अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 20 नग कफ सिरप जप्त

*एक आरोपी बाइक से हुआ फरार, मामला हुआ दर्ज*


अनूपपुर

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) तस्कर को गिरफ्तार कर तस्कर के पास से 20 नग ONREX कफ सीरप की शीशी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टी.वी.एस. अपाचे सिल्वर ग्रे कलर की मोटर सायकल से दो लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ कोरेक्स कफ सीरप विक्रय करने हेतु अपने साथ लेकर पोड़ी बकेली रोड तरफ आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल द्वारा रेड कार्यवाही करने पर पोड़ी बकेली मार्ग पर वन विभाग की नर्सरी के सामने इंतजार करने के बाद एक सिल्वर ग्रे कलर की टी.वी.एस. अपाचे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आकर, मोटर सायकल रोककर किसी का इंतजार कर रहे थे मोटर सायकल में पीछे बैठा हुआ व्यक्ति अपने हाथ में एक हरे रंग का झोला पकड़े हुए था जिन्हे घेराबंदी कर रेड किया गया तो मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने साथी को छोड़कर मोटर सायकल चालू कर तेज रफ्तार में सांधा तरफ भाग गया जिसे पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अत्यधिक तेजी से मोटर सायकल चलाकर मौके से भाग गया पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़े हुए एक व्यक्ति को नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंकित केवट उर्फ गोलू पिता स्व. रामकिशुन केवट उम्र 25 वर्ष निवासी क्वार्टर नम्बर 23/3 गायत्री मंदिर के पास संजय नगर थाना चचाई जिला अनूपपुर को होना बताया तथा आरोपी के हरे रंग के झोला में अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) WINGS BIOTECH LLP कंपनी की ONEREX कफ शीरप की 20 शीशी जप्त किया गया है। तथा आरोपी अंकित केवट व उसके साथी फरार आरोपी अरुण केवट के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 401/24 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अंकित केवट से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.) द्वारा अवैध नशीले कफ सीरप (ड्रग्स) के तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन एवं उनकी टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार 5 लाख के 8 चोरी की मोटर सायकिल जप्त

*अपहरण एवं बलात्कार व धोखाधड़ी का अपराधी है करता था  बाइक चोरी*


अनूपपुर

कोतवाली पुलिस के द्वारा मोटर सायकिल चोर गिराह का पर्दाफाश किया जाकर पांच लाख रूपये कीमती 08 चोरी की मोटर सायकिल जप्त की जाकर 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी जाने वाले चिन्हित स्थानो जैसे स्टेशन उस पार ओवरब्रिज के पास एवं स्टेशन रोड बाजार पर चौकसी हेतु सादे कपड़े में पुलिस बल लगाया गया, साथ ही आस पास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरो एवं सायबर सेल की मदद से जानकारी एकत्र किया जाकर मोटर सायकिल चोर गिरोह के सरगना राकेश कुमार पनिका पिता तुलसी पनिका उम्र 43 साल निवासी भोगड़ाटोला, देवरी धनगवां थाना बुढार जिला शहडोल को रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के पास संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल चोरी के फिराक में घूमते पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में 08 मोटर सायकिल अनूपपुर से चोरी की जाकर जिला शहडोल के विभिन्न लोगो को सस्ते दामो में बेंच देना बताया गया। जो पुलिस द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 342/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. दिनांक 08.07.2024 को रेल्वे लाईन उस पार ओवरब्रिज के पास से आकाश कुमार कोल पिता श्यामलाल कोल उम्र 24 साल निवासी ग्राम छुलहा की चोरी गई मोटर सायकिल होण्डा सिटी 100 एम.पी. 18 एम. क्यू 4529 को बसन्तू उर्फ सतेन्द्र दाहिया पिता जगदीश दाहिया उम्र 37 वर्ष निवासी धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल से जप्त की गई। थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 402/24 धारा 379 भादवि. मे दिनांक 14.06.2024 को अनूपपुर रेल्वे स्टेशन ओवरब्रिज के पास से श्रीमती प्रभा लकड़ा पति स्व. अबनेजर तिग्गा उम्र 39 साल निवासी ग्राम ताराडांड़ की होण्डा साईन मोटर सायकिल एम.पी. 65 एम.सी. 9547 को लाला वर्मन पिता रामप्रसाद वर्मन उम्र 40 साल निवासी बुढार जिला शहडोल से जप्त किया गया। पुलिस चौकी जीआरपी अनूपपुर के अपराध क्रमांक 038/24 धारा 379 भादवि. में दिनांक 24.06.24 को रेल्वे स्टेशन जैतहरी के पास रेल्वे पैनल रूम के सामने पुल के नीचे से राजकुमार केवट पिता मोहन केवट उम्र 19 साल पाईन्टसमेन जैतहरी रेल्वे स्टेशन की एच एफ डीलक्स मोटर सायकिल एम.पी.65एम सी 7742 शिवकुमार साहू पिता बिसाहू साहू उम्र 55 साल निवासी अमलाई थाना अमलाई जिला शहडोल से जप्त किया गया। थाना जैतहरी अनूपपुर के अपराध क्रमांक 315/24 धारा 303(2) बी.एन. एस. में दिनांक 22.07.24 को मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड के मंच के सामने जैतहरी से दिनेश सिहं राठौर पिता हेमसाय राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी क्योंटार जैतहरी की मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर एम.पी. 65 एम सी 6683 को काशीराम सिहं पिता गोरेलाल सिहं उम्र 34 साल निवासी हरद थाना भालूमाड़ा से जप्त किया गया इसके साथ ही आरोपी सरगना राकेश कुमार पनिका द्वारा चोरी की गई मोटर सायकल हीरो पेशन लाल रंग की जिसका इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर मिटा दिया गया है को राकेश चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी बुढार जिला शहोडल से जप्त किया गया । मुख्य आरोपी राकेश कुमार पनिका से तीन अन्य मोटर सायकिल एच.एफ. डीलक्स एम.पी. 65 एम सी 7742, हीरो स्पलेण्डर एम.पी. 65 एम सी 6683 व हीरो कंपनी की बिना नम्बर काले रंग की मोटर सायकिल को धारा 35 (1) ड बी.एन.एस.एस./303(2),327 (2) बी.एन.एस.एस. में जप्त किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मोटर सायकिल चोरी की अन्य वारदातो में पूछताछ की जा रही है।

मास्टर चाबी से करता था मोटर सायकिल चोरी पुलिस को पूछताछ में मुख्य आरोपी राकेश पनिका ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के आस पास खड़ी मोटर सायकिलो को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाता था जिसके लिए वह रेल्वे स्टेशन के आस पास घूमता रहता था और जब भी कोई व्यक्ति रेल्वे स्टेशन के ऊस पार अपनी मोटर सायकिल को खड़ी कर रेल्वे स्टेशन चला जाता था तब मौका देखकर मोटर सायकिल को चोरी कर ले जाता था

मोटर सायकिल मैकेनिक करता था वारदात में मुख्य सहयोग पुलिस द्वारा चोर गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी राकेश पनिका द्वारा मोटर सायकिल चोरी किये जाने के बाद पकड़ा न जाये इसलिए मोटर सायकिल मैकेनिक लाला वर्मन निवासी बुढार के गैराज में सुधरने के नाम पर खड़ा कर देता था और बाद में मौका पाकर पांच हजार रूपये के सस्ते दामो में मोटर सायकिल को बेंच दिया करता था।

शहडोल जिले का आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी सरगना पुलिस द्वारा पूछताछ पर खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सरगना राकेश पनिका जिला शहडोल के थाना सोहागपुर के अपहरण एवं बलात्कार तथा धोखाधड़ी के मामलो में आदतन अपराधी है जिसके द्वारा लगातार मोटर सायकिल की वारदातो को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा मोटर सायकिल चोर गिरोह का खुलासा कर चोरी की 08 मोटर सायकिल कुल कीमती पांच लाख रूपये जप्त कर 06 आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन एवं उनकी टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

एस एच एम वी फाउंडेशन ने देश के शिक्षाविदों को किया सम्मानित किया


हैदराबाद - एस एच एम वी फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के शिक्षाविदों को सम्मानित किया। फाउंडेशन ने डॉ राम चन्द्र स्वामी बीकानेर राजस्थान, पोरंकी नागराजु आंध्रप्रदेश, आशीष अम्बर दरभंगा बिहार, नवनीता दुबे नूपुर मंडला, डॉ अमरपाल सिंह वडोदरा गुजरात, डॉ बन्सीलाल हेमलाल गाडीलोहार नाशिक, अनुजा दुबे 'पूजा' वरुड महाराष्ट्र, डॉ हर्षिता भट्ट रुद्रपुर उत्तराखंड, डॉ बिश्वम्भर दयाल अवस्थी खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, श्रीनिवास यन आंध्रप्रदेश, किंजल ईलेश मेहता गोंदिया महाराष्ट्र, डॉ संजीदा खानम शाहीन जोधपुर राजस्थान, रामदयाल बैरवा अजमेर, मानवेंद्र सिंह रोहतक हरियाणा, डी. ए. प्रकाश खाण्डे अनूपपुर मध्यप्रदेश, डॉ प्रोफेसर अमलपुरे सूर्यकांत विश्वनाथ महाराष्ट्र, डॉ कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर मध्यप्रदेश, डॉ हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम'मेहरा आमला बैतूल मध्यप्रदेश, डॉ आकांक्षा रुपा चचरा कटक उड़ीसा, डॉ राधा वाल्मीकि पंतनगर उत्तराखंड, डॉ संध्या यादव वाराणसी उत्तर प्रदेश, कल्पना मिश्रा लखनऊ उत्तर प्रदेश, कर्नल आदि शंकर मिश्र लखनऊ उत्तर प्रदेश, श्रवण कुमार साहू गरियाबंद छत्तीसगढ़, मंजू अशोक राजाभोज भंडारा महाराष्ट्र, डॉ पुष्पा गोविंदराव गायकवाड देंगलूर महाराष्ट्र, हरि शंकर द्विवेदी मिर्जापुर, संतोष कुमार पाठक गढ़वा झारखण्ड, आरती श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, कवि मुकेश कुमावत मंगल, त्रिभुवन लाल साहू जांजगीर चांपा छ.ग., प्रोफेसर महबूब सुभानी बैंगलोर कर्नाटक, आत्म प्रकाश कुमार गांधीनगर गुजरात, डॉ राम प्रवेश पंडित मेदिनीपुर झारखण्ड को सम्मान प्रदान किया।

          फाउंडेशन के संस्थापक डॉ विजय कुमार, कवि संगम त्रिपाठी संयोजक व श्रीकांत रेड्डी उपाध्यक्ष ने बधाई दी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget