घर में घुसा भालू वृद्धा को किया घायल, वनविभाग का गश्ती दल कर रहा निगरानी


अनूपपुर

जिले के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 में फिर से एक घर में मादा भालू शावक के साथ आहार की तलाश में खिड़की तोड़कर कर घर के अंदर रखी सामग्री को खाते हुए तितर-बितर कर दिया, जिसकी आहट पाते ही घर के सदस्यों ने वनविभाग को सूचना दिए जाने पर कोतमा वनविभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंचकर सायरन एवं पटाखा के माध्यम से हो-हल्ला करने पर मादा भालू शावक के साथ घर से निकल कर जंगल की ओर चली गई।

ज्ञातव्य है कि विगत एक माह के लगभग समय से एक मादा भालू अपने एक शावक के साथ जो पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के जंगल से विचरण करते हुए आहार की तलाश में आकर अनेकों नागरिकों के कच्चे एवं पक्के मकान में प्रवेश कर घर के अंदर रखें खाने की सामग्री को अपना आहार बना रही है, इसी दौरान विगत दिनों एक घर में घुसने पर एक वृद्ध महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया रहा, जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है। परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसी प्रसाद नापित द्वारा शासन के नियमानुसार 1000/-रु, की सहायता राशि प्रदान की गई है, वहीं जिला प्रशासन एवं वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतमा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी वनविभाग के कर्मचारियों के साथ निरंतर विचरण कर रहे भालू पर निगरानी रखने हेतु रात समय गस्त कर रही है। परिक्षेत्र अधिकारी तिवारी द्वारा नागरिकों को देर रात अकेले आवागमन नहीं करने,किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल सूचना देनेयदी संभव है, तो घरों में मशाल बना कर रखने एवं टार्च की व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी है।

सीईओ जिला पंचायत ने सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने दिए आदेश


शहडोल

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी को आदेश जारी कर जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत नौढिया सरपंच छोटेलाल सिंह एवं सचिव दिलीप पाण्डेय के विरूद्व नजदीकी पुलिस थाने  में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

जारी पत्र के अनुसार जनपद पंचायत ब्यौहारी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौढ़िया के शिकायतकर्ता मुकेश मिश्रा ग्राम पंचायत नौढ़िया ने अवगत कराया कि सरपंच सचिव एवं उपयंत्री द्वारा शासकीय कर्मचारी के नाम से मनरेगा में मजदूरी आहरण करने के संबंध में अपराध दर्ज कराते हुये भृष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने संबंधी शिकायत की जाँच कराई गई। प्राप्त जॉच प्रतिवेदन में कार्यकारी एजेन्सी सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत नौढ़िया के द्वारा कर्मचारियों के नाम से फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राशि का गबन करना, एवं स्टेशनरी के नाम से फर्जी बिल व्हाउचर्स तैयार कर अनियमित तरीके से राशि का गबन किया जाना पाया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि मनरेगा योजना के तहत ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य बराँधा मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर नौढ़िया तक कराये गये निर्माण कार्य में मस्टर रोल क्र. 557 एवं 814 में जॉब कार्ड क्र. 1/183 बी के सरल क्र. 10 में ललिता चतुर्वेदी, का नाम फर्जी तरीके से मस्ठर रोल में नाम प्रवृष्टि की जाकर राशि रू. 2920.00 का आहरण किया गया है। जबकि ललिता चतुर्वेदी आंगनवाड़ी, सहायिका के पद पर वर्तमान में कार्यरत है, ग्राम पंचायत नौढ़िया में फर्नीचर व उपयोग में होने वाली स्टेशनरी क्रय की गई जिसमें दर्ज बिल में राशि रू. 3450.00 का डिसटीबी छतरी का क्रय किया गया। किन्तु स्थल पर डिस टीवी छतरी का होना नहीं पाया गया। जिसमें सरपंच एवं सचिव द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी कर षड़यंत्रपूर्वक तरीके से राशि रू0 3450.00 का गबन व प्रभक्षण किया गया है, सरपंच श्री छोटे लाल सिंह एवं सचिव दिलीप पाण्डेय, ग्राम पंचायत नौढ़िया द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी कर षड़यंत्रपूर्वक बिल व्हाउचर्स, फर्जी मस्टर रोल तैयार की जाकर एक शासकीय कर्मचारी के नाम मस्टर रोल में नाम पृविष्ट की गई है। जिसमें ग्रेबल सड़क निर्माण कार्य बरौंधा मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर नौढ़िया तक निर्माण कार्य में राशि रू. 2920.00 एवं फर्नीचर व उपयोग में होने वाली स्टेशनरी क्रय की गई जिसमें दर्ज बिल में राशि रू. 3450. 00 के नाम से डिसटीबी छतरी का बिल पाया गया किन्तु स्थल पर डिस टीवी छतरी का होना नही पाया गया है। सरपंच छोटे लाल सिंह एवं सचिव दिलीप पाण्डेय, द्वारा कुल राशि रू 6370.00 का गबन व प्रभक्षण किया गया है। जो अत्यन्त गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति का है।

जहर खाने से वृद्धा की मौत, रेलवे लाइन पार करते युवक का कटा दोनों पैर


अनूपपुर

सुबह वृद्धा ने अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खा लेने पर उपचार दौरान  जिला चिकित्सालय मे मौत हो गई वही शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में रेलवे लाइन पार करते एक अज्ञात  युवक का दोनों पैर कट गया जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जो बेहोश स्थिति में वर्तमान समय भर्ती है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के निदावन गांव निवासी मुंशी बंजारा की 70 वर्षीय पत्नी लालदेवी बंजारा ने गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों से घर में अत्यंत जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया रहा जिसकी बिगड़ी तबीयत को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भर्ती कराया जहां उपचार दौरान देर रात वृद्धा की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस द्वारा वृद्धा के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्रवाही करते हुए मृतिका के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच की जा रही है वहीं शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर में पैदल रेलवे लाइन पार करते 25 वर्षीय अज्ञात युवक का दोनों पैर घुटने के पास से ट्रेन की चपेट में आने के कारण कट कर अलग हो गया है जिसे आर,पी,एफ,पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया अज्ञात युवक बेहोश स्थिति में होने के कारण उसकी किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकती है एवं उसके पास किसी भी तरह की दस्तावेज नहीं मिले हैं जिसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget