भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, सदस्यता संगठन का आधार, 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

*सदस्यता महाभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की  पत्रकार वार्ता सम्पन्न*


अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे संगठन  पर्व अभियान को लेकर कोतमा नगर पालिका सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता  में मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी सदस्यता अभियान के जिले के संयोजक अखिलेश द्विवेदी कोतमा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर देशभर में संगठन पर्व का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री  के सदस्य बनने के साथ देशभर में संगठन पर्व का शुभारंभ हो गया है। मध्यप्रदेश में 3 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मप्र मंत्रिमंडल के सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर प्रदेश में संगठन पर्व का शुभारंभ किया है।

*10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य*

श्री जायसवाल ने बताया कि इस संगठन पर्व का मुख्य उद्देश्य, देश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा घर-घर पहुंचकर सदस्यता अभियान को साकार करेगी।मध्यप्रदेश में 1.50 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है तथा जिले में 3 लाख का लक्ष्य है। सन 2014 से 2019 तक लगभग 18 करोड़ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। कोरोना महामारी के कारण इस अभियान को रोका गया था, अब यह अभियान फिर से शुरू हो गया है और आगामी डेढ़ माह तक चलेगा। जब  अमित शाह  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय वर्ष 2014-15 में लगभग 5 से 6 महीनों तक यह सदस्यता अभियान चलाया गया था, तब पूरे देश में लगभग 11 करोड़ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता प्रक्रिया को संगठन पर्व कहती है, क्योंकि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है। उमंग और उत्साह के साथ यह पर्व शुरू हो गया है, जिसे साकार रूप पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को करना है।

*विभिन्न माध्यमों से होगी सदस्यता*

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन पहापर्व का प्रथम चरण 2 सितंवर से हो चुका है और 24 सितंवर 2024 तक चलेगा। जबकि दूसरा चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। सकिय सदस्यता अभियान 16 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा तथा प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता रजिस्टर करने की तिथि 1 नवम्बर से 10 नवम्बर 2024 होगी। भाजपा का यह अभियान चार आयामों पर आगे बढ़ेगा। एक आयाम है मिस्ड कॉल 8800002024 जिसके माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ सकेंगे। दूसरा आयाम है क्यू आर कोड। स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले लोग क्यू आर कोड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन सकते हैं। नमो एप के माध्यम सदस्यता गृहण की जा सकती है भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट के माध्यम से भी सदस्यता ग्रहण कर सकता है। जिले में 3 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए जिला मंडल बूथ स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करके अभियान को गति प्रदान की गई है

*विचारधारा का विस्तार करना*

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि यह संगठन पर्व सर्वस्पर्शी होगा, जिसमें शीर्ष से बूथ स्तर तक सबको मौका दिया जाएगा कि वो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें। यह अभियान सर्वसमावेशी होगा, जिसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र से हर वर्ग को भारतीय जनता पार्टी से जुडने का अवसर दिया जाएगा।भाजपा सदस्यता नंबर बढ़ाने के लिए नहीं देश को मजबूत करने के लिए भी है। श्री पुरी ने कहा कि यह सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं, कितने नंबर हम पार कर जाएंगे, ये नहीं है। ये सदस्यता अभियान एक पूर्ण रूप से वैचारिक आंदोलन भी है और भावनात्मक आंदोलन भी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि सदस्यता ये सिर्फ पार्टी का नंबर बढ़ाने के लिए नहीं, मेरी सदस्या मेरे देश को मजबूत बनाने के लिए भी है और इसलिए मैं उन गांवों को किला बना के छोडूंगा।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का काम है कि उसे भारतीय जनता पार्टी में हमारा मेंबर बनाकर के साथी बना करके उसे, हम कहां से कहां देश को ले गए हैं, ये आत्मविश्वास से भरने की जरूरत है। 18 से 25 साल का नौजवान है। उसे हमने इस विचार से जोड़ना है, नेशन फर्स्ट के लिए जीने के लिए जोड़ना है।

जिले के‌ सदस्यता अभियान के प्रभारी एवं जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि जिले के सदस्यता अभियान में बूथ स्तर से लेकर मंडलों तक की समितियां कार्य कर रही हैं। प्रत्येक बूथ पर 450 सदस्य बनाना अनिवार्य रखा गया है तथा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर समीक्षा के लिए काल सेंटर स्थापित किये गये हैं तथा प्रत्येक दिवस की रिपोर्टिंग जिले एवं प्रदेश को की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज, निकाले श्रमिकों को एसईसीएल कर्मी माना गया था

*40 साल के बाद आया निर्णय, श्रमिकों को मिला न्याय आगे भी संघर्ष करेंगे- नाथूलाल


अनूपपुर

सुप्रीम कोर्ट ने एसईसीएल की विशेष अनुमति याचिकाओं का खारिज कर दिया है इसमें हाईकोर्ट की अनुमति से बनी मेहता अवार्ड के फैसले को चुनौती दी थी मेहता अवार्ड में कंपनी से निकाले गए 160 से अधिक कर्मचारियों को एसईसीएल कर्मचारी बताया था 40 साल बाद आए फैसले से श्रमिकों को खुशी का माहौल है सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय लेते हुए कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं है जिससे हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।

केन्द्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को एसईसीएल में काम देने की योजना लायी थी इसके तहत पूर्व श्रमिकों ने आरएपी, केएनपी, ईएनई कंपनी बनाकर काम करना शुरू किया एसईसीएल कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को सभी सुविधाएं देती थी, लेकिन 5-6 साल बाद यह कहकर काम से निकाल दिया कि कंपनी के पास लाइसेंस नहीं है ईएनई में काम करने वाले मदन राजपूत ने बताया कि इस मामले को लेकर लेबर कोर्ट जबलपुर में याचिका लगाई थी इसमें हमारे पक्ष में फैसला आया था इसके बाद एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन क्षेत्रीय श्रम आयुक्त केन्द्रीय के निर्णय कोहाईकोर्ट ने भी सही ठहराया इसे फिर से एसईसीएल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जिसे तीन सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया। यह न्यायमूर्ति पमिडिघंटम नरसिम्हा व न्यायमूर्ति संदीप मेहता की दो सदस्यीय पीठ में चल रहा था एसईसीएल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने दलीलें पेश की।

*श्रमिकों को मिला न्याय*

हिंद कोयला मजदूर सभा एचएमएस के केन्द्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडेय का कहना है कि 40 साल संघर्ष के बाद श्रमिकों को जीत मिली है अपने हित के लिए श्रमिक लड़ाई लड़ रहे थे अब जाकर न्याय मिला है एसईसीएल प्रबंधन ने श्रमिकों को वर्षों तक अदालत में उलझाए रखा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अंततः श्रमिकों की पीड़ा को समाप्त कर दिया है आगे उनके हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

श्रमिकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसके गंगेले, पृथ्वीराज चौहान ने पैरवी की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एसईसीएल इस मामले से संबंधित किसी अन्य दावे को ठेकेदार के खिलाफ अदालत में लाने स्वतंत्र है यह फैसला उस अधिकार को प्रभावित नहीं करेगा श्रमिक रहे मदन राजपूत ने बताया कि काम से जब निकाला गया, उस समय 160 एसईसीएल के कर्मचारी थे,एल अब 120 लोग ही जीवित हैं।

सटोरिया बाल्मीक के ठिकाने पर पुलिस ने मारा छापा, 7 सटोरिए के पास से नकदी व सट्टा पर्ची जप्त


अनूपपुर

जिले में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाल्मीकि पाठक अपने घर में अपने साथियों के साथ सट्टा पट्टी पर्ची काट रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई मौके से विजय नामदेव पिता रामू प्रसाद उम्र 46 साल निवासी कोतमा, मनोज कुमार पिता बाबूलाल सिंह उम्र 55 साल निवासी कोतमा, नकूल विश्वकर्मा पिता बबून्ना विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी बगैहा टोला, हीरा लाल चौधरी पिता शिव प्रसाद उम्र 40 साल निवासी बगैहा टोला, लाला शर्मा पिता रामशरण शर्मा उम्र 25 साल निवासी कोतमा, हमीद पिता राजेंद्र त्रिपाठी उम्र 36 साल निवासी खोडरी नंबर 01 व कमलेश पिता छोटे लाल केवट उम्र 46 साल निवासी पथरौडी के मौके से मिले, तथा बाल्मीकि पाठक पीछे के रास्ते से भागने में कामयाब, उक्त जिनके पास से अलग अलग कुल नगदी 5645/- रूपए सट्टा पर्ची, डाट पेन जप्त किया गया उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि सभी ने बाल्मीकि पाठक निवासी कोतमा के कहने पर उसके लिए काम करना बताए उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पृथक पृथक अपराध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 61 बीएनएस के तहत प्रत्येक मामले में बाल्मीकि पाठक के विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, बाल्मीकि पाठक के खिलाफ थाना कोतमा में पूर्व से सट्टा के 19 अपराध वर्ष 2015 से पंजीबद्ध है सभी मामले में न्यायालय से जुर्माना भी हुआ है, आरोपी आदतन अपराधी है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह व स्टॉफ की विशेष भूमिका रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget