खेत जाते समय नाले में ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से घटना स्थल पर युवक की हुई मौत


अनूपपुर

देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत बोड्डिहा गांव में ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे युवक की सुथना नाले में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दब जाने पर घटना स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धिरौल के बोड्डिहा गांव निवासी अहिवरण सिंह के 22 वर्षी पुत्र शुक्ल प्रकाश सिंह जो अपना ट्रैक्टर लेकर दोपहर घर से खेत जा रहा था इसी बीच सुथना नाला के बीचों-बीच ट्रैक्टर ले जाते समय अचानक अनियंत्रित होने से पलट गया जिससे शुक्ल प्रकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया उसके सीना एवं शरीर के अन्य हिस्सों में ट्रैक्टर के दबने से गंभीर चोट आने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ट्रैक्टरों एवं अन्य माध्यमो से ट्रैक्टर सीधा कर शुक्लप्रकाश के शव को बाहर निकाला गया घटना की जानकारी देवहरा पुलिस को दिए जाने पर चौकीप्रभारी रंगनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षक पूरन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर आगे की जांच की जा रही है।

परिजनों एवं पड़ोसियों ने बताया कि अहिवरण सिंह का खेत गांव से बाहर तथा सूथना नाला के दूसरी ओर होने अन्य किसी स्थान से रास्ता ना होने पर पुत्र शुक्ल प्रकाश दोपहर ट्रैक्टर में कल्टीवेटर रखकर खेत में जुताई एवं अन्य कार्य के लिए स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था तभी अचानक सुथना नाला के बीच रेत में ट्रैक्टर की फसने जिसके निकालने के प्रयास पर ट्रैक्टर के पलटने तथा उसके नीचे दब जाने से युवक की मौत हो गई।

कुर्बान हो मां भारती हम तुझ पै शान से, हर जन्म में कांधे लगें हिंदुस्तान के


 *शहीद का रक्षाबंधन*

      

कुर्बान हो मां भारती हम तुझ पै शान से,

हर जन्म में कांधे लगें हिंदुस्तान के।


छाती पर गोली खाई है मां पीठ पर नहीं,

प्राणों को निछावर किया है सीना तान के।


मां मेरे शव के साथ मेरे गांव तू चलना,

आंसू तू पोंछना मेरे रोते मकान के।


दो जोड़ी वृद्ध पथराई सी पलकों से कहना,

घर लौटा है बेटा तुम्हारा स्वाभिमान से।


रोए जो छोटी बहन तो मां उसको ये कहना,

 *बांधे वह तिरंगे को राखी भाई मान के।* 


कह देना माता तू ये अपनी पुत्रवधू से,

तेरा सुहाग जिंदा है भारत के नाम से।


श्रद्धा सुमन पिरो रहा था गीत मैं'अनिल'

आंसू बरसने लग गए थे आसमान से।


 गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट ,हाईकोर्ट ग्वालियर, मध्यप्रदेश

पीएनएसटी का रिजल्ट लंबित, 1860 नर्सिंग छात्रों का भविष्य संकट में, राष्ट्रपति से लगाई गुहार

*13 माह बाद भी जारी नही हुआ रिजल्ट, सीएम व डिप्टी सीएम के नाम सौपा ज्ञापन*


रीवा

मध्य प्रदेश में पीएनएसटी 2022 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 13 महीने बीतने के बाद भी जारी नहीं हुआ है, जिससे प्रदेश के 1860 नर्सिंग छात्रों का भविष्य अनिश्चितता में डूबा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। छात्राएं पिछले 4 महीनों से लगातार भोपाल में विभाग के चक्कर लगा रही हैं और रीवा में राजेंद्र शुक्ला के घर भी जाकर अपनी आवाज उठा चुकी हैं। हाई कोर्ट ग्वालियर ने रिजल्ट पर स्टे लगा रखा है, जो तब तक नहीं हटेगा जब तक राज्य सरकार काउंटर जवाब के रूप में आवश्यक एफिडेविट पेश नहीं करती। एफिडेविट में सरकार को केवल यह बताना है कि 2020-21 और 2021-22 के शैक्षणिक सत्रों में कोरोना महामारी के कारण देरी हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप 2022-23 का सत्र भी एक साल लेट हो गया।

इस बीच, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 2024 के लिए नर्सिंग परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसकी परीक्षा 4 और 5 सितंबर को आयोजित होनी है, जिससे 2022 में परीक्षा देने वाली छात्राओं का रिजल्ट न आने से चिंता बढ़ गई है। रीवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, मैहर, सिवनी, मंडला समेत समस्त जिलों के छात्रों ने विरोध स्वरूप राष्ट्रपति भवन को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार द्वारा जवाब न देने के चलते उनके भविष्य पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के रीवा जिला समन्वयक निखिल मिश्रा का कहना है कि इस अनिश्चितता के कारण छात्राएं डिप्रेशन में जा रही हैं, और उन्हें अपने भविष्य की कोई राह दिखाई नहीं दे रही है। संबंधित विभाग की ओर से पिछले दो परीक्षाओं से ही न तो आगामी परीक्षा की कोई जानकारी दी जा रही है और न ही काउंसलिंग की स्पष्टता है। छात्रों का आरोप है कि हेल्पलाइन नंबर पर भी उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है। यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो छात्राएं भोपाल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की तैयारी कर रही हैं। छात्रों का कहना है कि वे अपने भविष्य के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget