सीइओ व लेखापाल के खिलाफ खुला मोर्चा जनपद अध्यक्ष व सदस्य, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*15 अक्टूबर से आमरण अनशन की दी चेतावनी*


अनूपपुर

जनपद पंचायत कोतमा में प्रभारी जपं सीइओ और प्रभारी लेखापाल के खिलाफ जपं अध्यक्ष और सदस्य लामबंद हो गए हैं, जहां सोमवार को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ जिपं सीइओ के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए आगामी 15 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दे डाली है। अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने उल्लेख किया है कि हम सभी जनपद अध्यक्ष और सदस्यगण वर्ष 2022-23 में निर्वाचित होकर आए हैं। लेकिन दो वर्ष से हम लोग अपने जनपद मद की राशियों विकास कार्य प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी लेखापाल दोनों के तानाशाही से नहीं कर सके हैं। विकास कार्य अवरूद्ध है। प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी लेखापाल स्वयं को लाभ अर्जित करने भ्रष्टचार करने में माहिर है। वहीं मुख्य मांगों में जनपद समिति द्वारा दी गई 15 वित्त की 10 प्रतिशत राशि की 2022-23 एवं 2023-24 दो वर्ष की कैशबुक बिल, व्हाउचर एवं सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराया जाए। 5वां राज्य वित्त आयोग की राशि से जप के बिना प्रस्ताव के ही नियम विरूद्ध कुर्सी, टेबिल, पंखा, कूलर, क्रय कर भ्रष्टचार किया गया है, सभी रिकार्ड जब्त कर जांच कराई जाए। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में राज्य शासन द्वारा दी गई मद 5वां राज्य वित्त में कार्यालय द्वारा किए गए भुगतान बिल, कैश बुक जब्त कर जांच कराया जाए। विष्णु गुप्ता प्रभारी लेखापाल विगत कई वर्षों से वित्त का प्रभार कार्य देख रहे हैं, वर्ष 2015- 16 से 2022-23 तक की सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराई जाए। प्रभारी लेखापाल और प्रभारी सीइओ को पद से मुक्त कर जांच कराया जाए शामिल है।

खाद्य विभाग ने चाट सेन्टरो में दी दबिश, श्याम डेयरी से पनीर व दही के लिए नमूने 


अनूपपुर

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के रवि चाट सेन्टर, शैलेन्द्र साहू चाट सेन्टर, राहुल चाट सेन्टर, राकेश चाट सेन्टर, विष्णु चाट सेन्टर का औचक निरीक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. सोनी तथा नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा द्वारा किया गया। चाट सेन्टर के संचालकों को अधिकारियों ने अमानक खाद्य पदार्थों का उपयोग नही करने, अखाद्य कलर का उपयोग न करने, स्वच्छता का पालन करने तथा खाद्य सामग्रियों में गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का उपयोग करने के संबंध में समझाईश दी गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चाट दुकान संचालकों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। भ्रमण के दौरान अनूपपुर नगर में स्थित श्याम डेयरी का भी निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया भी उपस्थित थे। श्याम डेयरी के निरीक्षण के दौरान पनीर एवं दही के नमूने संग्रहित किए गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता के संबंध में संचालक को आवश्यक निर्देश दिए।

जोहिला नदी मे मिला बालक का शव


उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला नदी मे सुबह एक बालक का शव पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही प्रारंभ की। मृत बच्चे की शिनाख्त अंकुश बैगा पिता सियाराम 5 वर्ष निवासी देवगवां के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व बालक की मां उसे लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके बाद से मां-बेटे की तलाश की जा रही थी। पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget