नागरिक सेवाओं के विस्तार के तहत जिले में 6 उप लोकसेवा केंद्रों का हुआ शुभारंभ

*सुशासन की यह देश में अपने स्वरूप की प्रथम ऐतिहासिक व क्रांतिकारी पहल*


अनूपपुर 

एमपी में नागरिक सेवाओं के विस्तार के तहत उप लोक सेवा केंद्रों का पंचायत तक विस्तार करने की दिशा में अनूपपुर जिले में 6 उप लोक सेवा केंद्रों का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वहां के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में अनूपपुर जिले में संपन्न हुआ।इस अवसर पर लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक एवं स्टाफ उपस्थित था। जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन जिला अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी जनपद एवं अनूपपुर जनपद अंतर्गत जिन 6 उप-लोक सेवा केंद्र की स्थापना का औपचारिक शुभारंभ किया गया है।उसमें प्रमुख रूप से केल्हौरी (जैतहरी),देवरी(जैतहरी),मेड़ियारस (जैतहरी),बदरा (अनूपपुर),बरगवां अमलाई एवं अमगवां (जैतहरी) प्रमुख है।

लोक सेवा प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 लागू किया।इस कानून के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक सेवाओं में सुधार और उनकी प्रदाय प्रक्रिया बेहतर करने की दिशा में श्रेष्ठ पहल की है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम की मदद से सेवाओं को समय-सीमा में प्राप्त करना नागरिकों का अधिकार है।लोक सेवा प्रदान करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर अर्थदंड आरोपित करने का प्रावधान इस अधिनियम का प्रमुख भाग है।इसलिये प्रत्येक चिन्हित सेवा को प्रदान करने के लिये समय-सीमा निर्धारित की गई है। 

सुशासन की यह देश में अपने स्वरूप की प्रथम ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी पहल है।लोक सेवाओं को प्राप्त करना अब प्रदेश के नागरिकों के लिए याचना नहीं अधिकार है।उप लोक सेवा केदो में आधार कार्ड केंद्र भी भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब एक छत के नीचे ही लोक सेवा से संबंधित कार्य एवं कुछ दिनों में आधार पंजीयन से संबंधित सारे कार्य किए जाएंगे।जिससे आमजन को बहुत सी समस्याओं का समाधान प्राप्त होने लग जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 उप-लोक सेवा केंद्र में आरसीएमएस की 25,एम पी आनलाइन की 119,समाधान एक दिन की 32,लोक सेवा गारंटी की 264 सेवाओं का लाभ अब नजदीक की 6 पंचायतों में स्थापित लोक सेवा केंद्रों से मिल पाएगा।

एमपी में नागरिक सेवाओं के विस्तार और उनके सरलीकरण के लिए ग्राम पंचायतों में उप-लोक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं।इसके जरिए कई सुविधाएं लोगों को उनके घर पर ही मिल सकेंगी। साल 2010 में देश में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी देकर एक बड़ा कदम उठाया है।बेहतर टीम वर्क, आवश्यक तकनीकी इन्फ्रास्ट्रक्चर और संवेदनशीलता के साथ काम करने के प्रयास शुरू किए गए।

निश्चित ही साल 2010 से अब तक लोक सेवा गारंटी कानून ने एक लम्बी दूरी तय की है,इस लम्बे सफ़र के दौरान न सिर्फ नागरिकों का भरोसा हासिल किया गया बल्कि सेवा प्रदाय की प्रक्रिया में व्यापक परिवर्तन भी किये।अब चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिये आम जन किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि शासन की तरफ से नागरिकों को सेवा प्राप्त करने की गारंटी दी गई है।सेवाएं प्राप्त करना अब नागरिकों का अधिकार है,इसके साथ ही लोक सेवा प्रदान करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर अर्थदण्ड आरोपित करने का प्रावधान भी इस अधिनियम में किया गया है।

ABVP ने दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया 


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन एवं न्याय की मांग किए। नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार जोकि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं का सुरक्षित न होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक विषय है

विरुद्ध प्रदर्शन में सौरभ द्विवेदी, शिवम वर्मा, डाक्टर सिंह, अब्दुल कादिर, आयुष विश्वकर्मा, शिवाकांत गौतम, अभिजीत द्विवेदी, शौर्य दूबे, वाशु सिंह, उदय गुप्ता, कैफ, सोहन बैगा, सौरभ यादव, पुष्पराज सिंह, रमाकांत मिश्रा व अन्य छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए जिले के दो सरपंच

*ऐतिहासिक स्थलों का कराया गया भ्रमण, दोनों जनप्रतिनिधियों को दिल्ली में मिला सम्मान*


अनूपपुर 

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले में 15 अगस्त 2024 के अवसर पर आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिले के दो सरपंचगणो को विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है जिले से चयनित दो जन प्रतिनिधि अलग-अलग कैटेगरी में विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित किया। 

जिले के विकासखंड कोतमा के ग्राम पंचायत मझौली की युवा सरपंच चंदा पनिका  का चयन मध्य प्रदेश पंचायत राज से चयनित 10  सदस्यीय प्रतिभागियों में किया गया था वहीं जिले के आकांक्षी विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत कोहका पूर्व के सरपंच श्री सत्यनारायण सिंह (सत्तू) ने भी 15 अगस्त 2024 के अवसर पर लाल किले में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग के चयन पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर अनूपपुर जिले को गौरवांवित किया जिले के प्रतिभागियों के देश की राजधानी दिल्ली प्रवास के दौरान अनेक राष्ट्रीय स्मारक तथा संग्रहालय आदि के अवलोकन का अवसर भी प्राप्त हुआ। 

जिले के कोतमा विकासखंड के ग्राम पंचायत मझौली की सरपंच चंदा पनिका ने बताया कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आत्मीय गर्व है उन्होंने बताया कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय भवन में पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास की योजना की जानकारी के कार्यक्रम में शामिल हुई तथा वहां ई- ग्राम स्वराज तथा अन्य कार्यों की जानकारी हासिल की उन्होंने बताया  की इस अवसर पर पंचायत राज विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 

जिले के आकांक्षी विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत कोहका पूर्व के सरपंच श्री सत्यनारायण सिंह (सत्तू) ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग द्वारा उनका चयन किया गया था उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जबलपुर से दिल्ली और दिल्ली से जबलपुर जाने- आने तक की व्यवस्था फ्लाइट में की गई थी उन्होंने बताया कि दिल्ली भ्रमण के दौरान स्मारक,  संग्रहालय, संसद भवन, इंडिया गेट आदि का अवलोकन कराया गया उन्होंने बताया कि केंद्रीय योजना मंत्री के द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में भी उन्हें शामिल होने का अवसर मिला जिसमें विकास कार्यों तथा ग्रामीण विकास के योजनाओं पर चर्चा हुई कई नई बातों को जानने का अवसर मिला जिले के दोनों प्रतिभागी जनप्रतिनिधियो ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए विशेष सम्मान के लिए आभार जताया है ।जिले से चयनित दोनों सरपंचों को कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget