दो दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे दो भालू ने किया वृद्धा को घायल, अस्पताल में भर्ती

*बड़ी मशक्कत के बाद भालू घर से बाहर निकल कर जंगल की ओर भागा*


अनूपपुर 

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत डोला बीट के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 में विगत रात दो भालू ने घर का दो दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर घुसकर 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव पति स्वर्गीय बंसी यादव को गंभीर रूप से घायल कर हाथ तथा पैरों में चोट पहुंचाई, जिसे परिजनों द्वारा पड़ोस में छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ में स्थित शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है वृद्धा खतरे से बाहर होना बताया गया है।

घटना के संबंध में पीड़ित वृद्धा के परिजन एवं पूर्व सरपंच शारदा प्रसाद मरावी ने बताया कि दो भालू जिसमें एक बड़ा तथा एक छोटा है। विगत एक माह से नगर परिषद डोला के आबादी वाले क्षेत्रों में रात होने पर अचानक आकर लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहा है इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अनेकों बार सूचित किया गया है, विगत बुधवार-गुरुवार की रात वार्ड क्रमांक 10 डोला में 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव पति स्वर्गीय बंसी यादव जो घर के अंदर खाट में सो रही थी तभी रात एक बजे के लगभग दो भालू घर के दो दरवाजा को तोड़फोड़ कर तीसरा दरवाजा जो खुला रहा में वृद्धा खाट पर सोई रही के कमरे में रखें तेल तथा आटा को खा रहे थे, तभी अचानक वृद्धा पर नजर पढ़ने पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसे पकडते हुए भालू आंगन तक घसीट कर ले आया हो-हल्ला होने पर चौथे कमरे में सो रहे नाती नीरज यादव ने भी उठकर हो-हल्ला कर परिवार के अन्य सदस्यों एवं पड़ोसियों को बताने हल्ला करने पर सुनने से घर में और लोगों के आने पर दोनों भालू को बड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकल कर जंगल की ओर चले गए, घायल वृद्धा को परिजनों द्वारा निजी साधन से पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ में स्थित शासकीय चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराने बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक से परीक्षण कराकर उपचार प्रारंभ कराया वृद्धा की हालत खतरे से बाहर बताया गया है।

नागरिकों ने रहवास क्षेत्र में अचानक विगत एक मांह से आकर नुकसान पहुंचा रहे दोनों भालू की पहचान कर शीघ्र ही उचित कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा जिला पसान,वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से की है, घटना की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक रामनगर तुलसी प्रसाद नापित वनरक्षक बीट डोला विजय स्कूल वन अधिकारियों कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। 

दो लोगो की हत्या के बाद भी अवैध उत्खनन जारी, रेत से भरे एक ट्रैक्टर को किया जब्त

*चार लोगो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज,  खनन के अन्य आरोपी हुए फरार*


शहडोल 

जिले में रेत माफियाओं की दबंगई जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में रेत माफियाओं ने दो सरकारी कर्मचारियों को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भी माफिया पर लगाम नहीं लग पाई है। वे बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन जारी रखे हुए हैं। इसी सिलसिले में बुढार पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है और चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े सोन नदी के जरवाही घाट से अवैध रेत का उत्खनन कर रहे हैं। बुढार थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि नदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को जरवाही घाट भेजा, जहां पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुढार पुलिस ने अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें ट्रैक्टर चालक और मालिक भी शामिल हैं। 

*अन्य आरोपी फरार*

पूछताछ में ट्रैक्टर चालक ने खुलासा किया कि मौके पर और भी ट्रैक्टर थे, जो अवैध रेत निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वे फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

*माफिया का बेखौफ रवैया*

कुछ महीने पहले रेत माफियाओं ने एक पटवारी और सहायक उप निरीक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने कई सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन माफियाओं पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। वे अब भी दिनदहाड़े नदी से रेत की चोरी कर रहे हैं, जिससे जिले में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के पर्दाफाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

*तीन लाख का सामान बरामद, अन्य आरोपी फरार*


शहडोल 

जिले की बुढ़ार थाना पुलिस ने खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में उपयोग की गई कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से डीजल और कार समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व प्रिंस यादव, पिता जितेंद्र यादव, निवासी आदर्श कॉलोनी, बुढ़ार, ने थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका ट्रेलर (क्रमांक सीजी 15 ईडी 0136) 1 और 2 सितंबर की दरमियानी रात को मारुति नंदन पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे खड़ा था। उस दौरान एक डीजल चोर गिरोह, जो मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक एमपी 18 सी 7020) में सवार था, ने ट्रेलर की डीजल टंकी का ताला तोड़कर लगभग 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है।

*शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस*

शिकायत दर्ज होने के बाद बुढ़ार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और उसके मालिक का पता लगाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार और उसके मालिक लखन उर्फ सचिन साहू (पिता संतोष साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी जमुई, थाना सोहागपुर, हाल निवासी ग्राम सेमरा, थाना बुढ़ार) को पकड़ा और पूछताछ की। लखन ने बताया कि पप्पू लोनी, अर्जुन लोनी (दोनों निवासी सेमरा) और उनके दो अन्य साथियों ने उसकी कार किराए पर लेकर इस घटना को अंजाम दिया था।

*यह हुआ बरामद*

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के बाद पता चला कि घटना के समय वाहन का उपयोग डीजल चोरी के लिए किया गया था। पुलिस ने आरोपी लखन उर्फ सचिन साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है, और गाड़ी का किराया (दो हजार रुपये) समेत कुल तीन लाख दो हजार रुपये का सामान बरामद किया है। डीजल चोरी के मामले में पप्पू लोनी, अर्जुन लोनी और उनके दो अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई में थानाप्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक हरिकिशोर, प्रधान आरक्षक सरिता सिंह राठौर, आरक्षक शिशिर सिंह, और आशीष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget