भटकी छात्रा को विद्युत कर्मचारी ने सकुशल पहुंचाया छात्रावास


अनूपपुर

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर मे अध्ययनरत व कलेक्ट्रेट के पास बालिका छात्रावास मे निवासरत ललिता भैना पिता बजारू भैना निवासी गोरसी सुबह लगभग 10 बजे पटौरा टोला स्थित बिजली आफिस के पास रोते हुये दिखी जिससे पूछने पर बताया कि वह छात्रावास मे छुट्टी का आवेदन देकर स्कूली साथियों के साथ अपने घर जा रही थी, इस बीच अन्य साथी उसे छोड़कर घर चले गये और वह अकेली रह गई। बालिका के रोने व बदहवास स्थिति को देखते हुये विद्युत विभाग के बृजेश द्विवेदी ने ढांढस बंधाते हुये बालिका के पिता व छात्रावास अधीक्षिका से इस बात की जानकारी दी कि बच्ची काफी डरी हुई है तथा परेशान है जिस पर बच्ची के पिता व छात्रावास अधीक्षिका ममता पटेल बिजली आफिस पहुंचे। इस दौरान बालिका कार्यालय मे बैठी रही। परिजन व छात्रावास अधीक्षिका के पहुंचने पर पूरी जानकारी लेने के बाद अधीक्षिका व पिता जी के साथ बालिका छात्रावास गई। विद्युत कर्मचारी द्वारा सूझ-बूझ से किये गये कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

लापरवाही के कारण गौशाला में 4 मवेशियों की हुई मौत, विधायक को कराया गया था अवगत

*100 की जगह 300 मवेशियों को ढूंस ढूंस कर रखा गया है*


शहडोल 

जिले के केशवाही स्थित गौशाला में चार मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। इसके पीछे वहां क्षमता से अधिक मवेशियों का होना अथवा बारिश के कारण दलदल हो जाना बताया जा रहा है। इसमे मवेशियों के पैर धंस जाने से भी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। गौशाला संचालक द्वारा इस समस्या से पूर्व मे क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

जिले के केशवाही में स्थिति गौशाला में चार मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया, तब जाकर मामले की जानकारी बाहर निकलकर आई है। बताया गया कि आए दिन यहां मवेशियों की मौत हो रही है, और जवाबदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गौशाला में मवेशियों की मौत के बाद मृत्य गोवंशों को गांव के समीप फेंक दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है, और लोग परेशान हो रहे हैं।

इस गौशाला की देखरेख का जिम्मा स्थानीय समूह को दिया गया है, नरेंद्र कुमार नामदेव इसकी देखरेख करते हैं। नरेंद्र कुमार नामदेव से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि बरसात की वजह से गौशाला के भीतर काफी पानी भर गया है और जमीन दलदल बन गई है, जिससे मवेशियों का पैर कीचड़ में फंस रहा है ,और कमजोर मवेशियों की मौत हो रही है। पूर्व में समस्या की जानकारी हमने स्थानीय विधायक को दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं कराया गया।

पशु चिकित्सा डॉ. अशोक सिंह नोडल अधिकारी ने बताया कि यह गौशाला मेरे क्षेत्र के अंदर ही आती है और मैं समय-समय पर जाकर मॉनिटरिंग करता हूं। क्षमता से अधिक मवेशी यहां अभी मौजूद हैं, गौशाला की क्षमता 100 है और मवेशी लगभग 300 हैं। इसकी वजह से भी मौत हो रही है। जो मवेशी कमजोर थे उन चार मवेशियों की अभी मौत हुई है।

लावारिस हालत में मिला नवजात, जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती


अनूपपुर

बहेराबंध बिजुरी के बीच लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु अनुमानित 1 से 2 दिनों का बताया जा रहा है नवजात शिशु। आशा कार्यकर्ता भाठाडांड मीरा केवट को स्थानीय लोगों ने द्वारा सूचना दी गई तत्काल आशा कार्यकर्ता ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लेकर गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी से तत्काल नवजात शिशु को आशा कार्यकर्ता के द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। नवजात शिशु जिला चिकित्सालय अनूपपुर के एस. एन.सी.यू. वार्ड में डॉक्टरों एवं नसों की देखरेख में रखा गया है जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपस्थित डॉक्टर संजय सिंह (शिशु विशेषज्ञ) ने बताया की नवजात शिशु का वजन 2,5 किलो उम्र लगभग 2 से 3 दिन हो सकती है नवजात शिशु को भर्ती कर प्राथमिक ( आवश्यक) उपचार की जा रही है संबंधित जांच भेजी गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget