जंगली सुअर किया रेस्क्यू, सर्प काटने में युवक की मौत, सर्पप्रहरियो ने पकड़े चार जहरीले सांप
जंगली सुअर किया रेस्क्यू, सर्प काटने में युवक की मौत, सर्पप्रहरियो ने पकड़े चार जहरीले सांप
अनूपपुर
अलग-अलग तरह की घटनाओं जिसमे कुंआ में गिरे जंगली सूअर का वनविभाग के कर्मचारियों ने देर रात रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला, जबकि ससुराल में सो रहे युवक की जहरीले सर्प के काटने से उपचार दौरान मौत हो गई वहीं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरियों ने एक दिन में चार अत्यंत जहरीले करैत सर्प का रेस्क्यू कर जंगल में स्वतंत्रता हेतु छोड़ा।
6 किलोमीटर दूर स्थित बरबसपुर गांव के निजी भूमि मे स्थित कुएं में जंगल की ओर से विचरण करते आ रहे जंगली सूअर का एक शावक अचानक कुएं में गिर कर पानी में तैरने लगा, जिसकी सूचना पर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा देर रात सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुए जंगली सूअर की शावक को कुएं से बाहर निकाला, जो बाहर निकलते ही जंगल की ओर चला गया, वहीं कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के मैरटोला में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिला अंतर्गत पटना थाना के ग्राम रानई निवासी 25 वर्षीय राहुल कोल पिता सत्यप्रकाश कोल जो रक्षाबंधन के समय अपनी पत्नी पिंकी कोल के साथ सात माह के बच्चे को लेकर ससुराल आया रहा है, विगत रात पत्नी एवं बच्चे के साथ सोते समय अत्यंत जहरीले सर्प के द्वारा हाथ की कोहनी के पास काट लेने से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डियूटी डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया, इसी दौरान रास्ते में युवक की मौत हो जाने पर वापस लाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल,छोटेलाल यादव के द्वारा नगर की विभिन्न नागरिकों के घरों में आहार के तलाश पर आए चार नग अत्यंत जहरीले करैत(डंडाकरायल) सर्प का देर रात तक रेस्क्यू कर गुरुवार की सुबह सभी सांपों को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा।