किन्नरों ने युवक के गुप्तांग पर किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर से जैतहरी ट्रेन से जा रहे जैतहरी निवासी युवक को किन्नरों ने गुप्तांग पर हमला कर किया चोटिल, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया जहाँ पर उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतहरी के वार्ड नंबर 4 बंजारी टोला निवासी युवक ,जो की ट्रेन से अनूपपुर से जैतहरी जा रहा था, तभी बीच रास्ते में किन्नरों ने युवक से रुपए की मांग की युवक के द्वारा रुपए ना देने पर युवक के गुप्तांग पर हमला करके भाग गए, इसके बाद युवक 4 दिन बाद जब युवक के गुप्तांग में ज्यादा दर्द हुआ तब उसको जिला अस्पताल अनूपपुर भर्ती कराया गया जहाँ पर युवक का मेडिकल चेकअप होने के बाद इलाज हुआ। फिलहाल युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी हैं। युवक अनूपपुर के किराना दुकान में काम करता था जिस कारण से वह प्रतिदिन जैतहरी से अनूपपुर आना जाना करता था। इस मामले में रेलवे व कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।

स्विफ्ट कार से निकला भारी तादात में गांजा, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*50 किलो गांजा जप्त कटनी, आरोपी कटनी, सतना व उमरिया के*


उमरिया

कोतवाली पुलिस को देर रात भारी तादात में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी के दौरान जप्त करने में कामयाबी मिली है। इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी,उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उन्होंने इस प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित कोतवाली पुलिस को बधाई दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस रेड में आरोपियों समेत गांजे की बड़ी खेप एवम अवैध परिवहन में शामिल कार को भी जप्त कर लिया है। इस मौके पर एएसपी एसपी पीएस महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ बृजकिशोर गर्ग,सुभाष यादव,दिलीप गुप्ता,विनोद प्रजापति,ओमकार सिंह,आदर्श,राजकुमार,चन्दन पाटीदार,दुर्गेश ककोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*यूपी पासिंग थी स्विफ्ट कार*

गांजे की अवैध तस्करी में आरोपियों ने यूपी पासिंग की स्विफ्ट कार यूपी 79 एम 7629 का उपयोग किया है। इसी कार में आरोपी उत्तम सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी मझगवां सबसे आगे की सीट पर बैठा था,बाकी तीन आरोपी अनुपम शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी,जितेंद्र कुमार तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना पीछे बैठे थे, इस कार का चालक पंकज पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नवगवा मानपुर कर रहा था। बताया जाता है कि मुखबिर की कन्फर्म जानकारी पर अमहा फाटक के पास दरमियानी रात कोतवाली पुलिस ने घेरा बन्दी की, कुछ देर में ही मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर जैसे ही स्विफ्ट कार पहुंची, पुलिस एक्टिव हुई और हिरासत में लेने का प्रयास किया पर आरोपियों को पुलिस की ततपरता पर शक हुआ,और पकड़े जाने के डर से ड्राइवर कार को तेज भगाने का प्रयास किया, परन्तु आगे स्पीड ब्रेकर था, जिस वजह से सभी आरोपी पकड़े गए, बाद में पुलिस को डिक्की में रखी दो काली बोरी दिखी,जिसे खंगालने पर करीब 50 किलो शहडोल की ओर तस्करी के लिए जा रहा गांजा जप्त किया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 413/24 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।कुल मिलाकर पुलिसिया रेड में करीब 12 लाख की मशरूका जप्त किया गया है।इस मामले में अभी ये साफ नही हो सका है कि गांजे की तस्करी में शामिल आरोपी कहा से माल उठाये थे और कहा लेकर जा रहे थे, हालांकि अनुमान है कि पुलिस की जांच में जल्द मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने आएंगे।

मैदानी अमले की बड़ी लापरवाही, उल्टी दस्त से दो लोगों की हुई मौत, 7 मरीज अस्पताल में भर्ती

*उपस्वास्थ्य केंद्र में लगा रहता हैं ताला*


शहडोल

जिले के आदिवासी इलाकों में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। उल्टी दस्त से दो लोगों की जिले में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में मैदानी अमले की लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार, गोहपारू के बरदौहा गांव में महिला व एक बालिका की मौत हुई हैं। दोनों बैगा समुदाय से थे। दोनों के घर आमने-सामने हैं, एक दिन के भीतर दो लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और लोगों की जांच कर रही है। वहीं 7 नए मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।

बताया गया की 32 वर्षीय उर्मिला बैगा उल्टी दस्त से पीड़ित थी। गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र काफी दिनों से बंद था, जिसकी वजह से परिजन उसे इलाज कराने के लिए मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल लेकर नहीं आ सके, जब महिला उल्टी दस्त से गंभीर हो गई तब परिजन उसे जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसी तरह मृतका के घर के सामने रहने वाली 9 वर्षीय श्यामबाई बैगा उल्टी दस्त की चपेट में आ गई थी। जिसे इलाज के लिए गोहपारू अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने शहडोल रेफर कर दिया था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा कि गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। हैंडपंप आधा किमी दूर था और कुआं घर के नजदीक था। दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, जिसमें सात लोग उल्टी दस्त के मरीज मिले हैं, जिनका इलाज अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ एसडी कंवर, डॉ अंसुमान सोनारे, डॉ यूवी सिंह घर घर पहुंचकर सर्वे कर मरीजों को चिन्हित कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा रहता है और मुख्यालय में स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं रहते, इन सब वजहों से ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ समय पर नहीं ले पा रहे हैं और लोग बीमार हो रहे हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget