मूर्ति विसर्जन के दौरान  अलग अलग मामले में दो लोगो की हुई मौत


उमरिया

दशहरे का त्योहार आज बड़ी धूमधाम के साथ जिले में मनाया हैं। वही नम्र आंखों से माता की विदाई दी गई, ढोल नगाड़े के साथ लोग माता की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए नदी के पास लोग जा रहे हैं। गांव के ही तालाब में माता जी मूर्ति को प्रभावित करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है जहां वह व्यक्ति गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार माता जी मूर्ति को लेकर वह व्यक्ति अंदर गया हुआ था जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी पानी में चला गया लेकिन वहां से वह वापस नहीं आ सका। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए अंत में उसकी मौत हो गई।

दरअसल यह पूरी घटना उमरिया जिले की इदबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेजवाही की है जहां प्रिन्स पटेल पिता संतोष पटेल निवासी सजवाही अपने घर से कुछ दूरी पर तालाब में माता की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए गया हुआ था। जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई कोई जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बचाने के दौड़े लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जहां खुशियां के  साथ मौतम में  बदल गई है।

इसी तरह अजय पंडा पिता रामलाल भाई का ग्राम कच्छावा देवी तालाब में देवी विसर्जन के दौरान पानी लेने जाने के बाद पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में समा गया ग्राम पंचायत सरपंच दीप प्रकाश पटेल एवं अन्य लोगो ने खोजने की बहुत कोशिश की मगर असफल रहे, मृतक अजय बैगा को गोताखोरों ने खोज निकाला, अजय का शव मानपुर थाना के पुलिस द्वारा पीएम करा कर परिजनों को सोपा दिया।

100 वाहन के ड्राइवर ने  युवक को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम


अनूपपुर

जिले के जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खूंटाटोला तिराहा में डायल 100 नंबर पुलिस वाहन के तेज रफ्तार से युवक हेमराज गोड पिता समय लाल गोड उम्र 45 वर्ष  निवासी राघोपुर जैतपुर शहडोल को टक्कर मार कर भाग गया जो कि युवक को गंभीर चोट देखकर स्थानीय लोगों के रोड पर जाम लगा दिया गया था और मांग करने लगे की डायल 100 की ड्राइवर आदित्य  एवं  ओम प्रकाश कोतवाली पुलिस अनूपपुर को तुरंत निलंबित किया जाए इसके बाद जिसकी सूचना जैतहरी पुलिस को मिली तो तुरंत ही घटनास्थल खूंटा टोला में पहुंचकर थाना प्रभारी जैतहरी आर के दाहिया के द्वारा गंभीर युवक को उपचार के लिए जैतहरी अस्पताल भेज कर एवं समझौता करा कर जाम को हटवाया गया एवं  थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि ड्राइवर एवं जो भी उसमें सुरक्षाकर्मी मौजूद था उनके ऊपर FIR एवं कार्यवाही किया जाएगा, स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया कि जैतहरी में कार्यरत पुलिसकर्मी विक्रम सिंह एवं है उनके सहयोगी के सामने ही 100 नंबर वहां युवक को टक्कर मार कर भाग गया एवं इससे पूर्व भी धनगांव में डायल 100 के द्वारा एक्सीडेंट किया गया था जिसकी कार्यवाही नहीं हुई।

खालबहरा के जंगल में नर भालू की मौत, वनविभाग ने किया दाह संस्कार, टीम जुटी जांच में


अनूपपुर

जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत खालबहरा के जंगल मे 20 वर्ष के लगभग उम्र का नर भालू का शव वन विभाग के मैदानी अमले ने गस्त के दौरान बरामद किया,सूचना पर वनविभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के समक्ष कार्यवाही करते हुए पूरे सम्मान के साथ मृत नर भालू के शव का दाह संस्कार किया गया, भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रारंभिक रूप से पाया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर 322 में घोरीनाला जो ग्राम पंचायत मुंडा के खालबहरा गांव के समीप स्थित है, 20 वर्ष के लगभग की उम्र का नर भालू मृत स्थिति में पड़े होना पाए जंगल गस्त के दौरान पाये जाने पर कार्यवाहक वनपाल एवं बीट प्रभारी गढ़िया टोला बेसाहन सिंह आर्मो ने अपने सुरक्षाश्रमिकों के साथ बरामद करते हुए वनविभाग वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया, जिस पर एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी(प्रशिक्षु आईएफएस) अंशुल तिवारी, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार, पशु चिकित्सा अधिकारी वाई,सी,दीक्षित संभाग मुख्यालय शहडोल के जिमीं डॉग एस्कॉर्ट हैन्डलर राजकुमार त्रिपाठी, अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, परीक्षेत्र सहायक वेंकटनगर ज्ञानचंद नागेश,बीट गार्ड उमरिया रमेश सिंह सेंगर, ग्राम पंचायत मुण्डा सरपंच प्रतिनिधि एवं सुरक्षा श्रमिक स्थल पर पहुंचकर मृत नर भालू के शव का प्रारंभिक परीक्षण करते हुए डॉग एस्कॉर्ट जिमी से परीक्षण करा कर पशु चिकित्सक से शव परीक्षण कराया गया, तथा पूरे सम्मान के साथ मृत भालू के शव पर कफन से ढक कर फूल-माला,अगरबत्ती से दाह संस्कार किया गया मृत भालू की मौत प्राकृतिक रूप से होना प्रारंभिक जांच में पाए जाने के बाद भी वनविभाग की टीम प्रत्येक बिंदुओं पर सूक्ष्म जांच करने में जुटी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget