मोजर बेयर प्रभावित गांव को गोद लेकर नही किया एहसान, बल्कि खजाने में किया इजाफा

*ग्रामीणों द्वारा खस्ता हाल सड़क नवनिर्माण हेतु कई शिकायत के बावजूद प्रशासन अनभिज्ञ*


अनूपपुर

अनूपपुर/जिले के जैतहरी नगर में स्थापित मोजर बेयर पावर प्लांट जो की विद्युत उत्पादन करके अन्यत्र विक्रय करते हुए अपनी खजाना में इजाफा कर रहा है मोजर बेयर स्थापना के समय इस क्षेत्र के काफी गांव प्रभावित हुए जिन्हें नियम और शर्त के अनुरूप बिजली पानी शिक्षा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं निशुल्क प्रदाय करने का प्रावधान है। परंतु जैसे ही इनका चारों ओर से रेखा खींचकर दीवारें खड़ी हो गई वैसे ही मनमाना रवैया भी प्रारंभ हो गया प्रभावित गांवों को इनके द्वारा नजर अंदाज करते हुए किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा देने में अनदेखा किया जा रहा है क्या प्रभावित गांवों को गोद लेकर इन्होंने एहसान किया है नहीं बल्कि अपनी तिजोरी भरने में इजाफा किया है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत भी कलेक्टर महोदय के समक्ष की गई परंतु प्रशासन भी मोजर बेयर प्रबंधन के आगे नतमस्तक दिखाई पड़ी आखिर क्यों यह कह पाना बड़ा मुश्किल है..?

*मामला अमगवां पहुंच सड़क मार्ग का*

जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर वार्ड क्रमांक 19 के जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश जायसवाल एवं ग्रामीणों ने अपना लिखित आवेदन पूर्व कलेक्टर एवं वर्तमान कलेक्टर को देकर के अवगत कराया गया था की जैतहरी से अमगवां पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण सन 2011-12 में की गई थी जिसका अंश भाग लगभग डेढ़ किलोमीटर मोजर बेयर प्रबंधन के अंदर आ रहा था जिसे अधिग्रहित भी कर लिया गया और उसके स्थान पर बाहर से अंश भाग सड़क निर्माण मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण एवं पीआईयू की सहमति से सड़क को मोजर बेयर प्रबंधन को दिया जाकर आदेशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्य करें और जिसका निर्माण कार्य भी प्रबंधन द्वारा औपचारिकता पूर्ण करके लीपापोती गुणवत्ता विहीन सड़क बना दिया गया। जो कुछ समय बाद ही अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने लगा महज कुछ वर्षों में ही बरसात के पानी पढ़ते ही गड्ढे में तब्दील हो गया। अब मोजर बेयर प्रबंधन मेंटेनेंस के नाम पर उक्त पक्की डामरीकरण सड़क में मुरूम डालकर पक्की सड़क को कच्चे में तब्दील कर पल्ला झाड़ रहा है जब इस संबंध में कलेक्टर महोदय के समक्ष शिकायत की गई तो प्रशासन भी प्रबंधन के तगड़े मैनेजमेंट के आगे नतमस्तक अनभिज्ञ दिखाई पड़ रहा है।अगर ग्रामीणों के पक्ष में शासन प्रशासन ही उदासीन रवैया अपनाएंगे तो प्रभावित गांवों को गोद लेना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना कहां संभव हो सकेगा। शिकायतकर्ता जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों ने खस्ताहाल उक्त सड़क को पुनः निर्माण हेतु निवेदन किया गया है।

पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य हेतु, 14 से 20 अक्टूबर तक 6 घंटे बिजली रहेगी बंद


अनूपपुर

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./ संधा. उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों का अति आवश्यक पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को 33 के. व्ही. मोजरबेयर फीडर (अनूपपुर से जैतहरी) के 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी अंतर्गत 11 के.व्ही. लपटा, अमगवां व गोबरी फीडर एवं 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र वेंकटनगर, चोरभटी, खूंटाटोला से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. पिपरिया फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. बकेली फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. बम्हनी न्यू फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। इसी तरह 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को 33 के. व्ही. मोजरबेयर फीडर (जैतहरी से वेंकटनगर) के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी अंतर्गत 11 के. व्ही. लपटा, अमगवां व गोबरी फीडर एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र वेंकटनगर, चोरभटी, खूंटाटोला से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. बकेली फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. पसला फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 16 अक्टूबर 2024 बुधवार को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र चोरभठी से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र फुनगा से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र शांतिनगर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. मेड़ियारास फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 17 अक्टूबर 2024 गुरूवार को 11 के.व्ही. गोबरी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही मेड़ियारास फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. कोलमी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा 11 के. व्ही. छुलहा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को 11 के. व्ही. लपटा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही खूंटाटोला फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. डी.डी. फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां तथा 11 के.व्ही. जमुड़ी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को 11 के.व्ही. लपटा फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही अमगवां फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. मॉडल फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. परसवार फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. एन.सी. फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा 11 के.व्ही. पसला फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 20 अक्टूबर 2024 रविवार को 11 के.व्ही. पिपरिया फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही ओल्ड बम्हनी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. अनूपपुर टाउन फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. वेंकटनगर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 के. व्ही. जैतहरी टाउन फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा 11 के. व्ही. केल्हौरी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

दुर्गा विसर्जन करने गया युवक की पानी मे डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल 

जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत सोन नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस द्वारा युवक के शव की पतासाजी करते हुए उसे बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान ग्राम भन्नी निवासी शिवम् पयासी पिता इन्द्रमणि पयासी उम्र 22 वर्ष थाना देवलौद के रूप में की गयी है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भन्नी निवासी शिवम् पयासी पिता इन्द्रमणि पयासी उम्र 22 वर्ष सोन नदी में ग्राम भन्नी की दुर्गा प्रतिमा झांकी विसर्जित करने अपने गांव के साथियों के साथ गया था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करते समय उसका पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। इससे पहले कि उसके साथी उसे पकड़ पाते वह मौत की आगोश में समां गया। हालाकि जैसे ही वह पानी में गिरा वहाँ मौजूद उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया और कुछ ही देर में उसे बाहर भी निकाल लिया, लेकिन तब तक उसके प्राण निकल चुके थे। हालाकि जिस स्थान पर युवक डूबा था, वहाँ पर काफी कम पानी होना बताया जा रहा है लेकिन अचानक पैर फिसलने से वह संभल नहीं पाया और हृदय विदारक हादसा हो गया। कुछ देर पहले जिन दोस्तों के साथ वह माँ दुर्गा के जयकारे लगा रहा था, उसकी साँसे वहीं थम गयी। घटना के बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया।

थाना प्रभारी डी के दाहिया ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ। वहाँ पर नाम मात्र का पानी था लेकिन अचानक हुए हादसे के कारण वह संभल नहीं पाया। घटना के बाद साथियों ने उसे कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया था लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget