बेसहारा भटकती महिला को  पुलिस ने दिया सहारा, विक्षिप्त  होने से पुलिस कर रही पतासाजी


अनूपपुर

जिले के ग्राम बम्हनी (पुलिस चौकी फुनगा थाना भालूमाडा)  क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला बेसहारा भटकती देखी गई है, जिसे तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली  टी. आई.अरविंद जैन को महिला को रेस्क्यू कर सहारा दिया गया। 

थाना कोतवाली से महिला सहायक उप निरीक्षक हुरननिशा एवं आरक्षक कपिल सोलंकी  के द्वारा ग्राम बम्हनी और उसके बाद ग्राम छिल्पा में तलाश कर भटकती हुई बेसहारा महिला को रेस्क्यू किया जाकर सुरक्षित थाना कोतवाली लाया गया एवं भोजन पानी आदि व्यवस्था के उपरांत महिला को वन स्टाफ केंद्र अनूपपुर में दाखिल कराया गया है। महिला जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है, ठीक ढंग से अपना नाम पता नहीं बता पा रही है।  कोतवाली पुलिस पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात महिला के नाम पता जानने के प्रयास किए जा रहें हैँ। कोतवाली टी.आई.अरविंद जैन द्वारा  अपील की गई है कि उक्त महिला के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली को सूचित करें जिससे महिला को उसके परिजनों तक पहुंचा जा सके।

घर पर रखा 47 पाव अवैध शराब जब्त


अनूपपुर     

जिले के थाना करनपठार चौकी सरई स्टाफ के द्वारा ग्राम सरई में 45 पाव जीनियस शराब 06 बाटल वियर, 06 केन पावर बियर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडा गया, तथा करनपठार के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस रवाना होकर ग्राम सरई पहुंच मन्ना नायक के घर का तलाशी लेने पर घर के अंदर अवैध रूप से रखे शराब पाये गया, जिसे थाना करनपठार चौकी सरई के द्वारा मौके पर समस्त कार्यवाही पश्चात जप्त कर अप. क्र. 168/2024, 169/2024 धारा 34(ए)  आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है 

गाली गलौच, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, थाने में हुई शिकायत


अनूपपुर। 

जिले के ग्राम भाद निवासी शिवकुमार मिश्रा पिता रामप्रमोद मिश्रा उम्र 33 वर्ष ने थाना भालूमाड़ा मे शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 13 अक्टूबर को अपने भांजे को शाम करीब 7 बजे फोन लगाकर बताया कि उदित मिश्रा व प्रहलाद सिंह मुझे पुरानी ग्राम पंचायत के पास मारपीट किये हैं। तब फरियादी अपने घर के सामने भांजे से बात कर रहा था तभी फोन की बातों को सुनकर उदित मिश्रा बोला कि बुला ले कौन गुण्डा है यह कहते हुये लोहे की पाइप लेकर गालियां देने लगा। इसी बीच उदित मिश्रा के पिता रामसुफल मिश्रा, आदित्य मिश्रा दोनो हाथ मे डण्डा व प्रहलाद सिंह लोहे की पाइप से मुझसे मारपीट करने लगे। इसी बीच मैं और पिताजी घर के अंदर भागे तो चारो घर मे घुसकर मारपीट किये। हल्ला सुनकर पड़ोसी लक्ष्मण गुप्ता व राजकुमार मिश्रा आकर बीच बचाव किये। इस दौरान चारों बोल रहे थे कि आज तो बच गये अगर दोबारा मिले तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट से फरियादी को बायें हाथ की भुजा, दाहिने हाथ की कलाई, पिता के नाक, सिर मे चोट आई है वही भांजे प्रशांत को गर्दन मे पीट चोट पहुंची है। शिवकुमार मिश्रा की शिकायत पर आरोपी उदित मिश्रा, प्रहलाद सिंह, आदित्य मिश्रा, रामसुफल मिश्रा के विरूद्ध अपराध धारा 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5), 331 (6) बीएनएस कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget