वन्यप्राणी का शिकार करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

जिले से बड़ी खबर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे एवं उप वनमण्डलाधिकारी जैतपुर  गौरव जैन के कुशल मार्गदर्शन मे मुखबिर से प्राप्त सूचना पर प्रकाश सिंह पिता टेमन सिंह के घर में स्थानीय वन अमले एवं डॉग स्कॉड दक्षिण वनमण्डल शहडोल के द्वारा सर्चिग की कार्यवाही के दौरान आरोपी प्रकाश सिंह के घर अन्दर वाले कमरे अटारी पर बांस की खूँटी जिसमें ऊपरी सिरे पर काले रंग की पाईप को पिघलाकर चिपकाई गई थी।  जी०आई० तार बड़ा बंडल, खूँटी पर टंगा हुआ नीला रंग के कपड़े से लपेटकर रखे हुये वन्यप्राणी जंगली सुअर के बाल, वन्यप्राणी जंगली सुअर के दांत/खीस छोटा एवं बड़ा सहित कुल 19 नग बरामद हुये। मौके पर प्राप्त सामग्रियों की जप्ती की कार्यवाही पूर्ण की गई। मौके से 3 आरोपी मान सिंह पिता पूरन सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल, रामजी पिता मुन्ना सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल एवं प्रकाश सिंह पिता टेमन सिंह उम्र 21 वर्ष ग्राम केशौरी जिला शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में जैतपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल सिंह सिकरवार (RFO) जैतपुर परिक्षेत्र सहायक नेमुहा  पराग सिंह धुर्वे, अश्वनी द्विवेदी वनरक्षक बीटगार्ड बहगढ़, बीटगार्ड बदौडी, बीटगार्ड नेमुहा की एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ऑटो मालिक ने सब्जी विक्रेता पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी


अनूपपुर

जिले के सकोला गांव के 21 वर्षीय अनुराग कुशवाहा पुत्र आनंदराम कुशवाहा पर जानलेवा हमला हुआ। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उनकी सब्जी की दुकान बदरा बस स्टैंड पर स्थित है। अनुराग ने बताया कि विजय साहू और राजू साहू ने अपनी ऑटो उनकी दुकान के सामने खड़ी कर दी। जब अनुराग ने विनम्रता से उन्हें ऑटो हटाने को कहा, तो दोनों ने बहस शुरू कर दी। दूसरे दिन विजय साहू हाथ में लोहे की रॉड लेकर दुकान पर आया और गाली-गलौज करते हुए अनुराग पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने धमकी दी कि तू बहुत बड़ा दुकानदार बन गया है, अब मेरा ऑटो यहां नहीं खड़ा करने देगा तो अगली बार कुछ कहा तो जान से मार दूंगा। अनुराग के सिर, बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर शुभम साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन विजय साहू हमले के बाद भी धमकी देता रहा।

अनुराग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 296.115(2) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जंगली जानवर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से  किशोर की हुई मौत 

*गोकुल अहिरवार के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज*


शहडोल

जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गये करंट के तार के चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। यह हादसा गोहपारू के उमरिया गांव में हुआ। पूर्व में भी इसी प्रकार जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गये करंट के तार की चपेट में आने से कई लोगो की जान जा चुकी है। लेकिन वन विभाग मामले से अनजान बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगल में करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय गुलाब रैदास की मौत हो गई है। वह शौच के लिए जंगल गया था तभी वह करंट दौड़ रहे तार की चपेट में आ गया। मृतक गुलाब के साथ एक और युवक के घटना के दौरान साथ में था, जैसे एक को करंट लगा तो दूसरे युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चिल्लाने की आवाज को सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और किशोर को अस्पताल लेकर गये, जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गयी कि जंगली जानवरों को फसाने के लिए जंगल में करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी है। हालांकि पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।

विदित हो कि जिले के केशवाही, बुढार, गोहपारू, खनौंधी वन परिक्षेत्र में आए दिन जंगलों में करंट बिछा कर जंगली जानवरों के शिकार करने का मामला सामने आ रहा है। लेकिन वन विभाग इससे अनजान बना हुआ है। शिकारी आए दिन जंगलों में करंट बिछा रहे हैं, और जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं। इसके साथ ही अनजाने में कुछ लोगो की मौत भी इसी करंट के लगने से हो चुकी है। लेकिन आज तक ऐसे शिकारियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा सकी है, न ही इनका पता लगाने की ज़हमत वन अमला उठाना चाहता है।

घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। आरोपी गोकुल अहिरवार के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, थाना प्रभारी का कहना है की आरोपी का घटना स्थल के समीप में ही खेत है, जहां धान की फसल लगी हुई है, और आसपास काफी जंगल है जहां उसने करंट फैलाया था। इससे ऐसा संदेह है कि उसने ही यह करंट वाला तार वहाँ बिछाया गया होगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget