ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध जांच, 8 स्कूलों के 22 वाहन चालकों को किया गया चेक


अनूपपुर

यातायात पुलिस द्वारा अनूपपुर शहर मे स्थित प्राइवेट स्कूल बेथल मिशन ,लिटिल स्टेप् स्कूल ,भारत ज्योति स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, डी. व्ही .एम.स्कूल ,वन स्टेप स्कूल, सी. व्ही. रमन स्कूल, सहित कुल 08 स्कूल के 22 स्कूली वाहन चालकों को  ब्रइथ एनालाइजर से चेक किया गया। जिसमें कोई भी चालाक शराब के नशे में नहीं पाया गया।             

विगत दिवस यातायात पुलिस की चेकिंग में एक स्कूल वेन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया  गया कि  बच्चों की सुरक्षा मे लापरवाही नहीं होना चाहिए। आकस्मिक रूप से स्कूली वाहन चालकों का चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो नशे की हालत में पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए,बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।

वाहन चालकों को दी गई समझाइश आकस्मिक चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में समझाएं देते हुए बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक करने से बचे ,यदि आवश्यक की हो तो हमेशा दाहिने तरफ से ओवरटेक करें।

ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान रखें, बच्चों को  वाहन से उतारते समय सावधानी रखते हुए वाहन को रोड के बाएं साइड खड़ा करें उसके  बाद उन्हें उतरने दे।क्षमता से अधिक बच्चे ना बिठाये, बच्चों के अभिभावक बहुत विश्वास के साथ आपकी गाड़ी में उन्हें स्कूल भेजते हैं ।कृपया सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ें। चेकिंग में सहायक उप निरीक्षक आनंद तिवारी,प्रधान आरक्षक मनीष सिंह,रामधनी तिवारी एवं आरक्षक दिलीप सिंह उपस्थित रहे।

पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण 26 अक्टूबर तक बिजलीं रहेगी बंद


अनूपपुर

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही. लाइन एवं ट्रांसफार्मरों का अति आवश्यक पोस्ट मानसून मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 17 अक्टूबर 2024 को 33 के.व्ही. राजेन्द्रग्राम से बेनीबारी फीडर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं, 33 के.व्ही. राजेन्द्रग्राम से अमरकंटक फीडर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। इसी प्रकार 18 अक्टूबर 2024 को 33 के.व्ही. रूसा तथा 33 के.व्ही. करंजिया फीडर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 19 अक्टूबर 2024 को 33 के.व्ही. हरदी फीडर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 20 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. बम्हनी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही जालेश्वर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. लीला फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 21 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. बसनिहा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही नवोदय फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा 11 के.व्ही. दूधी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 22 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. करौंदी  फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही अमरकंटक फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. पोंड़की फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. टेढ़ी लालपुर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 23 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. करपा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा 11 केव्ही भेजरी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 24 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. राजेन्द्रग्राम फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही लालपुर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. खाटी बिलासपुर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. बेनीबारी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 25 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. दमेहड़ी (पिपरा टोला) फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही खमरौध फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 26 अक्टूबर 2024 को 11 के.व्ही. सरई फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।।

खाद्य अधिकारी ने प्रतिष्ठानों में की जांच, बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ला, पेड़ा, लड्डू के लिए नमूने


अनूपपुर 

दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर जैतहरी नगर के खाद्य प्रतिष्ठानों दम्मेलाल रामप्यारे किराना स्टोर, मदन लाल संतोष कुमार किराना स्टोर, शिवहरे किराना स्टोर, प्रदीप किराना स्टोर एवं बीकानेर स्वीट्स का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. सोनी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को अखाद्य कलर का उपयोग न करने, स्वच्छता का पालन करने तथा गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का उपयोग करने के संबंध में समझाईश दी। खाद्य प्रतिष्ठान बीकानेर स्वीट्स के निरीक्षण के दौरान रसगुल्ला, पेड़ा, लड्डू के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए और जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरीक्षण कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अमानक स्तर का खाद्य सामग्री पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget