एचएमएस के प्रयास से श्रमिक को मिला 70/70 लाख रुपए - श्रीकांत शुक्ला
एचएमएस के प्रयास से श्रमिक को मिला 70/70 लाख रुपए - श्रीकांत शुक्ला
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) संघ के द्वारा विगत ढाई वर्ष की लंबी लड़ाई के बाद लोडर पद से माइनिंग सरदार के पद में चयन उपरांत जो बेसिक पे अपग्रेडेशन नहीं दिया गया था उसके लिए कोयला मजदूर सभा (एसएमएस) श्रमसंघ ने जमुना कोतमा क्षेत्र से लेकर कंपनी मुख्यालय बिलासपुर तक हर संभव पहल करके बेसिक अपग्रेडेशन कराया साथ ही लंबित एरियर का भुगतान रवि शंकर साहू (औवरमैन) मुन्ना यादव (माइनिंग सरदार) दोनो को 70 - 70 लाख की राशि का भुगतान इस माह (अगस्त) के वेतन के साथ किया गया है साथियों कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) श्रम संघ के अथक प्रयास के बिना कुछ भी संभव नहीं था प्रंबधन से इतनी बड़ी राशि का भुगतान लेना "शेर के जबड़े से हाथ निकालने "जैसा कठिन कार्य था लेकिन विश्वास सदैव एचएमएस संघ पर था जिसके फलस्वरूप हक प्राप्त हो सका इसके लिए (रवि शंकर साहू ) एवं मुन्ना लाल यादव कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) श्रम संघ के जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एवं महामंत्री व क्षेत्र के सभी एचएमएस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। क्षेत्र में जब तक एचएमएस यूनियन है तब तक किसी भी श्रमिक का हक नही दबाया जा सकेगा इसी प्रकार सभी के हक के लिए कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) संघ सदैव आगे रहेगा हम सभी को कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) के ऊपर विश्वास के साथ अडिग रहकर संगठन को मजबूत करना है साथ देना है ताकि किसी भी कोयला श्रमिक के हक की मांग प्रंबधन न दबा सके।