शराब पीकर वाहन चलाते दो शराबियों पर पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर

वर्तमान में नवरात्रि त्यौहार होने से रामनगर थाना क्षेत्र में नवदुर्गा प्रतिमा देखने हेतु काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी भीड बनी रहती है। काली मंदिर तिराहा राजनगर में सुरक्षा व्यवस्था डियूटी के दौरान दो मोटर सायकल चालको के द्वारा मोटरसाइकिल को लहराते हुये चलाते पाए गए थे। किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना पर मोटर साइकिल चालकों को रोककर चेक किया शराब पिए हुए पाए गए, ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब की मात्रा चेक करने पर काफी मात्रा में शराब का सेवन किए हुए पाए जाने पर दोनों व्यक्तियों राकेश कुमार बर्मन पिता वीरसाय बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी देवडांड थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) एवं। प्रदीप चौधरी पिता बलराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, निवासी रगटा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) की मोटर सायकल हीरो होण्डा वाहन क्र० CG 10 EP 9498 तथा टीव्हीएस स्टार वाहन क्र० CG 31 B 1965 को जप्त कर दोनों शराबियों के विरूद्ध धारा  185,129/194 (D), 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

किसानों पर कुदरत की मार, तेज बारिश व आंधी से खड़ी धान की फसल गिरी


अनूपपुर

जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत करनपठार एक तरफ जहां सरकारों द्वारा किसान वर्ग पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ किसान वर्ग पर कुदरत की मार भी पड़ती है। जैसे कि पिछली रात पके हुए धान पर तेज आंधी और बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच गई हैं क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में धान की कटाई का काम जोर-शोर से शुरू हो जाना था लेकिन इस बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। रात को तेज बारिश के साथ चली आंधी से खेत में खड़ी धान की फसल औंधे मुंह गिर गई। अगले 15 से 20 दिनों में धान की कटाई शुरू होनी थी। लेकिन, फसल के गिर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल खेतों में लेट जाने से पैदावार पर असर पड़ता है। जो फसल जमीन से लग जाती है, उसमें दाने नहीं बनते। किसानों के अनुसार बारिश और आंधी से पैदावार में करीब 30% तक गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में अगर एक बारिश और हो जाती है, तो नुकसान और बड़ा होगा। वहीं दूसरी ओर बासमती की खड़ी फसल पूरी जमीन पर नीचे बिछ जाने के कारण पैदावार में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। इस मौके पर किसानों ने कहा कि इस प्राकृतिक मार के कारण किसानों को अधिक आर्थिक बोझ उठाने लिए मजबूर होना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में जब धान की कटाई का काम शुरू होगा तो जमीन पर गिरे धान की कटाई के लिए किसान को कंबाइन का रेट दोगुना देना होगा जिससे किसानों कर ऊपर अधिक बोझ बढ़ेगा।

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी, तेरी महिमा सबसे न्यारी तू ही करौली वारी


 *नवरात्रि*

दुर्गे मां की महिमा


मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।

तेरी महिमा सबसे न्यारी तू ही करौली वारी।


नवरात्रि जब जब आती,

तेरी शिला मूर्ति बढ़ जाती।

भक्तों को दर्शन देने,

तू देहरी तक आ जाती।


मैया छोटी सी किवड़िया बंद न हो पाती तुम्हारी।

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


जितना भी जल चढ़ता है,

इक कुंड में समाता है,

ये इक बिलस्त भर का है,

जो कभी नहीं भरता है।


मैया हम तेरे पुजारी तू है कुलदेवी हमारी।

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


इस शिला रूप में माते,

तेरे नौ रूप समाते,

मनवान्छित फल तू देती,

जब करूं तेरे जगराते।


मैया छवि तेरी प्यारी तू ही राखे लाज हमारी। 

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट 

ग्वालियर म.प्र.

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget