आदर्श कॉलोनी में कचरे का लगा अंबार 15 अगस्त से पूर्व सफाई हो- श्रीकांत शुक्ला


अनूपपुर

जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है क्षेत्र की सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाली भूमिगत  खदान आमाडाड बरतराई के आवासीय आदर्श नगर कालोनी में कूड़ा करकट का अंबार सफाई के नाम पर मची है  लूट कर्मचारी है  परेशान   कोयला मजदूर सभा के एरिया अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने महाप्रबंधक से 15 अगस्त के पहले सफाई करवाने की मांग की हैं।

कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में साफ सफाई हेतु एसईसीएल से फंड तो पर्याप्त मात्रा में आता है किंतु यथार्थ के धरातल में कार्य  जीरो रहता है अभी ताजा भ्रष्टाचार का मामला उजागर  कोयला मजदूर सभा के एरिया अध्यक्ष  श्रीकांत शुक्ला  ने  किया है उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सबसे ज्यादा भूमिगत उत्पादन करने वाली आमाडाड बरतराई खदान की आवासीय आदर्श नगर कालोनी की नालियां एवं आवासों के आगे पीछे अत्याधिक मात्रा में कूड़ा करकट एवं वर्षा का पानी घास खरपतवार जमा होने के  कारण वहा का श्रमिक अत्याधिक परेशान है  जीव- जंतु से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो जाए इस भय के वातावरण में निवास कर रहा है।

जबकि कॉलोनी की साफ सफाई हेतु प्रति माह 150 व्यक्तियो का एलपीसी भुगतान कंपनी को चुना लगाकर लिया जा रहा है जबकि कोई भी कार्य नही किया जा रहा है न ही  यथार्थ के धरातल में दिख रहा है  इस  भ्रष्टाचार को देखते हुए इसके तत्काल निराकरण हेतु कोयला मजदूर सभा के  एरिया अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला  ने महाप्रबंधक से 15 अगस्त के पूर्व  आदर्श नगर कॉलोनी की साफ सफाई करवाने की मांग की है ताकि श्रमिक निर्भय होकर निवास कर सके।

पुलिस का डर खत्म सोना चांदी के व्यवसायी के सूने घर पर चोरो ने बोला धावा, 20 लाख चोरी

*सैकड़ो चोरी का नही हो सका खुलासा, पुलिस हवा के मारेगी हाथ व पैर*


अनूपपुर

कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 बस्ती रोड पुलिस कॉलोनी अनूपपुर के पास स्थित सूने घर का अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडक़र लगभग 20 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप एवं नगद 25 हजार रूपए चोरी हो जाने की सूचना पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा सहित कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया, जहां आसपास किसी तरह के सीसी टीवी कैमरे लगे नही होने के कारण उक्त चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती भरा है। 

मामले की जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 13 बस्ती रोड़ पुलिस कॉलोनी के पास निवास करने वाले दीपक सोनी पिता छविलाल सोनी उम्र 31 वर्ष ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई चंद्रमणि सोनी जो कि सोना-चांदी का व्यवसाय करते है तथा उनकी दुकान पयारी नंबर 1 थाना भालूमाड़ा अंतर्गत है। कुछ दिन पहले ही उन्होने अनूपपुर में नये मकान में शिफ्ट हुए है। बड़े भाई चक्रमणि सोनी 9 अगस्त को राजस्थान से अनूपपुर आए थे और 11 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे सावन में मॉ शारदा मंदिर मैहर के दर्शन के लिए परिवार सहित चले गए। जहां से दर्शन करने के बाद 12 अगस्त की दोपहर 3 बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला, घर के अंदर जाने पर हर कमरे के दरवाजे का ताला एवं अलमारी वा लॉकर का ताला टूटा हुआ मिला तथा पूरा सामान बिखरा हुआ था। जहां अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के सोना चांदी के जेवरात, मॉ सहित दो भाभियों के जेवर वा गहने, दुकान में ग्राहको के द्वारा बनाने के लिए दिए गए सोना चांदी के जेवरात, घर में रखे लैपटॉप, नगद 25 हजार अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए की अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। लेकिन पुलिस कॉलोनी के पास हुई इतनी बड़ी चोरी को पकडऩा अब पुलिस के लिए चुनौती भरा हुआ है। क्योकि घर सहित आसपास किसी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरे नही लगे है। फिलहाल सायबर की मदद से पुलिस अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुटी हुई है। इसके पहले भी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नही कर पाई है। चोर जिस तरह आये दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा लगता हैं की पुलिस से चोर ज्यादा हाईटेक नजर आ रहे हैं। इस चोरी के बाद पुलिस चोरो को पकडने में हवा में हाथ पैर जरूर मारेगी।

जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का आज आगमन, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक 

*प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने की स्वागत की अपील*


अनूपपुर

राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन, पर्यावरण विभाग एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का अनूपपुर जिले में प्रथम आगमन 14 अगस्त 2024 को हो रहा है उनके आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से उनके भव्य स्वागत की अपील की है।

 भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 14 अगस्त को शहडोल जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात शाम 5:15 बजे सड़क मार्ग से शहडोल से अनूपपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पर वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।

 श्री अहिरवार रात्रि विश्राम अनूपपुर में ही करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार के आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने की अपील की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget