मृतक की पत्नी ने खुद पर डाला पेट्रोल, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, मचा हड़कंप


शहडोल

शहडोल जिले में एक मृतक के पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, बाद में गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। जिससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। यह मामला अमलाई थाना क्षेत्र के ओरिएंट पेपर मिल का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पेपर मिल में काम करने वाले मजदूर रामाधर पाव (35) को सिर पर चोट लगी थी। काम करने के दौरान बंबू गेट में लकड़ी के टाल से नीचे घायल पड़ा हुआ था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जिससे नाराज परिजन पिछले 60 घंटों से मिल गेट के सामने शव रखकर परिजन कर विरोध कर रहे हैं।

परिजन कंपनी पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। विरोध के दौरान मृतक की पत्नी कुसुम बाई ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश, तभी पुलिसकर्मियों ने उसके हाथों ने डिब्बा छीन लिया। इसके बाद उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। हालांकि, पुलिस परिजनों को समझाइश देने में जुटी हुई है, लेकिन परिजन उनकी नहीं सुन रहे हैं।

कोलकाता घटना के बाद मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन, डॉक्टर्स ने बंद रखी ओपीडी, 


शहडोल

कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के बाद हत्या की घटना के विरोध में शहडोल मेडिकल कालेज व अनूपपुर जिला अस्पताल के डाक्टर्स ने भी प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार को कालेज कैंपस में ही विरोध प्रदर्शन किया और अपनी सेवाएं नहीं दीं। विरोध प्रदर्शन करते हुए इन डाक्टरों ने ओपीडी को पूरी तरह से बंद रखा लेकिन आकस्मिक सेवाएं चालू रखीं जिससे गंभीर मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो। डॉक्टर्स ने दिन भर शुक्रवार को अपना काम बंद कर विरोध जताया और इंसाफ की मांग की। जूनियर डॉक्टर्स के इस विरोध में सीनियर डॉक्टर्स ने भी अपना समर्थन दिया।

इस क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डाक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। इस तरह का माहौल देखकर, जिससे अंदर तक आत्मा हिल गई है। जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपितों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कालेज जैसी जगह पर डाक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल दिख रहे हैं।कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर राजनैतिक दल,हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।

वही जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टरो ने हाथ के कंधे पर काला रिबन बांधकर 1 घंटे की हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन किया और नो ड्यूटी नो सेफ्टी के नारे भी लगाए। हत्या के विरोध में शाम इंदिरा तिहारी में महिला डॉक्टर की फोटो रखकर कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं अनूपपुर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों ने 1 घंटे की हड़ताल की आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने, नो ड्यूटी नो सेफ्टी का नारा लगाते हुए एकजुट होकर जिला चिकित्सालय में 1 घंटे की हड़ताल की और नारेबाजी कर घटना का विरोध भी किया इस दौरान जिला अस्पताल में भर्ती मरीज एवं परिजन परेशान होते दिखाई दिए।

अलग-अलग सड़क हादसे की घटना में 2 की मौत, 1 घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में विगत 6 माह पूर्व मोटरसाइकिल एवं कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की शुक्रवार को घर पर मौत हो गई वहीं की रात जैतहरी के समीप मोटरसाइकिल एवं अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से एक युवक की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई जबकि पीछे बैठे युवक को चोट आने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया दोनों मामले पर में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोनमौहरी गांव के निवासी 53 वर्षीय मुन्नालाल राठौर पिता सहदेव राठौर जो विगत 20 फरवरी की रात मोटरसाइकिल से जैतहरी मार्ग में गंगा पेट्रोल पंप के पास से जा रहा था तभी कार से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गया रहा जिसके सिर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आने से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर उपचार प्रारंभ कराया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं जबलपुर रेफर किए जाने पर कुछ दिन उपचार कराने बाद बिलासपुर में उपचार कराते हुए घर ग्राम सोनमौहरी ले आ कर रखें जिनकी शुक्रवार की सुबह घर पर मौत हो जाने से परिजनों की सूचना और कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की मृतक के शव का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा।

वहीं दूसरी घटना देर रात शहडोल जिले के बंगवार कॉलरी के निवासी रामचरण कोरी के 36 वर्षीय पुत्र शशिकुमार कोरी जो अपने साथी प्रदीप पिता संतोष चतुर्वेदी 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 धनपुरी के साथ जैतहरी में स्थित मोजर बेयर कंपनी में ड्यूटी करने जा रहे थे तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोजर बेयर के पास ठोकर मार दी जिससे 36 वर्षीय शशिकुमार कोरी की जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मौत हो गई जबकि घायल प्रदीप चतुर्वेदी को चोट आने पर उपचार हेतु भर्ती किया गया है ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस अनूपपुर द्वारा शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की जानकारी जैतहरी थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रदाय की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget