युवक को महिला का मोबाइल छीनना पड़ा भारी, पीटते हुए ले गई विधायक कार्यालय


शहडोल

शहडोल में एक आदिवासी महिला का मोबाइल छीनकर भागना युवक को महंगा पड़ गया। मोबाइल छीनकर भागे युवक को पकड़कर महिला ने उसकी जमकर खबर ली। महिला युवक को पीटते हुए विधायक कार्यालय लेकर पहुंची। इसके बाद विधायक के ऑफिस में भी मोबाइल चोर युवक को जमकर लताड़ा। मोबाइल पार करने वाला युवक महिला के चंगुल से भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन महिला के हाथों की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ा नहीं पाया। इस दौरान किसी ने महिला का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यालय के बाद मोबाइल चोर युवक को दबंग महिला थाने भी लेकर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग महिला को झांसी की रानी से भी संबोधित कर रहे है। वहीं महिला के बहादुरी का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

जिले को मिली मेडिकल कालेज, न्यायालय भवन, तहसील व 100 बिस्तर अस्पताल की सौगात

*सीएम ने 96 करोड़ 69 लाख के 201 कार्यों का किया लोकार्पण व भूमि पूजन, हुआ आत्मीय*

*लाड़ली बहनों से मुख्यमंत्री ने बंधवाई राखी, हितग्राहियों को किया गया हितलाभों का वितरण*


अनूपपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित ‘‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’’ कार्यक्रम में शिरकत करने हैलीपैड पहुुंचने पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया। मुख्यमंत्री अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में 176 कार्यों का लोकार्पण एवं 25 कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 कार्य लागत 2302.27 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 110 कार्य लागत 1224.73 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 21 कार्य लागत 1563.80 लाख रुपये, सर्व शिक्षा अभियान के 20 कार्य लागत 279.67 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 5 कार्य लागत 1139.97 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य लागत 195.24 लाख रुपये, जल संसाधन विभाग का 01 कार्य लागत 1359.0 लाख रुपये एवं ऊर्जा विभाग का 01 कार्य लागत 89.95 लाख रुपये कुल 176 कार्य लागत 8154.63 लाख रुपये का लोकार्पण किया।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 10 कार्यों लागत 107.09 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के 09 कार्य लागत 540.00 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) का 01 कार्य लागत 404.46 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य लागत 462.88 लाख रुपये कुल 25 कार्य लागत 1514.43 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री जी ने स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया

लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर अनूपपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रोसेस कोदो, कोदो की बिस्किट, नमकीन, गोंडी पेंटिंग, आयरन आर्ट, बाथ प्रोडेक्ट, प्ले आर्ट, बीजापुरी काष्ठ से रक्षाबंधन हेतु तैयार किए गए गिफ्ट हैम्पर, अचार, मुरब्बों आदि का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से उत्पाद के विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री एवं बहनों के लाडले भाई डॉ. मोहन यादव के लिए आलू की पूड़ी, चना मसाला तथा मकाई के बड़े विशेष रूप से तैयार कराए गए थे। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध पैडी ट्रांसप्लांटर संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल भी प्रदान किए। लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत एकलव्य आवासीय परिसर में फलदार पौध रोपित किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने फलदार पौध रोपित किए। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया हितलाभों का वितरण। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रामसेवक पटेल को कृषि विभाग अंतर्गत पैडी ट्रांस प्लांटर (धान रोपने की मशीन), अमर सिंह को सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत श्रवण यंत्र तथा सुमित्रा बाई कोल को व्हील चेयर का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से अनूपपुर में मेडिकल कॉलेज, गीताभवन, स्पोर्ट काम्पलेक्स, बस स्टैण्ड और न्यायालय भवन, कोतमा में बनेंगे अनुविभागीय अधिकारियों के लिए विभागीय कार्यालय भवन, 100 बिस्तरीय चिकित्सालय तथा बिजुरी उप तहसील को तहसील बनाने, बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं अन्य कार्यों की घोषणा की।

घर का ताला तोड़कर चोर गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात जप्त 


अनूपपुर

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम बड़हर में रात्री में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

ग्राम बडहर निवासी जगत सिंह पिता रामसिंह उम्र 56 वर्ष निवासी बड़हर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 11 अगस्त 2024 को रात्री 10 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे सुबह 05 बजे उठकर देखो तो घर का सामने के कमरे का ताला टूटा था कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली जेवर एक नग सोने की अध्धी, दो नग चाँदी कि छलवल, एक नग चाँदी कि चैन, एक नग चाँदी की अंगुठी व पैर की बिछाया कुल कीमती 50000 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 381/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गयी। पुलिस द्वारा घटनास्थल से जप्त महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों, एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियो के आधार पर रविकान्स द्विवेदी पिता रामकृष्ण द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कनवाही थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल निवासी सांई मंदिर परिसर जैतहरी रोड अनूपपुर, रामकिशन द्विवेदी पिता जवाहर प्रसाद द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना गोहपारू जिला शहडोल एवं कपिल साकेत पिता कमला साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी पकरिया थाना बुढार जिला शहडोल को पकड़ा जाकर वारदात का खुलासा किया गया जिसमें आरोपियो से चोरी की वारदात में प्रयुक्त टी.वी.एस. मोटर सायकल क्रमांक एम. पी. 65 जेड ए 8444 ताला तोड़ने में प्रयुक्त पेचकस, चोरी की गयी सोने चांदी के जेवरात जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान ने रात्रि में बंद घरों में चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन एवं उनकी टीम उप निरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उप निक्षक रामनारायण तिवारी , प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक  रितेश सिंह को पुरस्कृत  किए जाने की घोषणा की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget