अज्ञात कारणों से युवक ने घर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दमना गांव में विगत शाम 36 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है वहीं बुधवार की सुबह जिला अस्पताल अनूपपुर के डॉक्टर टीम द्वारा मृतक के शव का पी,एम,किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 पीडब्ल्यूडी के पीछे अनूपपुर निवासी गंगाराम पटेल ने कोतवाली पुलिस अनूपपुर को इस आशय की सूचना दी कि उनका 36 वर्षीय बड़ा भाई बिहारीलाल पटेल पिता गिरधारी पटेल जो दमना गांव के कोयलारीटोला में खेत में बने घर में पत्नी तथा दो बच्चों के साथ निवास करता है तथा सब्जी का व्यवसाय करता है मंगलवार की शाम जब वह घर में अकेले था तभी अज्ञात कारण से घर में फांसी लगाकर मृत हो गया है जिसे उसकी पत्नी के द्वारा फांसी की रस्सी काटकर जमीन में लेटा कर सभी को सूचना दी है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के उपनिरीक्षक संजय खालखो,सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक बिहारीलाल पटेल के शव का पंचनामा कर देर रात होने पर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पी,एम,कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाया वहीं बुधवार की सुबह जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।

प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली कि मृतक मंगलवार को प्रत्येक दिन की तरह अपने खेत से सब्जी लेकर अनूपपुर सब्जी मंडी आया रहा जो सब्जी बेचने बाद दोपहर में घर जाने बाद नित्य क्रिया कर सोया रहा है वही पत्नी पूजा पटेल साम को पुत्री एवं पुत्र को ट्यूशन पढ़ने के लिए पड़ोस के एक घर में छोड़ने गई रही जिसके घर लौटने पर उसने पति बिहारीलाल पटेल को घर के अंदर पाइप में रस्सी बांधकर लटकते हुए देखने पर रस्सी काट कर जमीन में लेटाने बाद पड़ोसियों एवं परिजनों को जानकारी दी मृतक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

*पहला विज्ञापन 1/2 पेज*

* 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस दिवस की शुभकामनाएं*

*नोट:- यह विज्ञापन शहड़ोल अनूपपुर  यशभारत पेज पर 1/2 पेज पर 20 विज्ञापन लगाना है* 

1. साईं कृपा इंटरप्राइजेज अमरकंटक रोड बुढ़ार जिला शहड़ोल सौजन्य से हनुमान खंडेलवाल

2. देशी एवं अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान प्रो. सुनील सिंह बुढ़ार जिला शहड़ोल 

3. सुमत जैन (बड्डे) स्क्रैप व्यवसाई बुढ़ार जिला शहड़ोल

4. वीरेंद्र सिंह समाजसेवी ओपीएम जिला शहड़ोल 

5. एस ओ सिविल विभाग एसईसीएल सोहागपुर एरिया जिला शहड़ोल

6. रविंदर कौर छाबड़ा अध्यक्ष, हनुमान खंडेलवाल उपाध्यक्ष, सीएमओ नगरपालिका परिषद धनपुरी जिला शहड़ोल 

7. पुष्पेंद्र ताम्रकार वरिष्ठ भाजपा नेता बुढ़ार जिला शहड़ोल 

8. सुरेंद्र गौतम जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

9. एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

10. सहबिन पनिका अध्यक्ष, प्रीति सतीश शर्मा उपाध्यक्ष, पवन साहू सीएमओ नगरपालिका परिषद बिजुरी जिला अनूपपुर 

11. राम अवध सिंह अध्यक्ष, शशांक आर्मो सीएमओ उपाध्यक्ष अजय यादव नगरपालिका परिषद पसान जिला अनूपपुर

12. सुदेश कुमार महोबिया महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनूपपुर जिला अनूपपुर

13. पी के लोरिया एसडीओ पीआईयू विभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

14. धोलू कॉन्ट्रेक्शन साइट आफिस रामपुर बटुरा जिला शहड़ोल प्रमोद सिंह जीएम

15. अजय सराफ अध्यक्ष, वैशाली ताम्रकार उपाध्यक्ष, प्रदीप झरिया सीएमओ नगरपालिका परिषद कोतमा जिला अनूपपुर

16. आशालता वैद्य जिला खनिज अधिकारी, ईशा बर्मा खनिज अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

17. डॉ. अशोक अवधिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

18. सुनील चौरसिया अध्यक्ष कंचना मेहता उपाध्यक्ष, प्रदीप झारिया सीएमओ नगर परिषद डूमर कछार जिला अनूपपुर 

19. मनीष गोयनका समाजसेवी व संचालक सिटी ऑटोमोबाइल्स हीरो मोटोकॉर्प कोतमा जिला अनूपपुर

20. देशी एवं अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान यूनियन बैंक के बगल में अनूपपुर जिला अनूपपुर

……..............................................................................

*दूसरा विज्ञापन 1पेज*

  *15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं*

*नोट:- विज्ञापन 1 पेज पर 32 विज्ञापन लगाना है*

1. अनिल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश एवं पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण 

2. बिनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

3. अमर बर्मा नगर निरीक्षक थाना रामनगर जिला अनूपपुर

4. बृज किशोर द्विवेदी उप पंजीयक अनूपपुर जिला अनूपपुर

5. देशी व अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान बरगवां अमलाई जिला अनूपपुर

6. सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा जिला अनूपपुर

7. अरविंद जैन नगर निरीक्षक कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर

8. ज्योति दुबे यातायात प्रभारी थाना यातायात अनूपपुर जिला अनूपपुर

9. पी सी कोल थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर

10. एम एल पटेल मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह चचाई जिला अनूपपुर

11. एच आर सी कंपनी प्रो. पंकज जी जैतहरी जिला अनूपपुर

12. राकेश मिश्रा प्राचार्य विद्यालय कांसा जिला अनूपपुर

13. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बुढ़ार जिला शहड़ोल 

14. भूपेंद्र मणि पाण्डेय नगर निरीक्षक थाना सोहागपुर जिला          शहड़ोल

15. एम्बिड कंपनी प्रो. कुलदीप जी जैतहरी जिला अनूपपुर

16. सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा जिला अनूपपुर

17. राकेश उइके थाना प्रभारी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर 

18. सरिता नायक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

19. जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

20. मत्स्य विभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

21.  सावित्री भगत जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

22. ओम साई कंपनी प्रो. अतुल सिंह जैतहरी जिला अनूपपुर 

23. जिला खाद्य अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

24. जयप्रकाश शर्मा थाना प्रभारी अमलाई जिला शहड़ोल

25. झंझारिया कंस्ट्रक्शन साइड इंचार्ज प्रदीप पटेल जिला शहडोल

26. सुनील विश्वकर्मा पंजीयक शहड़ोल जिला शहड़ोल 

27. जैन मेडिकल स्टोर ओपीएम जिला शहडोल

28. आशुतोष भदोरिया जिला परिवहन अधिकारी जिला शहडोल

29. पी कृष्णा महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर एरिया जिला शहड़ोल 

30. सीएम राइज विद्यालय पचखुरा (निगवानी) प्राचार्य बी पी प्रजापति

31. राजकिशोर तिवारी समाजसेवी व अध्यक्ष भारत विकास परिषद अनूपपुर जिला अनूपपुर

32. चैन सिंह परस्ते सीएमओ नगर परिषद वनगंवा, डोला जिला अनूपपुर 


……..............................................................................

*पुराना विज्ञापन 1 पेज*

*नोट:- विज्ञापन 1 पेज पर 32 विज्ञापन लगाना है*

32. सबसे ऊपर आनंद पाण्डेय सह संपादक दैनिक उज्ज्वल समाचार भोपाल फ़ोटो सहित लगाना है। बाकी विज्ञापन बिना फोटो केवल नाम से लगाना है। कोई चीज समझ न आये तो काल कर सकते हैं।

1. अनिल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश एवं पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण 

2. बिनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

3. अमर बर्मा नगर निरीक्षक कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर

4. बृज किशोर द्विवेदी उप पंजीयक अनूपपुर जिला अनूपपुर

5. दीपक साहू उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

6. डॉ. अशोक अवधिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

7.आशालता वैद्य जिला खनिज अधिकारी, ईशा बर्मा खनिज अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

8. सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा जिला अनूपपुर

9. अरविंद जैन नगर निरीक्षक थाना रामनगर जिला अनूपपुर

10. उमंग अनिल गुप्ता अध्यक्ष, भूपेन्द्र सिंह सीएमओ रविन्द्र सिंह राठौर उपाध्यक्ष  नगर परिषद जैतहरी जिला अनूपपुर

11. सुरेंद्र गौतम जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर

12. एच एस धुर्वे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

13. राम अवध सिंह अध्यक्ष, शशांक आर्मो सीएमओ उपाध्यक्ष अजय यादव नगरपालिका परिषद पसान जिला अनूपपुर

14. सुदेश कुमार महोबिया महाप्रबंधक, ए एल पहाड़े ए एम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनूपपुर जिला अनूपपुर

15. पी के लोरिया एसडीओ पीआईयू विभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

16. देवेंद्र कुमार कोष्टा कार्यपालन यंत्री डी पी द्विवेदी पी डब्लू डी संभाग अनूपपुर जिला अनूपपुर

17. धोलू कॉन्ट्रेक्शन साइट आफिस रामपुर बटुरा जिला शहड़ोल प्रमोद सिंह जीएम

18. आदिनाथ कोल बेनिफिकेशन अमलाई जिला शहड़ोल प्रो. संदीप जैन

19. पवन कुमार चीनी समाजसेवी व पार्षद वार्ड़ नं. 08 नगरपरिषद बरगंवा अमलाई जिला अनूपपुर

20. पी कृष्णा महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर एरिया जिला शहड़ोल 

21. गीता गुप्ता अध्यक्ष डॉ. राज तिवारी उपाध्यक्ष अनंत धुर्वे सीएमओ नगर परिषद बरगंवा अमलाई जिला अनूपपुर

22. एम एल पटेल मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह चचाई जिला अनूपपुर

23. एस ओ सिविल विभाग सोहागपुर एरिया जिला शहड़ोल

24. रंगनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी देवहरा जिला अनुपपुर 

25. अजय शुक्ला नगर निरीक्षक थाना चचाई जिला अनूपपुर

26. सुनील चौरसिया अध्यक्ष कंचना मेहता उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद डूमर कछार जिला अनूपपुर 

27. मनीष गोयनका समाजसेवी व संचालक सिटी ऑटोमोबाइल्स हीरो मोटोकॉर्प कोतमा जिला अनूपपुर

28. रेनू सुरेश कोल अध्यक्ष रविशंकर तिवारी उपाध्यक्ष पवन साहू सीएमओ नगर परिषद डोला जिला अनूपपुर

29. यशवंत सिंह अध्यक्ष धनंजय सिंह मुन्ना उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद वनगंवा जिला अनूपपुर

30. अनुसूचित जाति  कन्या सीनियर छात्रावास क्रा. 01 अधीक्षिका अर्चना नामदेव अनूपपुर जिला अनूपपुर

31 देशी एवं अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान यूनियन बैंक के बगल में अनूपपुर जिला अनूपपुर 

32. विनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर

दिल्‍ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह


अनूपपुर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में जिले के ग्राम पंचायत मेंडियारास के युवा समाजसेवी एवं शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मोहन सिंह अपनी भागीदारी निभाएंगे । राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी विशेष सेवाओं हेतु ये स्वयंसेवक माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजकुमार सिंह ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में चयन हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता उईके व रासेयो पुरुष कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजकुमार सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी व रासेयो के समस्त स्वयंसेवकों ने चयनित स्वयंसेवक को बधाई दी। बता दें कि मोहन सिंह पूर्व मे राज्यस्तरीय शिविर व राष्ट्रीय स्तर शिविरों में सहभागिता के साथ-साथ दल नायक मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोगी के रूप में अपनी कुशलता का बेहतर परिचय दिया है। स्वयंसेवक विभिन्न जागरूकता अभियानों में दल नायक की भूमिका के साथ सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और अब लाल किला नई दिल्ली में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व एवं गौरव बढ़ाएंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget