पुलिस ने 2 जुआं फड़ में मारा छापा, दस जुआड़ी गिरफ्तार, 6 हजार रुपए जब्त 


अनूपपुर

जिले के ग्राम आमाडांड कोयला खदान के सामने जंगल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना तस्दीक एवं कार्रवाही हेतु मुखबिर के बताएं स्थान में जाने पर जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपए - पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे रामचंद्र पिता जयपाल केवट निवासी गुल्लीडांड थाना बिजुरी, बाबूलाल पिता रुधन चौधरी निवासी सकोला थाना भालूमाडा, शिवजनम  पिता गौतम यादव निवासी पाराडोल थाना झगराखाँड,  ओमनरेश पिता भैयालाल चेरवा निवासी बेलिया थाना सोनहत छत्तीसगढ़ के मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी  2370 /- रुपए मिले।

दूसरे मामले में सत्यनारायण यादव के घर के पास, सीएचपी रोड राजनगर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुँचकर जुआ खेलने पर छापामार कार्यवाही की गई। सत्यनारायण यादव के घर के आगे झाड़ियों में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपये पैसे से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे राजाराम पिता मटरू सोनकर, राजू गुप्ता पिता श्याम नारायण गुप्ता, नौशाद अली पिता नैमुद्दीन ख़ान, पुरुषोत्तम पिता धनराज जोगी  सभी निवासी सीएचपी रोड राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर, संतोष उर्फ दारा शाह पिता भगवान शाह निवासी सीआरओ दफाई राजनगर थाना रामनगर, सुरेंद्र पिता रामकिशन गुप्ता निवासी चर्च के पास राजनगर थाना रामनगर अनूपपुर जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 3660 रुपए रुपए जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध दोनों मामलों में जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर जब्त


अनूपपुर 

जोगी नाला में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे, सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई, जिसमे एक लाल रंग का महेंद्रा कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड कर परिवहन कर रहा था चालक का नाम अमन यादव पिता शंकर दयाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सकोला थाना भालूमाडा का हैं। जोगी नाला से चोरी से रेत निकाल कर लोड़कर परिवहन कर बिक्री करने जा रहा था। ड्राइवर के कब्जे से एक लाल रंग का ट्रेक्टर बिना नंबर महेंद्रा कम्पनी  व ट्राली में अवैध रेत लोड कुल सामान 5 लाख रूपये का जप्त कर  आरोपी चालक अमन यादव पिता शंकर दयाल उम्र 20 वर्ष नि . ग्राम सकोला थाना भालूमाडा के खिलाफ धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

अवैध उर्वरक व यूरिया भंडारण करने वाले  के विरूद्ध  कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के संजीव गुप्ता निवासी चुकान का अपने बरतराई स्थित किराना दुकान में भारी मात्रा में उर्वरक एवं यूरिया बोरी अवैध रूप से भंडारण करके रखा  है। सूचना तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु ग्राम बरतराई संजीव कुमार गुप्ता की  किराना दुकान में रेड कार्यवाही करने पर किराना दुकान के अंदर वाले कमरे में डीएपी उन्नत खाद एनपीके  के 10 बोरी उर्वरक (प्रत्येक में 50 किलो ) एवं यूरिया खाद की  11 बोरी (प्रत्येक में 45 किलो) कुल  21 बोरी उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपए के मिले। उक्त उर्वरक एवं खाद की खरीद-बिक्री के संबंध में संजीव गुप्ता से वैध  दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। अतः उक्त उन्नत उर्वरक खाद एवं यूरिया खाद चोरी के संदेह पर संजीव कुमार गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता, उम्र 34 साल, निवासी वार्ड क्रमांक 2 ग्राम  चुकान थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.) के कब्जे से अपराध धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget