खदान से कबाड़ चोरी के मामले में जांच करने पहुंची एसआईएसएफ की टीम

*दो आरक्षकों कबाड़ियों के साथ संलिप्तता पर हुए थे निलम्बित*


अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित 5/6 कॉलरी खदान के अंदर से कबाड़ चोरी करते हुए पिकअप के माध्यम से ले जाते समय भालूमाड़ा पुलिस ने तीन आदतन आरोपियों मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल, मोहम्मद करीम अंसारी एवं रमेश प्रजापति उर्फ मंजा को गिरफ्तार करते हुए कॉलरी के कबाड़ लोड़ पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना लिया गया, जिसके बाद एसआईएसएफ रीवा से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच में रात के समय ड्यूटी में तैनात एसआईएसएफ के दो आरक्षकों को कबाडिय़ों के साथ संलिप्ता पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। 

*एसआईएसएफ के दो आरक्षक निलंबित*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5/6 कॉलरी खदान से रात के ड्यूटी पर तैनात एसआईएसएफ के दो आरक्षकों की संलिप्ता कबाड़ी मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल एवं मोहम्मद करीम अंसारी के साथ पाई गई थी, जिनके द्वारा कॉलरी के कबाड़ की चोरी में दोनो आरक्षकों ने कबाडिय़ों का सहयोग किया था। जिस पर आरक्षक निलेश धनकड़ एवं आरक्षक विजय चौहान को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 

*जांच के लिएरीवा से पहुंची टीम*

जानकारी के अनुसार एसआईएसएफ रीवा से वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की गई। जहां जांच के दौरान कबाडिय़ों के साथ दोनो आरक्षकों के संपर्क होने तथा पूरे प्लानिंग के तहत कबाड़ चोरी करने के लिए कबाडिय़ों का साथ दिए जाने का मामला सामने आया है। 

*राजा कबाड़ी पर दर्ज नही हुआ मामला*

जानकारी के अनुसार चचाई के राजा कबाड़ी द्वारा मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल को संरक्षण दिया गया है, बबलू जायसवाल शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के पास अपना  कबाड़ का ठीहा संचालन कर जिसे कोतमा, भालूमाड़ा तथा मोहम्मद करीम को बिजुरी, रामनगर सहित आसपास के क्षेत्र को सौंपा गया है। इसके लिए राजा कबाड़ी द्वारा मोहम्मद करीम को अपनी पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 को दे रखा है। लेकिन भालूमाड़ा पुलिस द्वारा कॉलरी से कबाड़ चोरी करने में पिकअप वाहन की संलिप्ता पर उसके मालिक के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नही कर पाई है, जिस पर भालूमाड़ा पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा हो रहा है।

ऑटो व ट्रैक्टर की हुई टक्कर दो की हुई, मौत एक महिला घायल


अनूपपुर

राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। वही एक महिला घायल है जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलपुर में ऑटो राजेंद्रग्राम से सवारी लेकर ग्राम अचलपुर की तरफ जा रहा था। तभी अचलपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में खेत जुटाई के लिए लगाएं गए कैच व्हील को रात्रि के अंधेरे में ऑटो चालक देख नहीं पाया और उससे जाकर के ऑटो टकरा गया। जिससे ऑटो में सवार 43 वर्षीय राधेलाल पुत्र भद्दू प्रसाद निवासी ग्राम अचलपुर की मौके पर मृत्यु हो गई, गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बशही की मृत्यु स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में उपचार के दौरान हो गई। घायल महिला 45 वर्षीय चिरौंजिया बाई पत्नी बंसलाल निवासी ग्राम भमरहा जो अपनी बेटी के घर जा रही थी उनका उपचार राजेंद्र ग्राम स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी, 2 दिन बाद मिला शव


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बिछिया टोला में शनिवार शाम केवई नदी में 4 साल की बच्ची डूब गई। जिसका शव दो दिन बाद अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित तरसिली में मिला है। पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी। जहां बिजुरी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा वापस छत्तीसगढ़ भेजा दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसहाक मंसूरी ने बताया कि केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। उनकी पत्नी संगीता अपनी बड़ी बेटी के साथ खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं खेत के पास ही उनकी बेटी सरस्वती दो बहनों के साथ खेल रही थी। शाम करीब 4 बजे सरस्वती टॉयलेट के लिए केवई नदी के पास गई थी। वहां वह पैर फिसल जाने से केवई नदी में गिरकर बहने लगी। उसे बहते देख छोटी बहनों ने शोर मचाया और मां को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर छग की एमसबीबी और कोरिया जिले के आपदा प्रबंधन टीम और गोताखोर मौके पर पहुंची जो पूरे दिन सरस्वती की तलाश करती रही। घटनास्थल और आसपास करीब आधा किलोमीटर दूर तक एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्चिग की, लेकिन सरस्वती का पता नहीं चला। सोमवार को सुबह फिर से टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर अनूपपुर के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसिली में पास नदी में लोगों ने बच्ची का शव देखा। सूचना मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी गई। बिजुरी थाना प्रभारी विकाश सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम करा वापस शव सहित परिजनों को गृह ग्राम भेजा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget