नपा के सफाई कर्मचारियो को 2 माह से नही मिला वेतन, अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

*वेतन मिलने बाद लौटेंगे काम पर, कचरे का लगा ढेर, सफाई व्यवस्था हुई ठप्प*


अनूपपुर

नगर पालिका अनूपपुर के सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अनूपपुर नगर पालिका के समस्त कर्मचारी 8 सूत्री मांगों के साथ अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये हैं। जिससे नगर की सफाई व्येवास्थान पटरी से उतर गई हैं। एक दिन की सफाई नहीं होने से गली मुहल्लोंम में कचरों का ढेर लगना शुरू हो गया हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंदिरा तिराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई न होने के कारण कचरे का ढेर लगा हैं। दूसरी ओर सफाई कर्मचारी बकाया वेतन भुगतान होने के बाद ही काम पर लौटने की बात कह रहे हैं जिसके कारण यह समस्या अभी और कई दिन तक बनी रह सकती है। इसके पूर्व सफाई कर्मचारियों ने मुख्यस नपाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर 3 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर समस्त कर्मचारी सामूहिक काम बंद कर हड़ताल पर चले जाने की चेतवनी दी थी।

जिला मुख्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बीते 2 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसके साथ ही लगातार वह नपाधिकारी से वेतन भुगतान किए जाने की मांग कर रहे हैं इसके बावजूद उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। नवरात्रि के साथ ही दीपावली का पर्व इस महीने है लेकिन अभी तक सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न होने के कारण उनके घरों में खाने के लिए भी राशन नहीं बचा है जिसके कारण मजबूर होकर वह अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मध्य प्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा 1 अक्टूबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।

सफाई कर्मचारियों बताया कि अनूपपुर नपा के सफाई कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भुगतान तथा अप्रैल 2024 से शासन के निर्देश के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन एवं इसका एरियर दिए जाने, समस्त कर्मचारी का प्रतिमा 1 से 5 तारीख के भीतर वेतन भुगतान निश्चित करने, 5 तारीख तक वेतन भुगतान नहीं किया जाता तो 6 तारीख से वह काम बंद करने की चेतवनी दी। चतुर्थ श्रेणी के 9 रिक्त पद अभी तक नहीं भरे गए हैं जिस पर वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, समस्त कर्मचारियों को शासन स्तर से दी गई सुविधाओं के लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें प्रदान किया जाए, सफाई कर्मचारियों को अकुशल से अर्थ कुशल श्रेणी में किया जाए, चार सफाई कर्मचारियों का पूर्व में कोरोना के समय का 2 माह का भुगतान नहीं मिला है वह दिलाया जाए, कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए।

खबर का असर महिला की अस्मत लूटने के प्रयास करने पर आरोपी पर मामला दर्ज


शहड़ोल

जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोनहा निवासी पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल को यह बताया था कि 1 अक्टूबर 2024 को मैं अपने घर में अपने चार साल के बेटे के साथ थी और मेरे पति मजदूरी का कार्य करने बगल के गांव गोहपारू गए हुए थे, उसी समय मोहल्ले का ही रहने वाला कमलेश पनिका मेरे घर पहुंचा और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास करने लगा, जिसका मैंने जोरदार विरोध किया और अपने पति को फोन लगाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी कमलेश पनिका ने पीड़िता का मोबाइल  तोड़ते हुए उसके साथ तब तक मारपीट की जब तक महिला गंभीर रूप से जख्मी नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया। उसके बाद अपने पति के साथ पीड़ित महिला ने गोहपारू थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर महिला के साथ गाली गलौच कर थाना से भगा दिया था। उसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस) 74, 296, 333, 115(2) 351 (3) की धारा के तहत मामला दर्ज करवाकर पीड़ित महिला को न्याय दिलवाया हैं।

युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार


शहड़ोल

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जब अयान नामक एक 20 वर्षीय युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस की पूछताछ में अयान ने बताया कि कर्ज चुकाने के दबाव में यह योजना बनाई थी।

जिले से अजीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची। जिसका पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*खुद रची साजिश*

दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जब अयान नामक एक 20 वर्षीय युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस की पूछताछ में अयान ने बताया कि कर्ज चुकाने के दबाव में यह योजना बनाई थी। जिसके तहत खून से लथपथ एक तस्वीर उसने अपने परिजनों को गर्लफ्रेंड के मोबाइल से भेजी, जिससे वह घबरा गए थे और फौरन पुलिस के पास पहुंचे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और उस नंबर का पता साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाला। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गर्लफ्रेंड से मिलने आए अयान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का मामले को लेकर कहना है कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget