राष्ट्रपति से मिला नोबल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का दल


अनूपपुर

निरंतर स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण नोबल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट वार्ता का अवसर मिला। महामहिम राष्ट्रपति से विद्यालय के संचालक जफर खान, छात्र दीक्षांत गौतम  पिता विनोद गौतम आदित्य मिश्रा पिता संजय मिश्रा, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महफूज आलम , छात्र वरुण सोनी पिता  संतोष कुमार सोनी  एवं राजा आदित्य चंदेल पिता महेश्वर सिंह चंदेल एडवोकेट को राष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं राष्ट्रपति के द्वारा सभी को बैज़ प्रदान किया गया, ये क्षण  न केवल हमारे नगर के लिए बल्कि संभाग एवं प्रदेश के लिए गौरव के पल हैं। शहडोल संभाग के ऐसे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शकीला खान  एवं यहां पर कार्यरत सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं  एवं इस विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य जिनकी लगन एवं मेहनत के कारण ऐसा सम्भव हुआ वो सभी बधाई के पात्र है। 

सड़क किनारे खड़ी बुलेट में अचानक लगी आग, वाहन जलकर हुई खाक, बड़ा हादसा टला


शहड़ोल

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलियस नम्बर 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप उस समय अफरा तफरी मच गयीं, ज़ब सड़क किनारे खड़ी एक बुलेट से अचानक धुंआ निकलने लगा। इससे पहले कि चालक को कुछ समझ मे आ पाता चंद सेकण्ड मे धुंआ, आग की लपटो मे तब्दील हो गया। और कुछ ही देर मे बुलेट पुरी तरह जलकर ख़ाक हो गयीं।बुलेट मे जिस जगह आग लगी, वह स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से महज चंद कदम दूर था अग्नि हादसा अस्पताल मे होता तो यह खाली अग्नि शमन यँत्र किस काम मे आते इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 5, बिलियस नम्बर 1 निवासी दिग्विजय सिँह पिता राजमणि सिँह बाजार से अपनी बुलेट क्रमांक एमपी 18 एमएल 4236 से उतरे और खड़ी स्टैंड मे लगाई तो उन्हें धुंआ निकालता नजर आया। इससे पहले कि उन्हें कुछ समझ आ पाता गाड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख वहाँ अफरा तफरी मच गयीं। ज़ब तक आग को बुझाया जाता, गाड़ी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी थी।

*अस्पताल से फायर सेफ्टी यँत्र निकला खाली*

बुलेट मे जिस जगह आग लगी, वह स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से महज चंद कदम दूर था। ज़ब लोगो ने देखा कि बुलेट से आग की लपटे निकल रही है, तो कुछ लोग दौड़कर अस्पताल गए। और वहाँ से अग्नि शमन यँत्र की मांग की। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने टाल मटोल करते हुए उन्हें लौटा दिया। इस बीच घटना की जानकारी लगने के बाद दिग्विजय के छोटे भाई एसपी सिँह (वार्ड पार्षद के पति ) वहाँ पहुंचें। ज़ब वह अस्पताल अग्नि शमन यँत्र लेने गए तो बहरहाल उन्हें दे दिया गया। लेकिन घटना स्थल के पास जब उसे लाया गया तो वह पूरा खाली था। इसके बाद अस्पताल से दूसरा अग्निशमन यँत्र लाया गया, वह भी चंद सेकण्ड हीं काम आया। क्योकि वह भी लगभग खाली हीं था। सवाल यह उठ रहा है की बीच सड़क बुलेट जली तो किसी प्रकार की जनहानि नही हुईं लेकिन अगर कोई अग्नि हादसा अस्पताल मे होता तो यह खाली अग्नि शमन यँत्र किस काम मे आते। यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

भैंस निकालने गए वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव

अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 9 मीलटोला में स्थित नया तालाब में 50 वर्षीय दादूराम उर्फ कल्लू पिता दद्दू राठौर तालाब में घुसे भैंस को निकालने के लिए तालाब के अंदर गए इसी दौरान भैंस तालाब से बाहर आ गई किंतु दादूराम राठौर तालाब से बाहर नहीं निकल सके जो तालाब के पानी में डूब गए रहे जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस के साथ एसडीईआरएफ अनूपपुर प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी रेस्क्यू दल के साथ देर शाम घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब के अंदर दादूराम की तलाश की लेकिन देर रात तक चल रेस्क्यू दौरान भी वह नहीं मिल पाया दूसरे दिन बुधवार की सुबह दादूराम राठौर का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ दिखने पर जैतहरी पुलिस द्वारा ग्रामीणो एवं परिजनों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा के साथ शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच कर रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कोयलांचल क्षेत्र में व्याप्त जनहित के मुद्दों पर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सौंपा मांग पत्र 

अनूपपुर

विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने जिले के कोयलांचल क्षेत्र के जनहित से जुड़े समस्याओं को दूर किए जाने के सम्बंध में मंच पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा करते हुए मांग पत्र सौंपकर क्षेत्र में जनहित से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए दूर किये जाने की मांग रखी। इन समस्याओं के दूर होने से कोयलांचल क्षेत्र और जिले वासियों को बहुत राहत मिलेगी। श्री चौरसिया ने मांग पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख करते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र हित में निर्णय लिए जाने का आग्रह किया है

*खाली मकानो को आबंटित किया जाए*

जिले के निकाय डूमरकछार,बनगंवा,डोला, बिजुरी,पसान, कोतमा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र कोलमाइन्स क्षेत्र के अंतगर्त आते हैं,इन क्षेत्रों में कोयले का उत्खनन विगत 60- 70 वर्षो से किया जा रहा है। पूर्व में एसईसीएल के द्वारा निर्मित मकान अब लगभग 70 से 80% मकान खाली पड़े हुए है,इन आवासों में रहने वाले लोग सेवानिवृत्त हो गए हैं और सेवानिवृत कर्मचारी मकान उपलब्ध ना होने की वजह से लगातार पलायन कर रहे हैं,आसपास के बसाहट खाली हो जाने से रोजगार /स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन करने वाले व्यापारियों  के ऊपर भी आर्थिक संकट खड़ा होता जा रहा है,लगातार पलायन से छोटे-बड़े कारोबारी भी पलायन को मजबूर है,हजारो की संख्या में कालरी के श्रमिक जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं और साथ ही क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे इन नागरिकों को मुख्यमंत्री आवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोलइंडिया/एसईसीएल उपक्रम के खाली पड़े मकानों को जरूरतमंदों को आवंटित कराये जाने का आपसे आग्रह है,ताकि बेघरों को घर मिल सके और सरकार की सम्पत्ति का सदुपयोग भी हो सके।

*खाली पड़ी जमीनों को सरकार ले वापस*

जिले के अधिकांश नगरीय निकाय जो कोयलांचल क्षेत्र में स्थिति है,लगभग 50 से 60 वर्ष पूर्व अधिग्रहित एवं लीज पर ली गयी हजारों एकड जमीन कोल इंडिया के लिए अभी और आने वाले भविष्य में भी अनुपयोगी है,परंतु यह जमीन नगर विकास,सार्वजनिक कार्यों बावत उपलब्ध नही हो पा रहा है,जमीन उपलब्ध ना हो पाने के कारण जिले की निकायों में विकास कार्य प्रभावित/अवरुद्ध हो रहा है,इन अनुपयोगी जमीनों को सरकार वापस लेकर कई प्रकार के विकास कार्यों के लिए आबंटित किए जाने के साथ ही आवासहीन एवं भूमि हीन हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय किये जाने की ओर सकारात्मक पहल किया जाए।

*कोयला खदानों को पुनः प्रारंभ किया जाए*

अनूपपुर जिले में सोहागपुर,जमुना कोतमा एवं हसदेव क्षेत्र में ऐसी कई कोयला खदाने हैं जो 1960 से 2000 के दशक में प्रारंभ हुई थी परंतु सीमित साधनों एवं तकनीकी का विकास कम होने के कारण कोयले का उत्पादन/दोहन पूर्ण तरीके से नहीं हो और वे कोयला खदानें बंद हो गयी,उन सभी बन्द कोयला खदानों के कोयले की मात्रा का सर्वे करा कर पुनः कोयला खानों को प्रारंभ कराये जाने का आपसे आग्रह है, ताकि कोयलांचल क्षेत्र से हो रहे लगातार पलायन और बेरोजगारी से निजात मिल सके।

*कारखाने एवं उद्योग स्थापित किया जाए*

कोयलांचल क्षेत्र में पलायन और बेरोजगारी जोरों पर है,अतः कोयलांचल क्षेत्र में कोयले से आधारित कल कारखानें एवं उद्योग धंधे स्थापित किये जाए ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और लगातार हो रहे पलायन से भी राहत मिल सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

शिवसेना ने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर कोतमा भालूमाड़ा मुख्यमार्ग में किया धरना प्रदर्शन

अनूपपुर

विगत कई वर्षो से शिवसेना द्वारा कोतमा नगर पालिका अन्तर्गत आने वाले वार्ड नंबर 11 कदमटोला की विभिन्न समस्यों को लेकर जिले व स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियो को सुचित किया जा रहा था,परन्तु इस ओर जिले के अधिकारियो द्वारा न तो कोई ध्यान दिया जा रहा था और न ही शिवसेना द्वारा की गयी मांगो को पूरा किया जा रहा था । अभी हालही में शिवसेना के संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने स्थानीय प्रशासन को दिनांक 21 जनवरी 2024 को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा था जिसे पूरा न होते हुए देख शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा उपराज्य प्रमुख दुर्गेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने कोतमा वार्ड नंबर - 11  में 9 सूत्रीय मांगो को लेकर 21 अगस्त 2024 को कोतमा भालुमाडा के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया।उक्त प्रदर्शन में पूर्व में कि गयी मांगो को पूरा करने की मांग की गयी।आगे शिवसेना के शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 का कदम टोला ही एक मात्र ही ऐसा क्षेत्र है जो आज भी विकास की राह देख रहा है।आगे उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में आने वाले कदम टोला मोहल्ले के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है।जिससे उक्त मोहल्ले के लोगो को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो की निम्नानुसार है जैसे कदम टोला में गणेश प्रसाद के घर के पास से बृजभान सिंह के घर तक आर सी सी सड़क निर्माण कार्य जरूरी है,कोतमा भालूमाड़ा मुख्यमार्ग पेट्रोल टंकी के पास पुलिया ना होने के कारण काफी हद तक पानी का जमाव हो जाता है और श्यामबाबू सोनकर के घर के सामने भी बनी पुलिया छतिग्रस्त हो चुकी है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है जहां पर भी नए पुल निर्माण की आवश्यकता है,कोतमा कदम टोला मोहल्ले में चेतराम के घर पास से बृजभान सिंह के घर तक नाली न होने के कारण बारिश में गंदा पानी रहवासियों के घर के भीतर घुसता है और पानी का जमाव होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जहां पर भी नाली निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है,कदम टोला मोहल्ले में सप्ताह के एक दिन ही कचरा गाड़ी कचरा उठाने आती है जिससे कचरे का जमाव सप्ताह भर रहता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का डर बना रहता है जहां पर रोजाना कचरा गाड़ी भेजने की आवश्यकता है,वार्ड क्रमांक 11 के कदम मोहल्ले में कभी ना तो आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ है और ना ही संस्कृति पंडाल का निर्माण  हुआ है एक आंगनबाड़ी भवन तो है लेकिन किराए पर संचालित है जिस कारण जल्द से जल्द आंगनबाड़ी भवन बनवाए जाने की मांग एवं पंडाल बनवाए जाने की मांग की गई है, कोतमा कदम टोला में हाल ही के कुछ वर्षो पहले धार्मिक स्थल ठाकुर बाबा धाम में आधा अधूरा बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य नगर पालिका की तरफ से करवाया गया था जो की आज भी आधा अधूरा है बाउंड्रीवॉल में न तो गेट लगाया गया और ना ही उसकी ऊंचाई सही ढंग से करवाई गई है जिससे जानवर अंदर घुस जाते है,पिछले लगभग साल भर से कदम टोला में पानी की पाइपलाइन जगह जगह से फुटी हुई है जिससे वार्डवासियों को सही ढंग से पानी नहीं मिल पाता जिसकी शिकायत मौखिक रूप से एवं सी एम हेल्पलाइन के माध्यम से की गई थी लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया उक्त सभी मांगों को लेकर दिनांक 21 अगस्त 2024 को शिवसेना संभाग प्रमुख पवन पटेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को अवगत करवाया है कि अगर 7 दिनों के भीतर उक्त सभी 9 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 8वे दिन शिवसेना कोतमा कदम टोला में कोतमा भालूमाड़ा के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोतमा नगर पालिका की होगी उक्त प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा,कोतमा नगर अध्यक्ष बरकत अंसारी, उमेश कश्यप,राहुल कोल,सुहैल कुरैशी, समीर कोल , विवेक गुप्ता, आयुष वर्मन एवं सैकड़ो शिवसैनिको के साथ वार्ड नंबर 11 के रहवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

*इनका कहना है*

मै स्वयं चाहता हूँ कि वार्ड का विकास हो जो भी समस्या वार्डवासियो को आ रही है उसका निराकरण जल्द से जल्द इंजिनयर के साथ निरिक्षण कर केर किया जायेगा

*अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका कोतमा*

प्रदर्शनकारियो ने उक्त मामले की जानकारी दी है जहा पर भी राजस्व की भूमि होगी वह पर तुरंत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाएगा प्रदर्शनकारियों से सहमती बनी है और मंगलवार के दिन वार्ड का निरिक्षण कर वार्डवासियो की समस्यों को दूर करने का पूरा प्रयास रहेगा

*अजीत तिर्की, एसडीएम, कोतमा*

समाचार 04 फ़ोटो 04

सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण, मेकल क्लब, प्रस्तावित बस स्टैण्ड स्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा 

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय उपस्थित थे। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने गाजर घास को हटाने, तालाब परिसर को जन आकर्षक बनाने, चौपाटी के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने, ग्रीनरी के लिए प्लांटेशन तथा विद्युतीकरण के कार्य तथा सेल्फी एवं व्यू प्वाईंट व बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्यों की मॉनीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मेकल क्लब अनूपपुर का निरीक्षण करते हुए जिम तथा टेनिस सिनथेटिक कोड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में इंडियन काफी हाऊस के संचालन के लिए जिला चिकित्सालय के समीप पुराने विश्राम गृह के भवन का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के संचालन के लिए अण्डर ब्रिज के पास किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया तथा इस संबंध में नगरपालिका एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

राष्ट्रपति से मिला नोबल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का दल

अनूपपुर

निरंतर स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण नोबल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट वार्ता का अवसर मिला। महामहिम राष्ट्रपति से विद्यालय के संचालक जफर खान, छात्र दीक्षांत गौतम  पिता विनोद गौतम आदित्य मिश्रा पिता संजय मिश्रा, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महफूज आलम , छात्र वरुण सोनी पिता  संतोष कुमार सोनी  एवं राजा आदित्य चंदेल पिता महेश्वर सिंह चंदेल एडवोकेट को राष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं राष्ट्रपति के द्वारा सभी को बैज़ प्रदान किया गया, ये क्षण  न केवल हमारे नगर के लिए बल्कि संभाग एवं प्रदेश के लिए गौरव के पल हैं। शहडोल संभाग के ऐसे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शकीला खान  एवं यहां पर कार्यरत सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं  एवं इस विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य जिनकी लगन एवं मेहनत के कारण ऐसा सम्भव हुआ वो सभी बधाई के पात्र है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

शहर से गांव का हर घर उद्यमी व पंच परिवर्तनकारी बनाने सार्थक सामूहिक पहल जरूरी- प्रो. मोहन कोल्हे, नार्वे

अनूपपुर

स्वावलंबी भारत अभियान तथा स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में सामाजिक संगठन, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजकीय विश्वविद्यालय के द्वारा 21 अगस्त विश्व उद्यमिता दिवस पर अंतरराष्ट्रीय विमर्श संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटीएन तथा यूनिवर्सिटी आफ एग्दर नॉर्वे प्रोफेसर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मोहन कोल्हे थे। 

विमर्श संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो. मोहन कोल्हे ने कहा कि विकसित भारत 2047 का मूल मंत्र उद्यमिता है क्योंकि 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु के 37 करोड़ रोजगार चाहने वाले युवाओं को रोजगारयुक्त करने का एकमात्र विकल्प उद्यमिता है और इन 37 करोड़ युवाओं के उर्जा को नवाचार, क्वालिटी और वैरायटी पर विशेष फोकस किया जाये तो 25 लाख करोड़ का घरेलु और अंतरराष्ट्रीय व्यापार खड़ा हो जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी युवाओं को आजीविका तथा रोजगारयुक्त करने के लिए उद्यमिता, इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप ऐसे प्रमुख विषयों को सम्मिलित किया गया है, स्थानीय संसाधन आधारित नवाचार तथा एमएसएमई 4.0 का समावेश पाठ्यक्रमों में होना आवश्यक हो गया है। भारत के घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार के लिए तथा एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट की उत्पादन के लिए लगभग 37 अलग-अलग सेक्टर में लगभग 15000 प्रकार के प्रोडक्ट को बनाकर उद्यमिता के क्षेत्र में युवा अपना भविष्य और देश को आर्थिक गति दे सकेंगे।   

प्रो. मोहन कोल्हे ने आगे कहा कि 37 करोड़ युवाओं को रोजगारयुक्त करने उद्यमिता को स्थापित करवाया गया तो भारत निश्चिततौर पर अगले 3 वर्षों में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगी। इसके अलावा इंपोर्ट को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के इंपोर्ट को ध्यान में रखना पड़ेगा। खासतौर पर ऊर्जा के क्षेत्र में बायो सीएनजी तथा बायो एलपीजी के लिए हर जिले में एक गोवर्धन योजना के अंतर्गत ऐसे प्लांट की स्थापना करनी होगी जो उस जिले के एलपीजी तथा डीजल-पेट्रोल की पूर्ति के लिए बायो सीएनजी की आपूर्ति कर सके। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

सड़क किनारे खड़ी बुलेट में अचानक लगी आग, वाहन जलकर हुई खाक, बड़ा हादसा टला

शहड़ोल

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलियस नम्बर 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप उस समय अफरा तफरी मच गयीं, ज़ब सड़क किनारे खड़ी एक बुलेट से अचानक धुंआ निकलने लगा। इससे पहले कि चालक को कुछ समझ मे आ पाता चंद सेकण्ड मे धुंआ, आग की लपटो मे तब्दील हो गया। और कुछ ही देर मे बुलेट पुरी तरह जलकर ख़ाक हो गयीं।बुलेट मे जिस जगह आग लगी, वह स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से महज चंद कदम दूर था अग्नि हादसा अस्पताल मे होता तो यह खाली अग्नि शमन यँत्र किस काम मे आते इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 5, बिलियस नम्बर 1 निवासी दिग्विजय सिँह पिता राजमणि सिँह बाजार से अपनी बुलेट क्रमांक एमपी 18 एमएल 4236 से उतरे और खड़ी स्टैंड मे लगाई तो उन्हें धुंआ निकालता नजर आया। इससे पहले कि उन्हें कुछ समझ आ पाता गाड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख वहाँ अफरा तफरी मच गयीं। ज़ब तक आग को बुझाया जाता, गाड़ी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी थी।

*अस्पताल से फायर सेफ्टी यँत्र निकला खाली*

बुलेट मे जिस जगह आग लगी, वह स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से महज चंद कदम दूर था। ज़ब लोगो ने देखा कि बुलेट से आग की लपटे निकल रही है, तो कुछ लोग दौड़कर अस्पताल गए। और वहाँ से अग्नि शमन यँत्र की मांग की। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने टाल मटोल करते हुए उन्हें लौटा दिया। इस बीच घटना की जानकारी लगने के बाद दिग्विजय के छोटे भाई एसपी सिँह (वार्ड पार्षद के पति ) वहाँ पहुंचें। ज़ब वह अस्पताल अग्नि शमन यँत्र लेने गए तो बहरहाल उन्हें दे दिया गया। लेकिन घटना स्थल के पास जब उसे लाया गया तो वह पूरा खाली था। इसके बाद अस्पताल से दूसरा अग्निशमन यँत्र लाया गया, वह भी चंद सेकण्ड हीं काम आया। क्योकि वह भी लगभग खाली हीं था। सवाल यह उठ रहा है की बीच सड़क बुलेट जली तो किसी प्रकार की जनहानि नही हुईं लेकिन अगर कोई अग्नि हादसा अस्पताल मे होता तो यह खाली अग्नि शमन यँत्र किस काम मे आते। यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

अशासकीय विद्यालयों में लगने वाली फीस की करे जांच- कलेक्टर

*समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

शहडोल

कलेक्टर डॉ केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते कहा कि जिले में संचालित हो रही कुछ अशासकीय विद्यालय है, जिनकी निर्धारित फीस की जगह अधिक फीस लिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों में लगने वाली फीस की जांच करें तथा निर्धारित फीस ही ली जाए इस हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी  निर्देश दिए हैं कि जिन अशासकीय विद्यालयों में निर्धारित फीस की जगह ज्यादा फीस ली जा रही है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाए। 

कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की भी समीक्षा की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने  निर्देश दिए कि जिले में कोई भी बोर खुले न रहे, खुले हुए बोर को बंद करने या ढकने की कार्यवाही  करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में बिना अनुमति के बोर न किए जाए तथा जितने भी बोर किए जाते हैं उनकी जानकारी रखें तथा खुले बोर को बंद करने या ढकने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि जिले में सड़क निमार्ण की वजह से बरसात का पानी घरों में प्रवेश करने की शिकायतेें मिल रही हैं। उन्होनें एमपी आरडीसी के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सड़क निमार्ण की वजह से किसी भी घर में पानी न जाए इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होनें निर्देश दिए कि जहां पर भी पानी भरने के स्थति बनती है उसे तत्काल ठीक कराएं तथा पानी निकासी के लिए नाली  का निर्माण कराएं।

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे कहा कि सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता बात करें, शिकायतों को समझे तथा निराकरण हेतु कार्यवाही करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, ज्योति परस्ते, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

कुआं में तैरती मिली लाश परिजनों ने जताया हत्या कि आशंका सिविल 

शहडोल

जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत ग्राम ढोंढा निवासी संतोष व्दूवेदी उम्र लगभग पैंतीस वर्ष रविवार रात को करीब दस बजे घर से मोबाइल और टार्च लेकर निकला फिर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की पर कोई जानकारी नहीं मिली। कोईलारी गांव सूनसान इलाके पर एक कुआं में एक लाश तैरतीं दिखाई दी तो परिवार जन पहुंचकर देखा तो लाश की पहचान संतोष द्विवेदी के रूप में हुई जिसकी पुलिस थाना ब्योहारी को दी गई तो थाना प्रभारी अरुण पांडे एवं एस डी ओ पी ब्योहारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कुआं से निकाल कर सिविल अस्पताल ब्योहारी लाया गया जहां आज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जहां गृह ग्राम में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दर्दनाक घटना से मृतिका की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं इस ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त है और इस घटना उच्च स्तरीय जांच की मांग की है हालांकि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और हर एंगल से जांच की जा रही है और जांच उपरांत ही इस मामले में क्या निकलकर आता है देखने वाली बात होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget