वेतनमान से वंचित शिक्षक, सहायक आयुक्त व लिपिक पर गंभीर आरोप, प्रशासनिक लापरवाही का मामला

*शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल आज मिलेगा प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री से*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 2 नवंबर 2022 को जारी आदेश के अनुसार, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 1 जुलाई 2018 से समयमान वेतन प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे इस संदर्भ में, आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अनूपपुर से समयमान वेतन से वंचित शिक्षकों के प्रस्ताव और गोपनीय प्रतिवेदन की मांग की थी। इसके बावजूद, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अनूपपुर और लिपिक दिनेश कुमार प्रजापति की मनमानी और निरंकुशता के कारण आज तक ये प्रस्ताव शहडोल के उपायुक्त कार्यालय को नहीं भेजे गए इसका नतीजा यह हुआ कि 2006 से 2008 के बीच नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक पिछले छह वर्षों से अपने समयमान वेतन से वंचित हैं

शिक्षक संघ ने इस अन्याय के खिलाफ कई बार अपनी आवाज उठाई, लेकिन उनकी मांगें अनसुनी रहीं अब, इस समस्या के समाधान के लिए, प्रांतीय सचिव अवध राज सिंह सोलंकी और  भूपाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 16 अगस्त 2024 को प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी समस्या को उनके समक्ष रखेगा। यह मामला केवल शिक्षकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और निरंकुशता का भी एक गंभीर उदाहरण है उम्मीद की जा रही है कि इस बार शिक्षकों की आवाज सुनी जाएगी और उन्हें उनका हक मिलेगा, जिससे उनके वर्षों से लंबित वेतनमान का भुगतान सुनिश्चित हो सके

मोटर साइकिल व स्कूटी की टक्कर, घायल युवक को डायल- 100 ने पहुँचाया अस्पताल


अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी के अंतर्गत डोला गाँव के पास हादसा हो गया है एक व्यक्ति घायल हो गया है चिकित्सा वाहन व्यस्त है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विजय मरावी पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि नेशनल हाइवे 43 पर मोटर साइकिल और स्कूटी की आपसी टक्कर हो जाने से हुबलाल सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 18 साल निवासी भालूगोडार घायल हो गया था। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर पहुँचाया गया। जहाँ पर घायल का इलाज जारी है।

सरकार भ्रष्टाचार से आजादी दिलाये तभी जनता को सही आजादी मिल पाएगी- कैलाश तिवारी


शहडोल

आजादी के दीवानों ने  अपना सर्वस्व बलिदान करके 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कभी सोचा भी ना होगा कि देश को आजादी तो मिल जाएगी लेकिन एक नई भ्रष्टाचार व्यवस्था से आम जनता बेड़ियों में जकड़ जाएगी। भ्रष्टाचार की बेड़ियों से देश ऐसा जकड़ गया है कि उससे मुक्ति मिलन असंभव सा लगने लगा है।  अब वह समाज में गृह्य होने लगा है। अब भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति वालों को समाज भी सम्मानित कर रहा है।

ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जैसे की घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है ।उसी तरह भ्रष्टाचार से आजादी दिलाने के लिए हर घर भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चलाएं। 

उक्त विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए सभी जागरूक जनों से अनुरोध किया है कि वह इस मामले पर मोन न रहकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान अपने-अपने स्तर पर चलाएं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget