जिले के रोजगार सहायक संघ चार सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*मांगे नहीं पूरी हुई तो जल्द होगा उग्र आंदोलन - चंद्रभान यादव जिला अध्यक्ष*


अनूपपुर

जिले के रोजगार सहायक संघ जिला अनूपपुर मुख्यालय में आज अपने मांगों को लेकर सामतपुर तालाब के पास एकत्र होकर पैदल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन।

चार सूत्री मांगों को लेकर सोपे ज्ञापन - सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग ग्रेड पे पर संविलियन कर नियमित किया जाए। 2. रोजगार सहायकों की जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवारों को अनुकम्पा नियुक्त एवं 5 लाख अनुग्रह राशि का प्रावधान किया जाए।3. माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा सी.एम. हाउस में 25 अगस्त 2018 की घोषणा एवं 28 जून 2023 को ग्राम रोजगार सहायकों की महापंचायत मे पदनाम बदलकर सहायक पंचायत सचिव की घोषणा की गई है। अतः सहायक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर नियमितिकरण का आदेश जारी किया जाए।4. समस्त कर्मचारियों की तरह समान कार्य समान वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि, टी.ए./डी.ए., ईपीएफ कटौती, स्थानांतरण नीति विशेष परिस्थिति में जिले से बाहर स्थानान्तरण की सुविधा दी जाए।

*ज्ञापन में ये रहे मौजूद*

चंद्रभान यादव ,थरेंद्र कुमार महार ,बृजेश त्रिपाठी ,लखनलाल सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, रामखेलावन यादव देवकीनंदन, राजेश यादव, रविंद्र जायसवाल, सतीश गौतम, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता ,मुकेश सिंह ,नरेंद्र द्विवेदी, सीता राठौड़, माया राठौर, सावित्री राठौर, उमा सिंह, प्रभा बघेल अमरवती श्याम, काली सहित अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जैतहरी कोतमा अनूपपुर जनपद के 277 ग्राम पंचायतो के रोजगार ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।

कूरियर कंपनी के कर्मचारी से युवक ने जमकर की मारपीट, हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी एक लिखित शिकायत भी गई है। शिकायत में बताया गया कि कूरियर कंपनी में काम कर रहे एक युवक बाइक से अपने ऑफिस जा रहा था।

तभी अमलाई के पास राहगीर को उसके बाइक से पानी का छींटे पड़ गए थे। जिससे गुस्साए राहगीर ने कूरियर कंपनी में काम कर रहे युवक के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी शिकायत युवक ने चचाई थाने की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने इसके शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की है।

शिकायतकर्ता दुर्गेश सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी अमलाई बसंतपुर दफाई ने बताया कि सुबह अपने कूरियर ऑफिस जा रहा था। जैसे ही मैं बस स्टैंड अमलाई के पास अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा। तभी रास्ते में बरसात का पानी भरा हुआ था। जो मैं देख नहीं पाया। जिससे मेरे गाड़ी से जित्तू गुप्ता निवासी अमलाई के ऊपर पानी का छींटे पड़ गए थे।

इतने में ही जित्तू गुप्ता ने उसका पीछा कर उसके कार्यालय पहुंचा और उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने इसकी शिकायत चचाई थाने में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

महिला की अंधे कत्ल की घटना का 12 घंटे मे किया खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार

*महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को फेंका था झाड़ियों में*


अनूपपुर

जिले के गलैयाटोला बिजुरी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश झाडियों मे चादर मे लपेटकर बांधकर फेकी गयी है जिसकी तस्दीक पर एक अज्ञात महिला की 08-10 दिन पुराना शव उक्त स्थान पर पाये जाने की पुष्टि हुई। सूचना पर मर्ग 0/24 धारा 194 बीएनएसएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया जो अज्ञात महिला के शव को घटना स्थल के आसपास के रहवासियों को दिखाया गया उनके घरों मे किसी व्यक्ति के गुम या न मिलने के संबंध मे जानकारी ली गयी तो घटना स्थल के पास ही स्थित घर के रहवासी मुन्नी कोल ने बताया कि उसकी बडी बहन सरोज कोल पति स्व. प्रदीप कोल उम्र 40 वर्ष कही दिनांक 19.09.024 को रात 08:00 बजे करीब घर से बिलासपुर जाना कहकर निकली है जो आज दिनांक तक नही आई है उक्त महिला और उसके पति गेंदलाल से अज्ञात महिला के शव की पहचान करायी गयी जिन्होने यह खुलासा किया कि घटना स्थल से प्राप्त शव मृतिका सरोज कोल का है जिसकी पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल निरीक्षण एवं शव प्राप्ति की परिस्थितियों से यह तथ्य पाया गया कि मृतिका की हत्या की गयी है और साक्ष्य छुपाने की नियत से उक्त स्थान पर छुपाया गया है।

विवेचना दौरान  मृतिका को अंतिम बार देखने वाले उसके दत्तक पुत्र राजकुमार कोल पिता प्रदीप कोल के कथन संदेहास्पद प्रतीत हुये साथ ही मुखबिर तंत्र द्वारा बताया गया कि संदेही राजकुमार दो तीन दिनो से एक पिकप इस शर्त पर किराये मे लेने की फिराक मे है कि किराये कि पिकप को खुद लेकर मनेन्द्रगढ तक जायेगा जिसके लिये वह मुह मांगा किराया देने के लिये तैयार है जो उसकी आर्थिक स्थिति के विपरीत है जिस कारण उक्त संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से बारीकी से पूछताछ की गयी तो आरोपी राजकुमार पिता प्रदीप कोल उम्र 18 वर्ष निवासी गलैयाटोला बिजुरी ने बताया कि उसकी बडी मां मृतिका सरोज कोल उसे कही आने जाने नही देती थी घर मे रखती थी गांली गलौज मारपीट करती थी, दिनांक 17.09.24 की रात भी उसे मोहल्ले के गणेश विसर्जन मे नही जाने दिया तो मोहल्ले के उसके साथी उसका मजाक उडाकर बोले कि मेहेरिया है क्या घर मे छुपा रहता है जो बात आरोपी को बहुत बुरी लगी और उसने अपनी बडी मॉ की हत्या कि योजना बनाई तथा 17-18.09.24 की दरमियानी रात करीब 02:30 बजे जब मृतिका सो रही थी तब उसके सिर के दाहिने हिस्से मे प्राण घातक हमला कर उसकी हत्या कर दी घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी मृतिका के खून आलूदा कपडे चादर और आरोपी के खून आलूदा कपडे जप्त किये गये है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी राजकुमार मृतिका की छोटी बहन मुन्नी बाई का वास्तविक पुत्र है जिसे मृतिका द्वारा बचपन मे गोद लिया गया था तब से वह मृतिका के साथ ही रहता था उसके पहचान दस्तावेज मे आरोपी के पिता का नाम प्रदीप कोल लेख है जो मृतिका सरोज कोल का पति है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget