भालू के हमले से युवक घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती, उपचार जारी
भालू के हमले से युवक घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती, उपचार जारी
अनूपपुर
शहडोल जिला के वन परीक्षेत्र केशवाही के बीट मंटोलिया अंतर्गत कोठीताल गांव में 36 वर्षीय राजकुमार पिता अमृतलाल पलिहा जो गांव मे नदी किनारे गया रहा है पर अचानक मादा भालू जो अपने शावक के साथ विचरण कर रही थी ने अचानक हमला कर दिया भालू के मुंह एवं नाखूनों से हमला करने पर राजकुमार के हाथ के वाह एवं जाघ मे चोट आयी है जिसे घटना स्थल से केशवाही अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रेफर किये जाने पर 108 एम्बुलेंस नहीं मिलने पर निजी साधन आटो से घटना स्थल से केशवानी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां डियूटी चिकित्सक द्वारा भालू के हमला से घायल का उपचार कर भर्ती किया गया इस दौरान सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षण शशिधर अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर घायल का उपचार कराने के साथ भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पेन्द्रे को दिये जाने पर उनके द्वारा केशवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों को मरीज का पूरा उपचार कराये जाने एवं विचरण कर रहे भालू पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।