भालू के हमले से युवक घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती, उपचार जारी


अनूपपुर

शहडोल जिला के वन परीक्षेत्र केशवाही के बीट मंटोलिया अंतर्गत कोठीताल गांव में 36 वर्षीय राजकुमार पिता अमृतलाल पलिहा जो गांव मे नदी किनारे गया रहा है पर अचानक मादा भालू जो अपने शावक के साथ विचरण कर रही थी ने अचानक हमला कर दिया भालू के मुंह एवं नाखूनों से हमला करने पर राजकुमार के हाथ के वाह एवं जाघ मे चोट आयी है जिसे घटना स्थल से केशवाही अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर किये जाने पर 108 एम्बुलेंस नहीं मिलने पर निजी साधन आटो से घटना स्थल से केशवानी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां डियूटी चिकित्सक द्वारा भालू के हमला से घायल का उपचार कर भर्ती किया गया इस दौरान सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर घायल का उपचार कराने के साथ भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पेन्द्रे को दिये जाने पर उनके द्वारा केशवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों को मरीज का पूरा उपचार कराये जाने एवं विचरण कर रहे भालू पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

पुस्तक महानायक नरेंद्र मोदी जिसने बदल दी देश की तस्वीर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न


इंदौर

गत रात्रि 9 बजे श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान के मंच पर पुस्तक महानायक जिसने बदल दी देश की तस्वीर का विमोचन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना और संस्थापिका दिव्यांजली वर्मा के साथ प्रकाशक अवधेश कुमार यादव, डौली झा, सुभांषू शर्मा और इंडियन आइरिस के संस्थापक नारायण सिंह राव 'सैलाब' मौजूद थे। कार्यक्रम में पुस्तक महानायक पर चर्चा की गई।

महानायक पुस्तक लेखिका सुशी सक्सेना की नई पुस्तक है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर आधारित है। कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और सुधार कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य देश के विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।

कुछ प्रमुख योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मेक इन इंडिया योजना। इन योजनाओं के परिणामस्वरूप देश में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं, जैसे स्वच्छता में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि, बैंकिंग सेवाओं का विस्तार, उद्योग और विनिर्माण में वृद्धि आदि। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री जी की योजनाएं और सुधार देश के विकास और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।अंत में दिव्यांजली वर्मा जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों को विदाई दी।

नगर परिषद के पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष को लेकर गलत अफवाह पर पार्षदों किया खंडन

*अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच में पारदर्शिता रहे इस लिए लिखा गया था पत्र*


अनूपपुर

पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद बनगवां क्षेत्र  में  रहे पार्षदों के द्वारा पत्र के माध्यम से नगर परिषद बनगवां कार्यालय मैं पत्राचार करके नगर परिषद कार्यालय की कुछ जानकारियां लिया जा रहा था जिसको लेकर सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाया गया की नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह के खिलाफ 10 पार्षदों ने लामबंद होने की क्षेत्र मे खबर फैलाया गया था जिसे देखते हुए इसी विषय में नगर परिषद के पार्षदों ने अपना बयान वीडियो के माध्यम से दिए हैं ।

पार्षदों ने वीडियो के माध्यम से बताया कि पार्षदों के द्वारा सामूहिक पत्र जो नगर पालिका अधिकारी को दिया गया था जिसमें पार्षद एवं पी आई सी मेंबर मनोज चन्देल के द्वारा बताया गया की पत्र में सिर्फ समस्त कार्यों का अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच में पारदर्शिता बनी रहे इसलिए हमारे द्वारा पत्र लिखा गया था हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह के खिलाफ लामबंद नहीं है और ना होंगे हम अध्यक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी नगर परिषद विकास के लिए साथ में काम करते रहेंगे जो भी अफवाह फैलाया जा रहा है वह सब गलत है ।

नगर परिषद बनगांव के पार्षद पार्वती के द्वारा बताया गया की हम सभी पार्षदों ने ने अपने विकास कार्यों के लिए पत्र लिखा गया था इस पत्र में हमने हस्ताक्षर किया था । जिस तरह क्षेत्र में अफवाह फैला रहे हैं की नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह को अध्यक्ष पद से गिराने व हटाने की यह अपवाह पूरी तरह से झूठी है अध्यक्ष यशवंत सिंह हमेशा से पार्षदों के एवं नगर वासियों के विकास और सहयोग के लिए कार्य कर रहे हैं जिस पर हम सहमत हैं अगर क्षेत्र में अफवाह फैलाया जा रहा है इसका मैं वीडियो के माध्यम से खंडन कर रही हूं ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget