नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के ग्राम अमगवां निवासी हीरालाल कोल (47) ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी, जो कक्षा 9वीं की छात्रा है, 01 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना जैतहरी में अप.क्र. 370/24 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने नाबालिग लड़की को ग्राम बैरीबांध बर टोला से बरामद किया।

पूछताछ में पता चला कि 17 वर्षीय किशोर ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 64(2) एम बीएनएस और 5,6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 मजदूर चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला


अनूपपुर

अनूपपुर जिला अंतर्गत भालूमाड़ा मजदूर चौक में दिनांक 4 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के अहवान पर युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर लगभग 3 बजे भालूमाड़ा स्थित मजदूर चौक के एकत्रित हुए और भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश मे बच्चियों, लाडली बहनों एवं महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब है जिसका प्रमाण एनसीआरसी की ताजा रिपोर्ट है, जिसमे बताया गया है कि हर 17 मिनट में एक बलात्कार होता है जिसके खिलाफ हमारे संगठन उर्जावान प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने सड़क से लेकर सदन तक, मीडिया से लेकर शोसल मीडिया में लगातार उठा रहे हैं। सच का आईना मुख्यमंत्री मोहन यादव को पसंद नहीं आया और मुख्यमंत्री जो कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनके द्वारा हमारे नेता मितेंद्र दर्शन के खिलाफ बेबुनियाद फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके विरोध में आज हम सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां मजदूर चौक भालूमाड़ा में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ युवा कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को टांगी से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने पर हुआ था विवाद*


अनूपपुर

फुनगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1-3 बजे के बीच पति-पत्नी की आपसी विवाद में नशे में धुत पति ने पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद खुद को बचाने घर के एक कमरे में खुद को कैद कर लिया। जहां पुत्र द्वारा घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकडक़र भालूमाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्यारे पति 40 वर्षीय मोहन पनिका को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया, जहां पुलिस शनिवार को न्यायालय पेश करेगी। मामले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि घटना 4-5 अक्टूबर की रात करीब 1-2 बजे के बीच की है, जहां पति मोहन पनिका नशे की हालत में अपनी पत्नी 38 वर्षीय हेमवती पनिका से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहा था, जिस पर पत्नी की मनाही से दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया। इसी बात से नाराज पति ने पास रखे टांगी से उसके गर्दन के पास हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्यारा पति स्वयं को बचाने पास के एक कमरे में अंदर से खुद को बंद कर लिया। इसी दौरान घटना की सूचना उसके पुत्र ने100 डायल पुलिस को सूचित किया। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फुनगा को मिलने पर तत्काल ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उइके, सहायक उपनिरीक्षक कोमल अर्जरिया सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं 100 डायल वाहन के आरक्षकों द्वारा मौके पर पहुंचकर बंद कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद छत पर लगे सीट को तोडक़र देखा गया तो महिला का लहुलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। आरोपी को घर से निकाल कर पुलिस ने पकड़ते हुए चौकी फुनगा ले गई।
एसएफएल की टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के उपरांत सुबह एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित एसएफएल की टीम ने मौका स्थल का मुआयना किया। वहीं सुबह आरोपी से पूछताछ में घटना को अंजाम देने का वजह बताया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय पेश करने की तैयारी कर रही है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget