अज्ञात कारणों से वृद्ध ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव में 50 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से पुराने घर के अटारी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं पीएम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी निवासी भैयालाल पिता सुखईया कोल ने कोतवाली थाना अनूपपुर में इस आशय की सूचना दी कि 15 एवं 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि उनका छोटा भाई 50 वर्षीय गुप्ता कोल पिता सुखईया कोल जो प्रत्येक दिन की तरह घर में विगत रात खाने पीने बाद सोया रहा दूसरे दिन सुबह जब वह मवेशी को देखने के लिए बांड़ी की ओर गया तो देखा कि पुराने घर की अटारी की बढेरी में तौलिया से फांसी लगाकर छोटा भाई गुप्ता कोल मृत स्थिति में लटका हुआ है कि सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान लेते हुए शव के पीएम हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा, मृतक की पत्नी किरण कोल कुछ दिन पूर्व बीमारी के उपचार हेतु मायके गई रही जबकि पुत्र जैतहरी के खूंटाटोला गया हुआ रहा मृतक के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में पता नहीं चल सका है।

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे रेलिंग से टकराई, एक कि मौत, एक गंभीर 


शहडोल

जिले के जैतपुर के करिया धार नाले के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, तो बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हुआ है। घटना बीती रात्रि की है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बाइक चालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।

बताया गया कि बाइक में दो युवक सवार थे, जो जैतपुर अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर दोनों युवक बाइक में सवार होकर अपने घर छत्तीसगढ़ के जनकपुर बीती रात ही जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक चालक नीरज सिंह कवर (22) वर्ष की मौके पर मौत हो गई तो मनोज सिंह इस घटना में गंभीर घायल हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक काफी तेज गति में थी और सड़क किनारे लगी रेलिंग से बाइक टकरा गई। इसमें बाइक चालक को सर में गंभीर चोट पहुंचाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तो बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हुआ है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। 

थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड के अनुसार तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई, बाइक काफी तेज गति में थी और चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। एक युवक की मौत हुई है, दूसरा उपचारत है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मृतक के शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले पर जांच कर रही है।

प्रलेस के तत्वावधान में राज्यस्तरीय कविता शिविर का होगा आयोजन 


अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के तत्वावधान में, अमरकंटक में राज्यस्तरीय कविता शिविर, दिनांक 21-22-23 अक्टूबर को कल्याण आश्रम में आयोजित है । इस शिविर में कविता की कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को कविता की संरचना,प्रकार,गुण,गाह्यता,संवेदना,प्रभाव, संदेश और कविता के उद्देश्य आदि तत्वों पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया जाएगा कि कविता का लेखन कैसे किया जाए, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएँगे ।इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु सुप्रसिद्ध साहित्यकार गण भोपाल कुमार अंबुज , हरिओम रजोरिया, वसंत त्रिपाठी एवं आरती उपस्थित रहेंगे ।इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की विभिन्न इकाइयों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं इनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था कल्याण आश्रम में निःशुल्क होगी । कल्याण आश्रम के संचालक परम श्रद्धेय संत हेमाद्रि मुनि के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget