शराब के नशे में वाहन चलाने वाले तीन बाइक चालकों पर हुई कार्रवाई


अनूपपुर

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से दुर्घटना के मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन  चलाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर कार्यवाही  हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, अभियान के तहत तीन बाइक चालकों को वाहन चेकिंग के दौरान ब्रीथ एनालाइजर से चेक करने पर नशे की हालत में वाहन चलाते पाया गया। इन वाहन चालकों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन  जप्त किया गया तथा जुर्माना हेतु प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु तैयार किया गया।

चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर वाहन जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार   


अनूपपुर

20 अगस्त 2024 को फरियादिया बुन्दू साहू पिता खेमन साहू उम्र 21 साल नि. छतई थाना बिजुरी की उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि मै दिनांक 18 अगस्त 2024 को अपनी स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर से अपनी मां को साथ में लेकर कोतमा बाजार में सब्जी बेचने आई थी कोतमा बाजार में सब्जी की दुकान गांधी चौक के पास लगाकर अपनी स्कूटी उपरोक्त को वहीं पर खड़ी कर दी थी शाम 7.00 बजे दुकान को बंद की तब देखी कि मेरी खड़ी की हुई उपरोक्त स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर की नही खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है मेरी गाड़ी की कीमत करीबन 70000 रूपये है रिपोर्ट पर अपराध धारा 302(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में थाना के पूर्व के वाहन चोरी के आरोपियों से सघन्ता से पूछताछ की गई इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली की थाना कोतमा क्षेत्र का वाहन चोर एवं थाना मरवाही जिला जी पी एम के अपराध क्र. 235/23 धारा 302 भा.द.वि. का आरोपी ध्रुव दास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर थाना मरवाही जिला जी.पी.एम.(छत्तीसगढ़) का को थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिसे सूचना पर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया जाकर बारीकी से पूछताछ की गई जो अपने साथी राहुल त्यागी पिता देवनाथ त्यागी उम्र 19 वर्ष निवासी बेलिया छोट के साथ मिलकर उपरोक्त स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 मैहरून कलर की चोरी करना स्वीकार किया ।  आरोपी  स्कूटी को बेचने की फिराक में थे।  जिनकी निशानदेही में  स्कूटी एक्टिवा क्र.CG-16-CQ-6054 बरामद किया गया । आरोपी ध्रुव दास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी धरहर थाना मरवाही जिला जी.पी.एम.(छत्तीसगढ़) के विरूद्ध थाना कोतमा में पूर्व में 05 वाहन चोरी संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध है एवं आरोपी थाना मरवाही जिला अनूपपुर के अपराध क्र. 235/23 धारा 302 भा.द.वि.में फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

सोते समय सांप काटने से युवती व आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की मौत


अनूपपुर

जिले में विगत 24 घंटे के मध्य दो अलग-अलग घटनाओं  जिसमे सोते समय जहरीले सांप के काटने से युवती एवं खेत में काम कर रहे वृद्ध की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर मौत हो गई दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत मौहरी पोस्ट बसखली निवासी देवसिंह की 18 वर्षीय पुत्री रजनी सिंह जो बुधवार की रात खाना-पीना खाने बाद रात में घर के अंदर खटिया में सोई रही तभी अचानक एक जहरीले सांप ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया हो-हल्ला करने पर मां के द्वारा दरवाजे के पास छिपे सांप को डंडे से मारते हुए हो-हल्ला करने पर पिता एवं परिजनों द्वारा युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया जहां पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु मरीज को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जहां उपचार दौरान 22 अगस्त गुरुवार की सुबह युवती की मौत हो गई ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई वहीं भालूमाडा थाना अंतर्गत छिल्पा गांव में 21 अगस्त बुधवार की दोपहर खेत में काम कर रहे 53 वर्षीय वृद्ध रमेश साहू पिता दशरथ साहू जो खेत में पानी लगाने के लिए पाइप लगा रहे थे इसी दौरान तेज गरज-बरस के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगने पर खेत में लगे छुइला के पेड़ के पास खड़े रहे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर खेत में ही मृत हो गए खेत में कुछ दूर काम कर रहे भाईराम साहू जो रिश्ते में भाई लगते हैं ने रमेश को मृत स्थिति में खेत में पड़े देखा जिसके कपड़े झुलसे हुए थे तथा शरीर का एक अंग बुरी तरह से झुलसा रहा है जिसकी जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों को दिए जाने पर फुनगा पुलिसचौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर गुरुवार की सुबह फुनगा अस्पताल में मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget