भटकी छात्रा को विद्युत कर्मचारी ने सकुशल पहुंचाया छात्रावास
भटकी छात्रा को विद्युत कर्मचारी ने सकुशल पहुंचाया छात्रावास
अनूपपुर
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर मे अध्ययनरत व कलेक्ट्रेट के पास बालिका छात्रावास मे निवासरत ललिता भैना पिता बजारू भैना निवासी गोरसी सुबह लगभग 10 बजे पटौरा टोला स्थित बिजली आफिस के पास रोते हुये दिखी जिससे पूछने पर बताया कि वह छात्रावास मे छुट्टी का आवेदन देकर स्कूली साथियों के साथ अपने घर जा रही थी, इस बीच अन्य साथी उसे छोड़कर घर चले गये और वह अकेली रह गई। बालिका के रोने व बदहवास स्थिति को देखते हुये विद्युत विभाग के बृजेश द्विवेदी ने ढांढस बंधाते हुये बालिका के पिता व छात्रावास अधीक्षिका से इस बात की जानकारी दी कि बच्ची काफी डरी हुई है तथा परेशान है जिस पर बच्ची के पिता व छात्रावास अधीक्षिका ममता पटेल बिजली आफिस पहुंचे। इस दौरान बालिका कार्यालय मे बैठी रही। परिजन व छात्रावास अधीक्षिका के पहुंचने पर पूरी जानकारी लेने के बाद अधीक्षिका व पिता जी के साथ बालिका छात्रावास गई। विद्युत कर्मचारी द्वारा सूझ-बूझ से किये गये कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।