खेत जाते समय नाले में ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से घटना स्थल पर युवक की हुई मौत
खेत जाते समय नाले में ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से घटना स्थल पर युवक की हुई मौत
अनूपपुर
देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत बोड्डिहा गांव में ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे युवक की सुथना नाले में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दब जाने पर घटना स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धिरौल के बोड्डिहा गांव निवासी अहिवरण सिंह के 22 वर्षी पुत्र शुक्ल प्रकाश सिंह जो अपना ट्रैक्टर लेकर दोपहर घर से खेत जा रहा था इसी बीच सुथना नाला के बीचों-बीच ट्रैक्टर ले जाते समय अचानक अनियंत्रित होने से पलट गया जिससे शुक्ल प्रकाश ट्रैक्टर के नीचे दब गया उसके सीना एवं शरीर के अन्य हिस्सों में ट्रैक्टर के दबने से गंभीर चोट आने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ट्रैक्टरों एवं अन्य माध्यमो से ट्रैक्टर सीधा कर शुक्लप्रकाश के शव को बाहर निकाला गया घटना की जानकारी देवहरा पुलिस को दिए जाने पर चौकीप्रभारी रंगनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षक पूरन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर आगे की जांच की जा रही है।
परिजनों एवं पड़ोसियों ने बताया कि अहिवरण सिंह का खेत गांव से बाहर तथा सूथना नाला के दूसरी ओर होने अन्य किसी स्थान से रास्ता ना होने पर पुत्र शुक्ल प्रकाश दोपहर ट्रैक्टर में कल्टीवेटर रखकर खेत में जुताई एवं अन्य कार्य के लिए स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था तभी अचानक सुथना नाला के बीच रेत में ट्रैक्टर की फसने जिसके निकालने के प्रयास पर ट्रैक्टर के पलटने तथा उसके नीचे दब जाने से युवक की मौत हो गई।