11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौके से भागा ठेकेदार, अस्पताल में भर्ती


उमरिया

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाडुई में 11 हजार केवी हाटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पपौंध के पाडुई गांव में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान काम कराने वाली कंपनी के ठेकेदार कुंजी बिहार यादव ने अपने कर्मचारी दीपक पांडे को पोल में चढ़कर सुधार कार्य करने को कहा और यह बताया कि उसने इस लाइन को सब स्टेशन से बंद करा दिया है। 

जैसे ही कर्मचारी पोल पर चढ़ा तो लाइन चालू थी, जिससे वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद ठेकेदार युवक को पोल से नीचे गिरते देख वहां से फरार हो गया, जिसकी वजह से घायल युवक कुछ देर तक तो घटनास्थल में ही तड़पता रहा, तभी वहां से गुजरे कुछ लोगों ने घायल दीपक पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी जोरा को देखा कि वह घायल अवस्था में तड़प रहा है। जिसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी। जानकारी लगने के बाद डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और घायल युवक को ब्यौहारी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। 

थाना प्रभारी पपौंध एमएल वर्मा ने रविवार को बताया कि हमें इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। अस्पताल से जब तहरीर आएगी, तब इस मामले पर अपराध दर्ज किया जाएगा। ठेकेदारी की लापरवाही की बात सामने आई है। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हो रही हिंसा से लोगों में भारी नाराजगी

*हिन्दू एकता मंच करेगा धरना - प्रदर्शन*


अनूपपुर 

बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हो रही हिंसा से लोगों में भारी नाराजगी है। इसे लेकर अनूपपुर में हिन्दू एकता मंच द्वारा धरना - प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर जिला मुख्यालय में दोपहर तीन बजे से  समाजसेवियों एवं गणमान्य जनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गयी कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध लक्षित हिंसा हो रही है। बांग्लादेश में हिन्दुओं के जीवन, संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है‌ । हिंसक भीड़ द्वारा उन पर हमले किये जा रहे हैं। उन्हे लूटा जा रहा है, उनके घरों में आग लगाई जा रही है‌।

इससे नाराज लोगों ने तय किया है कि हिन्दू एकता मंच  द्वारा 21 अगस्त , बुधवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय में बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध लक्षित हिंसा के विरोध में‌ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा रोकने, उनकी लूटी और नष्ट की गयी संपत्ति का मुआवजा दिलाने, वहाँ से पलायन करने वाले हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने और भारत में घुसपैठिये बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को देश से निकालने की मांग करेंगे।

आयोजकों ने तय किया कि 21 अगस्त , बुधवार को अनूपपुर के सामतपुर स्थित शिव - मारुति मंदिर के पास दोपहर 2 बजे एकत्रीकरण होगा। यहाँ से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में शायं लगभग 4 बजे राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिले के सभी गणमान्य लोगों, समाजसेवी संगठनों, पत्रकार बन्धुओं, सभी राजनैतिक- गैर राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से धरना- प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गयी है।

नाला में नहाने गए दो बालक डूबे, खेलते-खेलते गड्ढे में मासूम डूबा, तीन की हुई मौत

*रक्षा बंधन त्यौहार के मौके पर गांव में पसरा मातम का माहौल*


अनूपपुर

जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव में घर से कुछ दूर पर स्थित गूजर नाला में नहाने गए दो 9-10 वर्षीय बालक की नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने पर चिकित्सालय लाने के पूर्व ही मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव में घर से कुछ दूर पर स्थित गूजर नाले में नहाने गये रिस्तीदारी में आये 10 वर्षी राघवेंद्र केवट पुत्र राम अवतार केवट निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़ के साथ 9 वर्षीय श्रीकेश केवट पुत्र अजीत केवट निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी दोनों गूजर नाला में नहाने गये जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने से मृत्यु हो गई। जिन्हें गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए जानकारी पुलिस को दी। ग्रमीणों ने बताया कि दोनो आपस में मामा-बुआ के लड़के थे 10 वर्षीय राघवेंद्र केवट की माता राखी में अपने मायके आई थी जहां दोनो भाई खेलते-खेलत गूजर नाले के पास साइकिल से पहुंचे और किनारे कपड़े रख नहाने गये इस दौरान डूब गये, ग्रमीणों ने तुरंत देखा और निकाल कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गये।

*खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा मासूम, डूबने से हुई मौत*

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 1 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि सुभांश केवट पुत्र बीरन केवट उम्र 1 वर्ष अपने नानी के यहां रक्षाबंधन के त्यौहार में ग्राम पडौर आया था। घर के पास एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बालक की मां घर के अंदर आंगन में चावल साफ कर रहीं थीं। वहीं 1 वर्षीय वालक खेल रहा था तभी खेलते-खेलते अचानक गड्ढे में गिरने से बालक की मृत्यु हो गई। जब बच्चा काफी देर तक घर के पास दिखाई नहीं दिया, तो मां ने आसपास उसकी तलाश की। गड्ढे में देखने पर बालक मृत अवस्था में दिखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget