भारत बंद पर कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने नियुक्त किए अधिकारी


अनूपपुर

बुधवार 21 अगस्त 2024 को विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बन्द का आवाहन किया गया है जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर, चचाई, भालूमाडा, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, राजेंद्र ग्राम, अमरकंटक, करनपठार क्षेत्र के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है नियुक्त अधिकारियों को क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

खड़ी बाईक को बोलेरो चालक ने मारी टक्कर ,अक्रोशित लोगो ने सड़क पर लगाया जाम

*समझाकर मामले को कराया शांत, जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी की घटना*


शहडोल

जिले के जैतपुर के रसमोहनी गांव में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बोलेरो वाहन ने कुचल दिया, जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, नाराज़ लोगों ने शहडोल गोहपारू मार्ग में पत्थर रखकर जाम लगा दिया , जानकारी लगने के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड घटना स्थल पहुंची और लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया ।

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी गांव में मंगलवार की सुबह घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त दिया। घटना के बाद अज्ञात बोलेरो वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, तेज आवाज सुन घर से लोग बाहर निकले और मौके पर देखा तो मोटरसाइकिल पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे स्थानीय लोग नाराज हो गए और मार्ग में पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया।

बताया गया कि नरेंद्र चौधरी की यह मोटरसाइकिल है,नरेंद्र चौधरी अपनी बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचे और मोटर साइकिल घर के बहार खड़ी कर दी, तभी जैतपुर से गोहपारू की ओर तेज व लपरवाही पूर्वक बोलेरो चलते हुए वाहन चालक निकाला और मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जब तक बोलेरो वाहन चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो चुका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहडोल गोहपारू मार्ग में पत्थर रखकर मार्ग में जाम लगा दिया, यह जाम 1 घंटे तक लग रहा ,जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की डायल हंड्रेड को दी गई जानकारी लगने के बाद डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाकर मार्ग से पत्थर को हटवाया, तब जाकर मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।

जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि मोटरसाइकिल को अज्ञात बोलेरो ने कुचल दिया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है नाराज लोगों ने मार्ग पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया था सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी समझाकर जाम हटवाकर मार्ग को सामान्य करा दिया है।

फसल पर छोड़ा मवेशी, रोकने पर महिला की धारदार हथियार से कर दी हत्या

*शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद, मृतक का पति व पुत्र भी घायल*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखेटपुर में खेत मे लगी फसल पर मवेशी छोड़ने को लेकर उपजे विवाद में महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

बताया गया कि रविवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें महिला पर धारदार हथियार से हमला कर महिला को गंभीर घायल कर दिया गया। उपचार के दौरान बीती रात्रि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना में महिला जुलेखा बानो पति बकरीद खान की मौत हुई है। मृतिका के खेत में आरोपी साबिर खान ने अपने मवेशियों को छोड़ दिया था, जिससे महिला के खेत में लगी फसल को मवेशियों ने नष्ट कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी साबिर ने महिला जुलेखा पर धारदार हथियार से वार करने लगा। बीच बचाव करने आए महिला के पति एवं पुत्र को भी मामूली चोट पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतिका जुलेखा को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया था, लेकिन महिला की हालत नाजुक देख उसे सिविल अस्पताल ब्यौहारी के डॉक्टरो ने शहडोल रेफर किया। उपचार के दौरान बीती रात्रि महिला की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जिस भूमि में खेती की गई है वह भूमि शासकीय है और आरोपी एवं मृतिका का शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कई वर्षों से है। शासकीय भूमि में कब्जे को लेकर गांव में कई बार विवाद हो चुका है। राजस्व के अधिकारी इस मामले से अंजान बने हुए हैं। आए दिन वहां शासकीय भूमि में अवैध कब्जा होता जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि हल्का पटवारी की मिलीभगत से लोग शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फसल चराने की बात को लेकर उपजे विवाद में महिला से मारपीट की गई थी, उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। पीएम करवाया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget