भैंस निकालने गए वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 9 मीलटोला में स्थित नया तालाब में 50 वर्षीय दादूराम उर्फ कल्लू पिता दद्दू राठौर तालाब में घुसे भैंस को निकालने के लिए तालाब के अंदर गए इसी दौरान भैंस तालाब से बाहर आ गई किंतु दादूराम राठौर तालाब से बाहर नहीं निकल सके जो तालाब के पानी में डूब गए रहे जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस के साथ एसडीईआरएफ अनूपपुर प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी रेस्क्यू दल के साथ देर शाम घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब के अंदर दादूराम की तलाश की लेकिन देर रात तक चल रेस्क्यू दौरान भी वह नहीं मिल पाया दूसरे दिन बुधवार की सुबह दादूराम राठौर का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ दिखने पर जैतहरी पुलिस द्वारा ग्रामीणो एवं परिजनों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा के साथ शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच कर रही है।

महाविद्यालय के स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली से से वापसी पर किया गया सम्मान 


अनूपपुर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में जिले के ग्राम पंचायत मेंडियारास के एवं शास.महाविद्यालय जैतहरी में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष के छात्र व रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर वापस लौट आये हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी विशेष सेवाओं हेतु ये स्वयंसेवक प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनें थें। नई दिल्ली से लौटने के पश्चात मोहन सिंह का इस उपलब्धि पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत,कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा परिक्षेत्र डॉ. अभिमन्यु भुर्तिया, जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर. एस. वाटे, जिला संगठक रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,जैतहरी महाविद्यालय से रासेयो महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता उईके व रासेयो के पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राज कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस संबंध में रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि 14 अगस्त को सबसे पहले  केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया जी एवं अन्य मुख्य अतिथियों ने आकाशवाणी केंद्र नई दिल्ली में संवाद कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख दायित्वों से संवाद कराकर स्वयंसेवकों में उत्साह व ऊर्जा का संचार कर मागदर्शन दिया गया। 15 अगस्त के दिन सभी स्वयंसेवकों को नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ले जाया गया जहां पर प्रधानमंत्री जी की उपस्थित में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने को मिला। कार्यक्रम पश्चात् गृह जिले के लिए वापसी हुई।

सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण, मेकल क्लब, प्रस्तावित बस स्टैण्ड स्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा 

*अधिकारियों को दिए जनहितैषी कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश*


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय उपस्थित थे। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने गाजर घास को हटाने, तालाब परिसर को जन आकर्षक बनाने, चौपाटी के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने, ग्रीनरी के लिए प्लांटेशन तथा विद्युतीकरण के कार्य तथा सेल्फी एवं व्यू प्वाईंट व बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को सामतपुर तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्यों की मॉनीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मेकल क्लब अनूपपुर का निरीक्षण करते हुए जिम तथा टेनिस सिनथेटिक कोड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में इंडियन काफी हाऊस के संचालन के लिए जिला चिकित्सालय के समीप पुराने विश्राम गृह के भवन का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के संचालन के लिए अण्डर ब्रिज के पास किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया तथा इस संबंध में नगरपालिका एवं राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget