुरवासिन फीडर अंतर्गत धुरवासिन पडौर कोटमी खर्राटोंला एवं 25 अक्टूबर को दैखल फीडर अंतर्गत कदमटोला पयारी दैखल तितरीपोडी हरद अमलई देवरी मौहरी सेमरवार सरैहाटोला तथा 25 अक्टूबर को ही उतार फीडर अंतर्गत उतार जमुना तितरीपोडी छोहरी एवं 26 अक्टूबर को दारसागर फीडर अंतर्गत पसान भालूमाड़ा जमुना दारसागर बिछियाडांड अंतर्गत समस्त क्षेत्र में सुबह 7.00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget