हाथी के बाद भालू का आतंक, दहशत के साए में ग्रामीण,  वन बीट गार्ड नदारत


अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा वेंकटनगर बीट ग्राम आमांडाड़ में एक सप्ताह से लगातार एक भालू का आतंक लगातार जारी है। दिन ढलते ही एक भालू इन्हीं क्षेत्र के घरों में घुसकर रखे हुए अनाज को अपना आहार  बनाता  है और आदमियों से नहीं डरता है, एक रात में लग_भग तीन से चार घर को निशाना बनाता है। राममिलन पुरी, धनीराम, कुंवारे लाल, गोवर्धन प्रसाद, परशु सिंह, ऐवन सिंह, टीकम सिंह, राजन सिंह एवं अन्य घरों में भालू घुसकर अनाज खा चुका है और घर की सामग्री ड्रम बाल्टी बर्तन जो भी सामने मिलता है उसको नुकसान पहुंचता है जिससे आए दिन ग्राम वासियों को भालू का डर लगा रहता है ग्रामीण पूरी तरह दहशत में रहते हैं । वही इस क्षेत्र के वन विभाग  बीट गार्ड का पता नहीं रहता है हमेशा क्षेत्र से नदारद रहता है जिससे किसी दिन भी भालू के द्वारा बड़ा घटना घट सकती है। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत अभी वर्ष से हाथियों का आतंक लगातार रहा जिससे ग्रामीण दहशत में रहे और भारी नुकसान झेलना पड़ा यहां तक की जान भी चली गई अब वन विभाग की लापरवाही के कारण भालू का भी आगमन हो चुका है जिसके कारण किसी दिन भी बच्चे बूढ़े जवान भालू के शिकार बन सकते हैं जिस पर प्रशासन को सजग होकर ध्यान आकर्षण करने की आवश्यकता है और वन विभाग के हमले को रेस्क्यू कर भालू को अन्यत्र स्थानांतरित करने की आवश्यक पहल करने की जरूरत है।

सीएमओ का तुगलकी फरमान, कंप्यूटर आपरेटर करेंगे हैंडपंप की मरम्मत, कलेक्टर से हुईं शिकायत


मैहर

जिले के नगर परिषद अमरपाटन सीएमओ का तुगलकी फरमान, कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर अब करेंगे हैंडपम्प की मरम्मत, कम्प्यूटर ऑपरेटर ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा जिला कलेक्टर से की शिकायत।

मैहर जिले कि नगर परिषद अमरपाटन सीएमओ सुषमा मिश्रा का एक तुगलकी फरमान अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है, आदेश में अमरपाटन सीएमओ ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अचानक हैंडपंप मरम्मत और पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य सौंपने के लिये आदेश जारी कर किया है । जिसके बाद अब कम्प्यूटर ऑपरेटर हैंडपंप सुधार करेंगे, सीएमओ मैडम के इस तुगलकी आदेश के बाद कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत की है, गौरतलब हो कि बीते दिनों पहले सीएमओ सुषमा मिश्रा पर नगर परिषद कर्मचारी विष्णु महात्मान को भी अपशब्द बोलने का आरोप लगा था । जिसका ऑडियो भी सामने आया था। कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिए गए कार्य और जिला कलेक्टर से हुई मानसिक प्रताड़ना की शिकायत के बाद नगर परिषद अमरपाटन एक बाद फिर सुर्खियां बटोरने लगी है और यह अजीबो गरीब आदेश अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

तिरंगा यात्रा रैली का किया स्वागत, भारत माता की पूजा कर कराया नगर भ्रमण


शहडोल

जिले के बुढार क्षेत्र मे पूर्व निर्धारित संभागीय तिरंगा यात्रा रैली बुढार नगर में सुबह 10 बजे तिरंगा यात्रा के संयोजक जेपी साहू के अगुवाई में प्रवेश हुई उक्त रैली का स्वागत एवं भारत माता की पूजा-अर्चना पश्चात नगर भ्रमण कराया गया उसके बाद रैली अपने आगे गंतव्य की ओर प्रस्थान हुई आज के इस रैली एवं भारत माता की पूजा में भारतीय जनता पार्टी मंडल बुढार अंतर्गत निवासरत समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए उक्त तिरंगा यात्रा उमरिया जिले से प्रारंभ होकर शहडोल अनूपपुर होते हुए कोतमा में इसका समापन किया जाएगा राष्ट्रभक्ति से प्रेरित या तिरंगा यात्रा जिसे लोगों का अपार स्नेह और प्यार मिल रहा है आज स्वागत में प्रमुख रूप से थे जिसमें जिसमें प्रमुख रूप से  पुष्पेंद्र ताम्रकार, अनिल प्रताप सिंह, दौलत मनमानी, शालिनी सरावगी,  कामाख्या नारायण राय मंडल अध्यक्ष,  संतोष द्विवेदी मंडल महामंत्री, आशु तिवारी मंडल मंत्री,  घनश्याम शर्मा मीडिया प्रभारी, अनामिका सिंह, नमन ताम्रकार, गजेंद्र द्विवेदी,  ओम प्रकाश सोनी,  महेंद्र सिंह,  सरोज यादव,  विनोद पाठक, मोहन शर्मा,  प्रकाश साहू , एवं भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget