प्रभारी मंत्री जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, डॉ. अवधिया को लगाई फटकार

*साफ सफाई के अभाव में व्यक्त की कड़ी नाराजगी, मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंधी ली जानकारी*


अनूपपुर 

मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड, बच्चा वार्ड, डायलिसिस यूनिट मेटरनिटी वार्ड, एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर कक्ष, ब्लड बैंक आकस्मिक यूनिट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सिविल सर्जन डॉक्टर एस बी अवधिया उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय के वार्डों एवं परिसर में व्यापक साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।

उन्होंने वार्डों,शौचालय की साफ सफाई व संपूर्ण अस्पताल परिसर में डस्टबिन, साफ-सफाई उपकरण आदि रखने के निर्देश दिए। साथी उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर से आवारा पशु एवं मवेशियों का विचरण न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। मरीज को साफ एवं स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा जिला चिकित्सालय के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की। जिला चिकित्सालय में अनूपपुर तहसील के ग्राम खमहरिया के हितग्राही ने जन्म प्रमाण पत्र अब तक नहीं बनाए जाने के संबंध में शिकायत की जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्सम संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए तथा प्रमाण पत्र त्वरित बनाए जाने के निर्देश दिए जिस पर ग्राम खमरिया के प्रभात यादव का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा ओपीडी का भ्रमण किया गया। उन्होंने डॉक्टरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर समय का विशेष ध्यान रखें। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसी दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने तथा मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर समुचित इलाज मिले तथा उपचार व जांच का कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही संबंधितों की जिम्मेदारी तय कर की जाएगी। प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने पदीय कार्यों को पूरी तन्मयता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वन विहार ढाबे पर भोजन के लिए रुका ट्रक ड्राइवर, 40 लीटर डीजल चोरी चोरो ने किया पार


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी के वन विहार ढाबा में खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। चालक जीवनलाल साकेत, जो सतना जिले का निवासी है, ने बताया कि वह सतना से खाली ट्रक लेकर ब्यौहारी पहुंचा था। रात करीब नौ बजे उसने वन विहार ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर खाना खाया और वहीं सो गया। सुबह उठने पर उसने पाया कि ट्रक के टैंक से करीब 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका था।

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ब्यौहारी और आसपास के थाना क्षेत्रों में हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ट्रक चालकों द्वारा इन घटनाओं की शिकायतें अक्सर थानों में दर्ज कराई जाती हैं, लेकिन कई बार पुलिस बिना शिकायत दर्ज किए ही चालकों को भगा देती है। इस मामले में भी, जब जीवनलाल ने ढाबे के कर्मचारियों को डीजल चोरी की जानकारी दी, तो उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद परेशान चालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के लिए यह केस नई चुनौती बन गया है।

*ढाबे पर पहले भी हुई थी चोरी*

कुछ समय पहले इसी ढाबे पर एक यात्री बस में सवार व्यक्ति का 37 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रक से डीजल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ढाबों पर रात में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

1 करोड़ की लागत का निर्माणाधीन स्टाप डेम बहा, घटिया निर्माण की खुली पोल


शहडोल 

जिले में निर्माणाधीन स्टाप डेम बारिश का पानी नहीं झेल पाया। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डैम का एक हिस्सा बह गया। डेम का एक तरफ का हिस्सा बहने से आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आसपास के रहवासी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका अंतर्गत बगैय्या पुलिया पर स्टाप डेम बनाया जा रहा है। स्टाप डेम की लागत 98 लाख रुपए बताई जा रही है। हल्की बारिश में 98 लाख की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डेम, लैंड स्लैंडिंग के दौरान बह गया। ग्रामीणों की मानें तो ठेकदार की लापरवाही से डेम बहा है। स्टाप डेम के आसपास मिट्टी की भराई ठीक से नहीं की गई है। वहीं बेसमेंट भी कमजोर बनाया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन निर्माण के चलते स्टाप डेम बह गया है। डेम के बहने से आसपास के लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए है। लोगों का कहना है कि स्टाप डेम का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नही हुआ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget