नेशनल हाइवे 43 में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की हुई मौत


उमरिया 

जिले के शहडोल-पाली सड़क मार्ग नेशनल हाईवे 43 में घुनघुटी मोर्चा फाटक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हुई है। मृतकों की पहचान राम प्रसाद राठौर एवं शकुंतला राठौर निवासी ग्राम सिंघपमर(करकेली) रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। बताया जाता है कि राम प्रसाद राठौर अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी शकुंतला के साथ इलाज करवाने शहडोल जा रहे थे। इसी दौरान घुनघुटी के आगे मिडवे ट्रीट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बता दें कि बीते कई वर्षों से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन ठेकेदार और जिम्मेदारो की लापरवाही से आज तक नेशनल हाईवे 43 का कार्य पूरा नही हो सका है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर कर मृतकों के शव पाली भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। बिरसिंहपुर पाली के थाना प्रभारी मदनलाल सिंह ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटनाकारित करते वाले ट्रक को देख लिया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर आरोपी चालक तथा वाहन की तलाश मे जुटी हुई है।

कार ने बाइक को मारी टक्कर युवक की हुई मौत, कार चालक व ग्रामीणों के बीच में हुआ विवाद

*कोतमा केशवाही मार्ग में लगाया जाम, ग्रामीणों ने लगाया कार चालक पर हत्या का आरोप*


शहडोल

जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम धनौरा में बीती शाम कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक को गंभीर चोट आई है, वही इस हादसे के बाद ग्रामीणों व कार चालक के बीच बहस हो गई, जहां कार चालक ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि यह तुम लोगों ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया, वहीं कुछ देर बाद ही सड़क हादसे में एक दुसरे युवक की मौत हो गई। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने कार चालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतमा-केशवाही मार्ग में चक्का जाम कर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि जिस युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है वह विवाद के समय ठीक-ठाक था, लेकिन कार चालक के धमकी के कुछ घण्टे बाद ही उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। रात में कई घंटे प्रदर्शन के बाद केशवाही पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पहली घटना मंगलवार की शाम हुई जिसमे मोटरसाइकिल में सवार होकर भैया उर्फ राजेंद्र कवर उम्र 26 वर्ष अपने घर आ रहा था तभी अमराडंडी के पास तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी,जिससे वह गंभीर घायल हो गया, घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कार को घेर लिया ,कार चालक से ग्रामीणों ने गाली गलौज कर मारपीट भी की , जिसके बाद कार चालक ने घायल भैया उर्फ राजेंद्र को अस्पताल ले गया और उसका इलाज करवाया, इस बीच कार चालक ने ग्रामीणों को यह धमकी दी कि तुम लोगों ने मेरे साथ ठीक नहीं किया है,मैं देख लूंगा, यह सब होने के बाद कार चालक वहा से चला गया।

कुछ घंटे के बाद अमराडंडी में ही भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें कमलेश सिंह कवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने कहा कि पहली घटना कुछ घण्टे पहले हुई थी, जिसमें कार चालक के द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी गई थी कि वह हम लोगों को देख लेगा, ग्रामीणों ने बताया कि जब पहली घटना घटी थी तब कमलेश भी मौके पर था, उसी कार चालक ने इस घटना को भी अंजाम दिया है। और कमलेश को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि कमलेश अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर घर की ओर आ रहा था तभी उसे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हुई है।

*कोतमा केशवाही मार्ग में लगाया जाम*

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मौके से शव उठाने से रोक दिया गया, ग्रामीणों का कहना था की पहली घटना कार चालक रवि शुक्ला के द्वारा की गई है, उसी ने दूसरी घटना की है क्योंकि पहली घटना में जब उसके साथ मारपीट की गई थी तो उसने देख लेने की धमकी दी थी, उसके कुछ घंटे बाद ही दूसरे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ग्रामीणों का आरोप था की उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है ।जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी जब तक चक्का जाम नहीं खोलेंगे, लगभग 5 घंटे तक ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे और कोतमा से केशवाही पहुंच मार्ग में जाम लगा दिया। घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार, थाना प्रभारी बुढार मौके पर पहुंचे और कार चालक रवि शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके बाद ग्रामीण माने और चक्का जाम खोला।बुधवार की दोपहर मृतक कमलेश के शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है।

चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस पर आरोप लगाया है उसे हिरासत में लिया गया है, हालांकि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

स्कॉर्पियो ऑटो से टकराया व  लाइन पार करते मालगाड़ी से गिरा, 2 घायल


अनूपपुर

अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किए गए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बडहर गांव के निवासी गंगा सिंह पिता गोविंद सिंह जो बडहर से ऑटो से गांव से चलकर अनूपपुर आ रहे थे तभी छीरापटपर में पुलिया के पास धनपुरी से अमरकंटक की जा रहा स्कॉर्पियो एमपी 09 टीए 8895 के चालक के तेज गति चलाने के कारण ऑटो से टकरा गया जिससे गंगा सिंह के एक पैर में गंभीर रूप से चोट लगने पर जिला अस्पताल लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया है पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही की है वही बुधवार की दोपहर रेलवे स्टेशन जैतहरी में प्लेटफार्म से प्लेटफॉर्म से दूसरी ओर जा रहे 35 वर्षीय शिव सिंह पिता धन सिंह गोंड निवासी निगौरा जो मालगाड़ी में चढ़कर पार करने का प्रयास कर रहा था मालगाड़ी के अचानक चलने के कारण बीच पटरी में आ जाने से एक पर गंभीर रूप से छोटिल हो गया जिसे भी जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया गया है दोनों मरीजों का जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर एवं विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया है इस दौरान स्कॉर्पियो एवं ऑटो एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल गंगा सिंह को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर दुलहरा निवासी 19 वर्षीय युवक किशन कुमार पिता नरेश कुमार चौरसिया द्वारा स्वयं का खून उपलब्ध कराया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget