बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा के विरोध में हिन्दू एकता मंच करेगा विरोध प्रदर्शन 

*राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन*


अनूपपुर

बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हो रही लक्षित हिंसा के विरोध में अनूपपुर में आज हिन्दू एकता मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार हमलों, मन्दिरों में तोड़फोड और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की खबरों से लोगों में भारी नाराजगी है। इसे लेकर 22 अगस्त, गुरुवार को दोपहर 2 बजे से अनूपपुर में हिन्दू एकता मंच द्वारा धरना – प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध लक्षित हिंसा , हत्याओं, हिन्दुओं पर हमलों के साथ उनकी संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है‌ । हिंसक भीड़ द्वारा उन पर हमले किये जा रहे हैं। उन्हे लूटा जा रहा है, उनके घरों में आग लगाई जा रही है‌। मन्दिरों पर हमले करके देवी – देवाओं की प्रतिमाओं को खंडित किया जा रहा है। इससे नाराज लोगों ने हिन्दू एकता मंच के माध्यम से 22 अगस्त , गुरुवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा रोकने, उनकी लूटी और नष्ट की गयी संपत्ति का मुआवजा दिलाने, वहाँ से पलायन करने वाले हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने और भारत में घुसपैठिये बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को देश से निकालने की मांग करेंगे।

22 अगस्त , गुरुवार को अनूपपुर के सामतपुर स्थित शिव – मारुति मंदिर के पास दोपहर 2 बजे एकत्रीकरण होगा। यहाँ से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में शांति से ज्ञापन सौपेंगे।

तीन दिनों तक चलेगा  दंगल का दांव पेंच, कई प्रदेशों के महिला पुरुष पहलवान उतरेंगे मैदान में


अनूपपुर

लंबे समय के बाद अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र में नाग पंचमी के उपलक्ष में बृहद दंगल का आयोजन भालूमाडा रामलीला मैदान क्लब के बगल में किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि 22, 23 एवं 24 अगस्त 2024 को तीन दिवसीय दंगल का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

इस बृहद दंगल में दिल्ली, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के नामी पहलवान शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 पुरुष पहलवान एवं 10 महिला पहलवान दंगल के मैदान में उतरेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस दांव पेंच के खेल दंगल को सफल बनाने की अपील नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने की है। क्षेत्र की जनता से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भारत की पुरानी परंपरा कुश्ती को प्राथमिकता प्रदान करें जिससे कि पहलवानों का हौसला बुलंद हो और हमारी प्राचीन खेल को बढ़ावा मिल सके। इस आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने सभी लोगों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


उमरिया

जिले के इंदवार मे एक आठ साल की मासूम बच्ची के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटों के अंदर धर-दबोचा है। बताया गया है कि रक्षाबंधन के दिन घर के पास डीजे लगा हुआ था, वहीं पर पीडिता अन्य बच्चों के सांथ खेल रही थी। तभी आरोपी उसे उठा कर पास के खेत मे ले गया। जिसकी जानकारी मिलते ही बच्ची का चचेरा भाई राजू कोल मौके पर पहुंचा तो वह जमीन पर थी, जबकि आरोपी भी वहीं खडा था। बच्ची ने परिजनो को अपने सांथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी। जिसकी सूचना पर इंदवार थाने मे आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2), 118 (1) बीएनएस व 3, 4 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने एसडीओपी एवं संबंधित थाना प्रभारी को आरोपी की तत्काल धरपकड एवं विवेचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस की तत्परता व अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं एएसपी के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget